Tusshar Kapoor songs
ताजा खबर: बॉलीवुड में कपूर खानदान का जब नाम लिया जाता है, तो तुरंत सुपरस्टार्स और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की चमक दिमाग में आती है. इसी फिल्मी परिवार का एक ऐसा सदस्य, जिसने अपनी पहचान अपनी शर्तों पर बनाई—वह हैं तुषार कपूर.भले ही उनका सफर उतना आसान नहीं था, लेकिन अपनी मेहनत, सरलता, कॉमिक टाइमिंग और ज़मीन से जुड़े स्वभाव की वजह से आज भी तुषार उद्योग में सम्मानित नाम हैं.आज, तुषार कपूर के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन के सफर, संघर्षों, परिवार और उन अनुभवों के बारे में, जिन्होंने उन्हें एक मजबूत इंसान के रूप में तैयार किया.
Read More: टी-सीरीज़ की बहू, बॉलीवुड की जानी-मानी कलाकार—दिव्या खोसला कुमार की लाइफ स्टोरी
शुरुआत: एक फिल्मी परिवार में जन्म, लेकिन संघर्ष अपनी जगह
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2016/06/5770cda16e510a3ec20b4b2d_994896658-315714.jpg)
तुषार कपूर का परिवार बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित और संस्कारी परिवारों में से एक माना जाता है. वे ‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता जीतेन्द्र और जानी-मानी प्रोड्यूसर शोभा कपूर के बेटे हैं. उनकी बड़ी बहन एकता कपूर भारतीय टेलीविजन और ओटीटी की क्वीन कही जाती हैं, जिन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स को नए मुकाम तक पहुंचाया. तुषार का परिवार हमेशा से एकजुट और बेहद निजी रहा है, जो ग्लैमर से ज्यादा परिवार और मूल्यों को महत्व देता है. 2016 में तुषार एक सिंगल फादर के रूप में सरोगेसी के जरिए बेटे लक्ष्य कपूर के पिता बने—यह निर्णय इंडस्ट्री में काफी सराहना का विषय रहा
/mayapuri/media/post_attachments/articles/2018/08/the-reason-tusshar-kapoor-decided-to-become-a-single-father-is-the-sweetest-thing-ever-860931.webp)
Read More: करण जौहर का इमोशनल कन्फेशन: “प्यार चाहिए था… लेकिन रब ने मेरे लिए कोई...."
शिक्षा और शुरुआती जीवन
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2016/03/Tusshar_Kapoor-690999.jpg)
तुषार ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की और उसके बाद मिशिगन विश्वविद्यालय (USA) से ग्रेजुएशन पूरा किया.उन्होंने बिजनेस और फाइनेन्स में डिग्री ली, लेकिन मन में कहीं न कहीं एक्टिंग की चिंगारी पहले से मौजूद थी.भारत लौटने के बाद उन्होंने पिता के प्रोडक्शन हाउस में काम करके फिल्म निर्माण को समझा और अभिनय की कला सीखने के लिए एक्टिंग और डांस वर्कशॉप में हिस्सा लिया.
बॉलीवुड डेब्यू: 'मुझे कुछ कहना है' — एक सपनों जैसी शुरुआत
/mayapuri/media/post_attachments/images/S/pv-target-images/e81f6d568903ec651583760881bb93ac2ca009796fe9881d0dfb44a4e6e99bb5-217627.jpg)
साल 2001 में तुषार कपूर ने करीना कपूर के साथ फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से बॉलीवुड में कदम रखा.फिल्म रोमांटिक थी और दर्शकों ने तुषार की सादगी, संवाद शैली और मासूम एक्टिंग को पसंद किया.इस फिल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला.यही से शुरू हुआ तुषार का बॉलीवुड सफर—हालांकि आगे का रास्ता आसान नहीं था.
करियर की चुनौतियाँ
/mayapuri/media/post_attachments/vi/2-50F9jFnJM/maxresdefault-203098.jpg)
डेब्यू के बाद तुषार की कई फिल्में रिलीज़ हुईं, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं.
‘ये दिल’, ‘गायब’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘क्या दिल ने कहा’ जैसी फिल्मों ने उन्हें अलग-अलग शैलियों में काम करने का मौका दिया, लेकिन निरंतर सफलता मिली नहीं.यह वह समय था जब तुषार के करियर को एक ऐसी फिल्म की जरूरत थी, जो उनकी असली क्षमता को सामने लाए—और वह फिल्म थी ‘गोलमाल’.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/NWbR4GHhLHU/maxresdefault-106228.jpg)
‘गोलमाल’ ने बनाया कॉमेडी स्टार
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/07/14-years-of-Golmaal-Tusshar-Kapoor-thanks-the-team-and-the-audience-373728.jpg)
2006 में रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ में तुषार ने ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाया—ऐसा किरदार जो पूरी तरह mute था यानी बिना आवाज़ के.
लेकिन उनकी कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज ने इस किरदार को आइकॉनिक बना दिया.
लोगों को तुषार के डायलॉग नहीं, बल्कि उनका “ऊँह ऊँह” वाला एक्सप्रेशन ज्यादा याद रहा.
‘गोलमाल रिटर्न्स’,
‘गोलमाल 3’,
और ‘गोलमाल अगेन’
में भी उनका अंदाज़ दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा.
यह कहना गलत नहीं होगा कि गोलमाल फ्रेंचाइज़ी ने तुषार कपूर को बॉलीवुड की कॉमेडी का महत्वपूर्ण चेहरा बनाया.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/vQk7rjHgeLo/hq720-697604.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLAVpxRBCWGHFjmRB8-lKX2XOBfG7w)
एक अलग यात्रा: सिंगल पिता बनने का साहस
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/photogallery/201906/4_IT_1559392085380-759130.jpeg?VersionId=25ZGGww9ligRaRQwaOb8YDw_CJjwEKDA&size=686:*)
2016 तुषार कपूर की जिंदगी का सबसे खास साल रहा.उन्होंने सरोगेसी के जरिए बेटे लक्ष्य कपूर को जन्म दिया.बिना शादी किए एक सिंगल फादर बनने का निर्णय बॉलीवुड में बेहद साहसिक माना गया.उन्होंने कहा—“लक्ष्य मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है. मैं हर दिन उसके लिए बेहतर पिता बनने की कोशिश करता हूँ.”तुषार को अपने बेटे की परवरिश अकेले संभालते देख लोगों ने उनकी काफी सराहना की.मां शोभा कपूर और बहन एकता कपूर भी लक्ष्य के पालन-पोषण में बड़ी भूमिका निभाती हैं.
प्रोडक्शन में कदम: 'मासूम सी’ और किताब ‘बैचलर डैड’
/mayapuri/media/post_attachments/2020/11/Laxmii-1200-120875.jpg)
तुषार कपूर ने सिर्फ एक अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के रूप में भी आगे बढ़ने का फैसला किया.उन्होंने फिल्म ‘लक्ष्मी’ (अक्षय कुमार स्टारर) को को-प्रोड्यूस किया.साथ ही उन्होंने अपनी पेरेंटिंग जर्नी पर किताब ‘Bachelor Dad’ भी लिखी, जिसमें उन्होंने सिंगल फादर बनने के अनुभव और सामाजिक प्रतिक्रियाओं पर खुलकर बात की.
/mayapuri/media/post_attachments/images/I/617MmDT+e+L._AC_UF1000,1000_QL80_-419234.jpg)
Read More: कपूर खानदान की ग्रैंड फैमिली लंच में क्यों नजर नहीं आईं आलिया भट्ट? वजह सामने आई
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
तुषार कपूर की आने वाली फिल्मों में मल्टी-स्टारर कॉमेडी "वेलकम टू द जंगल", पॉलिटिकल थ्रिलर "जनादेश" और एक्शन फिल्म "डंक: वन्स बिटन ट्वाइस शाइ" शामिल हैं. "वेलकम टू द जंगल" के दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने की उम्मीद है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/welcome-to-the-jungle-1724583736-757853.jpg)
"वेलकम टू द जंगल": एक मल्टी-स्टारर कॉमेडी जो दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने वाली है.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/taxxOBb7B5w/hq720-438336.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLA8WiDkXXSQ3edljBkrLtgvpCNSIQ)
"जनादेश": प्रकाश झा द्वारा डायरेक्ट की गई एक पॉलिटिकल थ्रिलर.
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2024/mar/tussharhero_d-750951.jpg)
"डंक: वन्स बिटन ट्वाइस शाइ": एक फिल्म जिसमें वह एक वकील का रोल करेंगे.
गाना
FAQ
1. तुषार कपूर के पिता कौन हैं?
उनके पिता मशहूर अभिनेता जीतेन्द्र हैं.
2. तुषार कपूर की मां कौन हैं?
उनकी मां शोभा कपूर एक सफल फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर हैं.
3. तुषार कपूर की बहन कौन हैं?
उनकी बहन एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स की प्रमुख और टीवी इंडस्ट्री की पावरहाउस हैं.
4. तुषार कपूर की जन्मतिथि क्या है?
20 नवंबर 1976.
5. तुषार कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू कब किया?
उन्होंने 2001 में ‘मुझे कुछ कहना है’ से डेब्यू किया.
Read More: फैमिली वीक में अमाल मलिक–अरमान मलिक का इमोशनल रीयूनियन
/mayapuri/media/post_attachments/vi/VdKMW9PeEmQ/hq720-444970.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLBgwkxhwUpPmTPLm5TCvx_7llewlQ)
/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/tusshar-kapoor-birthday-2025-11-20-13-06-47.jpg)