राजकीय सम्मान के साथ आज सुपुर्द-ए-ख़ाक किए जाएंगे ख़य्याम साहब
भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार ख़य्याम को आज (20 अगस्त) पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे-ख़ाक किया जाएगा। 19 अगस्त की रात मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। उधर, ख़य्याम साहब के रुख़सत होने से ग़मजदा पूरा बॉलीवुड उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि