virat kohli avneet kaur controversy

ताजा खबर: टीवी और सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी उनका स्टाइलिश लुक चर्चा में रहता है, तो कभी राघव शर्मा संग अफेयर की खबरें. लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है—भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली!दरअसल, हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है. हैरानी की बात ये है कि क्रिकेट फैंस ने इसके लिए अभिनेत्री अवनीत कौर को जिम्मेदार ठहरा दिया है.

कैसे जुड़ा अवनीत का नाम विराट से?

avneet kaur virat kohli

कुछ दिनों पहले अवनीत कौर के एक फैन पेज की पोस्ट पर विराट कोहली का ‘लाइक’ दिखाई दिया था. इस पर बवाल मच गया था और लोग अंदाजा लगाने लगे कि क्या वाकई विराट ने पोस्ट लाइक किया या यह महज इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम था? इसपर सफाई देते हुए खुद विराट ने बताया था कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी थी.हालांकि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। विराट के रिटायरमेंट के बाद फैंस का गुस्सा अवनीत कौर पर फूट पड़ा. अवनीत ने हाल ही में लंदन से अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसमें वह व्हाइट शर्ट और लैपर्ड प्रिंटेड स्ट्रॉकिन्स में नजर आ रही हैं. कुछ फैंस ने जहां उनकी तारीफ की, वहीं कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए विराट कोहली के फैसले के लिए दोषी ठहराया.

फैंस ने अवनीत को कैसे ट्रोल किया?

अवनीत की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आपकी वजह से विराट कोहली ने रिटायरमेंट ले लिया है.” दूसरे ने लिखा, “तुम्हारी वजह से विराट भाई को आखिरकार टेस्ट से रिटायर होना पड़ा.” एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में कहा, “दीदी, प्लीज विराट को मना लो कि वो वापिस टेस्ट खेले.”इस सब के बीच, अवनीत का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो ‘विराट-विराट’ चिल्लाते हुए नजर आ रही हैं और फ्लाइंग किस भेजती हैं. वीडियो में उनके साथ शहनाज गिल और मुनव्वर फारूकी भी नजर आते हैं.

Avneet kaur_virat kohli

अवनीत का सफर और मौजूदा स्थिति

Avneet Kaur

अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में यास्मीन के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी पहचान बनाई है और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.हालांकि, इस बार फैंस की नाराजगी का सामना उन्हें एक अजीब कारण से करना पड़ रहा है, जिसका न तो उनके कंट्रोल में कोई संबंध है और न ही कोई वास्तविक आधार.विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना हर क्रिकेट प्रेमी के लिए भावनात्मक क्षण रहा. लेकिन इस भावनात्मकता में अवनीत कौर जैसी एक्ट्रेस को बेवजह घसीटना शायद ट्रोल कल्चर का ही एक नमूना है. यह घटना दिखाती है कि कैसे सोशल मीडिया पर किसी भी सेलेब्रिटी को किसी भी बात के लिए निशाना बनाया जा सकता है, चाहे उसका उस मुद्दे से कोई सीधा ताल्लुक हो या नहीं.

Read More

Alia bhatt की ब्रिटिश नागरिकता पर उठे सवाल, Soni Razdan की पोस्ट बनी विवाद की वजह

Anushka Sharma: 'Chakda 'Xpress' की रिलीज़ पर सस्पेंस, Jhulan Goswami ने बताया कब आएगी फिल्म

Ishaan Khatter बोले – मां Neelima ने तलाक के बाद अकेले की परवरिश,Shahid Kapoor और मुझे संभाला बिना शिकायत के

Anjini dhawan:स्टाइल और ग्रेस का नया चेहरा बनीं अंजनी धवन, मिरर सेल्फी में दिखाया फैशन सेंस

Advertisment