कृति खरबंदा ने अपनी आगामी फिल्म की टीम को दी हैदराबादी बिरयानी की ट्रीट
अभिनेत्री कृति खरबंदा के पास बेहद अच्छी फिल्मों लाइनअप है, वे आने वाली नयी फिल्मों लिए एक नयी पसंद बनकर उभरी है। वे हमेशा अपने को-स्टार्स को सप्राइज़ देने के लिए भी जानी जाती है। अपनी पिछली फिल्म, 'शादी में जरुर आना' में दर्शकों को आकर्षित किया हैं।