Yukta Mukhi
ताजा खबर: सौंदर्य प्रतियोगिताएं न सिर्फ सुंदरता का प्रतीक होती हैं, बल्कि कई बार ये भारतीय सिनेमा के लिए नए चेहरों को भी जन्म देती हैं. इनमें से सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड है, जिसे जीतने वाली भारतीय सुंदरियों ने न सिर्फ देश का नाम रौशन किया, बल्कि कई ने अभिनय की दुनिया में भी खास पहचान बनाई. आइए जानते हैं उन भारतीय मिस वर्ल्ड विजेताओं के बारे में, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और जिनका सफर कैसा रहा.
Rita Faria (1966): डॉक्टर बनीं, अभिनेत्री नहीं
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/07/14/rata-faraya_0e872a144104180bb2dfb94fb89a50d4-317067.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
रीता फारिया भारत की पहली और एशिया की पहली मिस वर्ल्ड बनी थीं. लेकिन उन्होंने ग्लैमर की दुनिया के बजाय चिकित्सा क्षेत्र को चुना. मॉडलिंग में एक साल बिताने के बाद उन्होंने पूरी तरह डॉक्टरी को अपनाया. उन्होंने साबित किया कि सुंदरता के साथ बुद्धिमत्ता भी उनका मजबूत पक्ष था.
Aishwarya rai bachchan : ग्लैमर और अभिनय का संगम
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/photogallery/201411/aish3_111914032518-877416.jpg?VersionId=9cAbtnk7jinRDbrXvMsIxetUza4vWnCO&size=686:*)
साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनीं ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में शानदार करियर बनाया. 'इरुवर' से तमिल सिनेमा में शुरुआत कर 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड में कदम रखा. ऐश्वर्या ने 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'जोधा अकबर' जैसी हिट फिल्मों से अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया. आज वे बच्चन परिवार की बहू हैं और ग्लोबल आइकन के रूप में जानी जाती हैं.
Diana Hayden (1997): सीमित लेकिन चर्चित सफर
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/04/27110106/Diana-Hayden-248391.jpg)
डायना हेडन का फिल्मी करियर भले ही लंबा न रहा हो, लेकिन वे बतौर इवेंट मैनेजर और रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेकर चर्चा में रहीं. उन्होंने कुछ फिल्मों और शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
Yukta Mukhi (1999): अभिनय में कमाल नहीं कर सकीं
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2018/10/06/yukta-mukhi_1538810415-574092.jpeg)
युक्ता मुखी ने तमिल और हिंदी फिल्मों में काम किया, लेकिन खास सफलता नहीं मिल पाई. 'प्यासा' और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन फिल्मी करियर लंबा नहीं चल सका.
Priyanka Chopra (2000): ग्लोबल सुपरस्टार
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-18-at-11.00.27-AM-1-262939.jpeg)
प्रियंका चोपड़ा का नाम मिस वर्ल्ड विजेताओं में सबसे सफल अभिनेत्रियों में लिया जाता है. 'अंदाज', 'मुझसे शादी करोगी', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी हिट फिल्मों से बॉलीवुड में जगह बनाई और फिर हॉलीवुड तक पहुंचीं. उन्होंने निक जोनस से शादी की और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभिनय कर रही हैं.
Manushi chillar (2017): संघर्ष जारी है
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/14052020/14_05_2020-manushichillar1_20270069-262852.jpg)
मानुषी ने 2022 में 'सम्राट पृथ्वीराज' से डेब्यू किया, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और 'बड़े मियां छोटे मियां' भी नहीं चल सकीं. वर्तमान में वे राजकुमार राव के साथ 'मालिक' में नजर आ रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही.
मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड तक
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202112/Untitled_design_-_2021-12-13T1_3-718415.jpg?size=690:388)
सिर्फ मिस वर्ल्ड ही नहीं, भारत की सुष्मिता सेन (1994), लारा दत्ता (2000) और हरनाज संधू (2021) ने भी मिस यूनिवर्स का खिताब जीता और फिल्मों में कदम रखा. सुष्मिता और लारा ने कई हिट फिल्में दीं, जबकि हरनाज अभी पंजाबी सिनेमा में सक्रिय हैं और 'बागी 4' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
lara dutta | Sushmita Sen | Harnaaz Sandhu
/mayapuri/media/media_files/2025/07/14/actress-who-won-miss-world-crown-2025-07-14-11-12-53.jpg)