/mayapuri/media/media_files/2025/03/06/HZ7P7byEGLm5WCHcHdwI.jpg)
Tenali Rama Episode Update
Tenali Rama Episode Update: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘Tenali Rama’ अपनी दिलचस्प कहानियों से दर्शकों को लगातार रोमांचित कर रहा है. प्रतिभाशाली अभिनेता कृष्ण भारद्वाज द्वारा निभाया गया Tenali Rama का किरदार अपने चतुराई भरे किस्सों और बुद्धिमत्ता के लिए जाना जाता है. इस नए अध्याय में तेनाली एक बार फिर विजयनगर की रक्षा के लिए लौटता है, जहां काली मां (बरखा बिष्ट) द्वारा बताए गए एक भयंकर संकट का खतरा मंडरा रहा है.
गिरगिट राज (सुमित कौल) पहले ही विजयनगर को नष्ट करने की अपनी खतरनाक योजना का खुलासा कर चुका है. उसने नगर में तबाही मचाने के लिए एक विशाल हाथी को छोड़ा था. अब उसके पास उससे भी घातक साथी आ गया है—विषकन्या आफरीन, जिसे पवित्रा पुनिया निभा रही हैं. नर्तकी के वेश में विजयनगर में प्रवेश करने वाली आफरीन का असली मकसद बदला लेना है. वह अपने साथ हुए अन्याय का प्रतिशोध चाहती है. उसका मुख्य निशाना राजा कृष्णदेवराय (आदित्य रेडिज) हैं, लेकिन उसका पहला वार तिम्मारसु (अमित पचौरी) पर पड़ता है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. इससे एक बुद्धि और शक्ति का रोमांचक संग्राम शुरू होता है. गिरगिट राज के साथ मिलकर आफरीन विजयनगर की नींव हिलाने आ गई है.
विषकन्या की भूमिका निभा रहीं Pavitra Punia ने कहा:
"विषकन्या आफरीन का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद रोमांचक है. यह एक ऐसा किरदार है, जो रहस्य, आकर्षण और प्रतिशोध की भावना से भरा हुआ है. उसकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह अपनी चालाकी और नफासत के पीछे अपनी असली मंशा को छिपाए रखती है. ‘Tenali Rama’ ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और दमदार कहानियों से भरपूर शो है, और आफरीन का आगमन इसमें एक नया मोड़ लेकर आएगा. दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा, अप्रत्याशित मोड़ और ऐसा संघर्ष देखने को मिलेगा, जो विजयनगर के सबसे बुद्धिमान व्यक्तियों की परीक्षा लेगा. इस प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं और मुझे इंतजार है कि दर्शक इस नए अध्याय को किस तरह से अपनाएंगे."
देखिए 'Tenali Rama', हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर!
Read More
Ankit Tiwari की आवाज का जादू, विवादों के बाद भी संगीतमय सफर जारी
Palak Tiwari का ब्लैक हॉट लुक, ग्लैमरस अंदाज में इंटरनेट पर लगाई आग
Udta Punjab 2 की तैयारी शुरू? Shahid Kapoor से बातचीत में जुटीं Ekta Kapoor
Sanjay Dutt को लेकर Ameesha Patel का खुलासा, बोलीं 'उनके घर वेस्टर्न कपड़े पहनना...'