&TV कलाकारों ने अपनी पहली कमाई मिलने की खुशी याद की पहली सैलरी मिलने के बाद कई लोग सोचते हैं कि उसे कैसे खर्च किया जाए और उसकी हर किसी के दिल में एक खास जगह होती है. &TV के कलाकारों ने अपने कॅरियर की शुरूआत साधारण सैलरीज़ से की थी... By Mayapuri Desk 21 Sep 2024 | एडिट 22 Sep 2024 11:00 IST in टेलीविज़न New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर पहली सैलरी मिलने के बाद कई लोग सोचते हैं कि उसे कैसे खर्च किया जाए और उसकी हर किसी के दिल में एक खास जगह होती है. &TV के कलाकारों ने अपने कॅरियर की शुरूआत साधारण सैलरीज़ से की थी और अब वे अपनी पहली कमाई मिलने से जुड़ी कहानियों को याद कर रहे हैं. इन कलाकारों में शामिल हैं स्मिता सेबल (धनिया, 'भीमा'), आशुतोष कुलकर्णी ('अटल' के कृष्ण बिहारी वाजपेयी), योगेश त्रिपाठी ('हप्पू की उलटन पलटन' के दरोगा हप्पू सिंह) और शुभांगी अत्रे ('भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाबी). &TV के शो भीमा में धनिया की भूमिका निभा रहीं स्मिता सेबल ने कहा, "एक्टिंग में आने से पहले मैंने एक ब्रैंड पोर्टफोलियो शूट के लिये बतौर माॅडल काम किया था. मैं बहुत छोटी थी और मुझे वह पल याद करके बड़ा अच्छा लगता है, जब पूरे दिन काम करने के बाद पहली सैलरी के रूप में मुझे 1500 रूपये मिले थे. यह पैसे ज्यादा नहीं थे, लेकिन मुझे कोई बड़ी उपलब्धि पाने के जैसा अनुभव हुआ. जैसे ही मैं घर पहुँची, मैंने सारे पैसे तोहफे के तौर पर अपनी माँ को दे दिये और कहा कि इन्हें जैसे चाहो, खर्च करो. मुझे उनकी आँखों में खुशी के आंसू और गर्व की भावना अब भी याद है. उस दिन उन्होंने मेरी पसंद का खाना भी बनाया और मुझे बड़ी खुशी हुई." 'अटल' में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे आशुतोष कुलकर्णी ने बताया, "मुझे वह दिन अब भी याद है, जब पुणे के आकाशवाणी रेडियो स्टेशन से मुझे अपना पहला पेचेक मिला था. उस वक्त मैं 14 साल का था और स्कूल में पढ़ता था. मैंने वाॅइस एक्टर का काम करके 2500 रूपये कमाये थे. उस उम्र में वह पैसा बहुत ज्यादा लगा और यह सोचकर मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ कि मैंने अपने दम पर इतने पैसे कमाये हैं. सबसे पहले मैंने माँ के लिये एक खूबसूरत साड़ी खरीदी. उन्होंने हमेशा मेरा सबसे ज्यादा साथ दिया था और उन्हें कोई खास तोहफा देना उन्हें धन्यवाद कहने का मेरा तरीका था. मैंने अपने पिता के मार्गदर्शन और बुद्धिमत्ता का आदर जताने के लिये उनके लिये एक पेन भी खरीदा था. उस दिन मुझे कुछ देने की खुशी का एहसास मिला और मुझे पता चला कि जब आपके प्रियजन आपके कारण मुस्कुराते हैं, तब कितनी खुशी मिलती है. वह मेरे कॅरियर का एक छोटा-सा पड़ाव था, लेकिन मेरी पूरी दुनिया उसमें समाई थी. और उस अनुभव की आज भी मेरे दिल में एक खास जगह है." 'हप्पू की उलटन पलटन' के दरोगा हप्पू सिंह, ऊर्फ योगेश त्रिपाठी ने बताया, "मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता, जब मुझे मेरी पहली सैलरी मिली थी. वह 600 रूपये थे, जो मैंने एक थियेटर प्ले से कमाये थे. उस वक्त मुझे सिर्फ एक्टिंग का जुनून नहीं था, बल्कि वह पैसा गुजारा करने के लिये भी जरूरी था. जीवन में चुनौतियाँ थीं और हर रूपया मायने रखता था. थियेटर और स्ट्रीट प्ले सिर्फ मेरी रचनात्मकता के प्रदर्शन के लिये नहीं थे, बल्कि मेरी लाइफलाइन थे. 600 रूपये कमाना भी मेरे लिये महत्वपूर्ण था. वह पैसे बहुत ज्यादा नहीं थे, लेकिन बेसिक जरूरतों को पूरा करने में मेरे काम आए और मुझे आगे बढ़ते रहने की ताकत मिली. उन दिनों ने मुझे कड़ी मेहनत और लगन की कीमत समझाई. मंच चाहे कितना भी छोटा हो, हर परफाॅर्मेंस किसी बड़े काम की दिषा में उठाया जाने वाला एक कदम था. वह पहला पेचेक हमेशा मुझे याद दिलाएगा कि मैंने कहाँ से शुरूआत की थी और वे संघर्ष, जिन्होंने एक इंसान और एक्टर के तौर पर मुझे ढाला है." 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाबी का किरदार अदा कर रही शुभांगी अत्रे ने कहा, "मुझे अपनी पहली सैलरी मिलने का रोमांच अब भी याद है. पहली सैलरी के तौर पर मुझे 300 रूपये मिले थे और उस वक्त मैं 12वीं कक्षा में पढ़ती थी, लेकिन मेरी भावनाएं उससे जुड़ी हैं. मैंने वह पैसे कुछ स्टूडेंट्स को डांस सिखाकर कमाये थे. मुझे डांस का हमेशा से जुनून रहा है और दूसरों को डांस सिखाने से मुझे काफी संतोष मिलता है. उस दौरान मैं पैसा कमाने के लिए डांस नहीं सिखाती थी, बल्कि मुझे अपने स्टूडेंट्स को सीखते और आगे बढ़ते देखने की खुशी मिलती थी. मुझे लगा कि उनकी तरक्की में मेरा योगदान हो सकता है. पैसों के मामले में वह राशि छोटी थी, लेकिन वह आत्मनिर्भरता की ओर मेरा पहला कदम था. और मुझे पता चला कि मेरे कौशल से किसी की जिन्दगी में बदलाव आ सकता है. मैं अक्सर बड़े गर्व से उस पल को याद करती हूँ, क्योंकि वह मेरे सफर की शुरूआत थी, जिसके बाद मैं आज यहाँ तक पहुँची हूँ. उसने मुझे कड़ी मेहनत, समर्पण और अपने जुनून को जीने की कीमत समझाई." अपने पसंदीदा कलाकारों को देखिये 'अटल' में रात 8:00 बजे, 'भीमा' में रात 8:30 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' में रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' में रात 10:30 बजे, सोमवार से शुक्रवार सिर्फ &TV पर! Read More: कॉमेडी किंग Raju Srivastav की लाइफ के कुछ अनसुने किस्से ऑटो चलाकर गुजारा करते थे Raju Srivastav, कॉमेडी ने बनाया बादशाह 'खोसला का घोसला' एक्टर Parvin Dabas का हुआ एक्सीडेंट, ICU में है एडमिट भंसाली संग बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थी शरवरी, कहा-'हमने वर्कशॉप..' हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article