Advertisment

Zee TV's Bhagya Lakshmi में हैरान कर देने वाले रूप में नज़र आईं Aishwarya Khare और Munira Kudrati

Zee TV के पॉपुलर प्राइमटाइम शो भाग्य लक्ष्मी (Bhagya Lakshmi) की कहानी अब लेने जा रही है एक ज़बर्दस्त मोड़, जिसमें दर्शकों को मिलेगा थ्रिल, सस्पेंस और जबर्दस्त एंटरटेनमेंट का डोज़...

New Update
Zee TV's Bhagya Lakshmi में हैरान कर देने वाले रूप में नज़र आईं Aishwarya Khare और Munira Kudrati
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Zee TV के पॉपुलर प्राइमटाइम शो भाग्य लक्ष्मी (Bhagya Lakshmi) की कहानी अब लेने जा रही है एक ज़बर्दस्त मोड़, जिसमें दर्शकों को मिलेगा थ्रिल, सस्पेंस और जबर्दस्त एंटरटेनमेंट का डोज़. आने वाले एपिसोड्स में  Lakshmi (Aishwarya Khare) और Shalu (Munira Kudrati) अपना असली चेहरा छुपाकर उतरेंगी एक बेहद ज़रूरी मिशन पर! जी हां, Malishka’s (Megha Prasad) के बच्चे से जुड़ी सच्चाई जानने के लिए ये दोनों बन जाएंगी... मर्द! जहां लक्ष्मी एक पगड़ी और दाढ़ी में पंजाबी युवक के रूप में नज़र आएंगी, वहीं शालू तो पूरे जोश में नकली बाल, दाढ़ी, मूंछें और पेट लगाकर घुस पड़ेंगी Balwinder’s (Ankit Bhatia) के घर के पिछवाड़े!

Aishwarya Khare and Munira Kudrati in unbelievable disguises for Bhagya Lakshmi

Shalu (Munira Kudrati)

Aishwarya Khare lakshmi

स्क्रीन पर दिखने वाला ये मस्ती भरा सीक्वेंस जितना मज़ेदार है, उसके पीछे की मेहनत उतनी ही दमदार रही. खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ को रफ-टफ मर्दों के लुक में बदलना कोई आसान काम नहीं था. मेकअप में घंटों की मेहनत, पसीने में भी टिकने वाली दाढ़ी-मूंछें, भारी-भरकम पगड़ी और पैडिंग लेकर चलना, सबकुछ था बेहद मुश्किल था. लेकिन असली कमाल तब हुआ जब इन सबके बावजूद ऐश्वर्या और मुनीरा ने हर इमोशन को बखूबी निभाया, दाढ़ी-मूंछों के पीछे छिपे चेहरे से भी अपनी भावनाएं दर्शकों तक पहुंचाईं.

Aishwarya Khare

इस मजेदार अनुभव को लेकर ऐश्वर्या खरे ने कहा,

"ये पूरा ट्रैक तो पागलपन था, लेकिन मज़ेदार पागलपन! पहली बार जब हमने एक-दूसरे को इस पूरे गेटअप में देखा तो हंसी ही नहीं रुकी. दाढ़ी चिपकवाना, पगड़ी सेट करना और उसमें 12 घंटे शूट करना, इन सबके लिए बहुत धैर्य चाहिए. लेकिन एक बार किरदार में घुस गए, तो सब आसान लगने लगा. हमने तो मर्दों जैसी चाल और बातचीत तक की प्रैक्टिस की और क्रू भी हमारी 'मर्दानी चाल' पर खूब हंसा! एक्टिंग में जब आप अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलते हो, तभी असली मज़ा आता है. ये गेटअप हमारे लिए नया और चैलेंजिंग था, लेकिन शायद इसी वजह से हमने इतना एन्जॉय किया. ऐसे शूट्स याद दिलाते हैं कि इस काम से आपको इतना प्यार क्यों है."

Megha Prasad is seen in the role of Malishka in Bhagya Lakshmi (9)

अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या लक्ष्मी और शालू इस अनोखे भेष में मालिष्का के बच्चे से जुड़ी सच्चाई उजागर कर पाएंगी या नहीं! जानने के लिए देखते रहिए भाग्य लक्ष्मी (Bhagya Lakshmi), रोज़ रात 8 बजे, सिर्फ Zee TV पर!

Read More

Arbaaz Khan's Wife Sshura Khan Pregnant: शूरा खान हैं प्रेग्नेंट, Salman khan के भाई Arbaaz Khan बनने वाले हैं पिता!

Jaat Controversy: ईसाई समुदाय ने लगाए 'रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद' के नारे, Sunny Deol की Jaat को लेकर उठी बैन की मांग

Kesari 2 से पहले Akshay Kumar ने फैंस से की हाथ जोड़कर विनती, कहा- 'थिएटर में फोन का इस्तेमाल न करें'

Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट

Tags : bhagya lakshmi | Aishwarya Khare in Tv Show Bhagya Lakshmi | bhagya lakshmi aaj ka episode | bhagya lakshmi actors | bhagya lakshmi behind the scenes | bhagya lakshmi episode written update | bhagya lakshmi full episode | bhagya lakshmi latest episode | bhagya lakshmi latest news | bhagya lakshmi latest serial | bhagya lakshmi latest updates | Bhagya Lakshmi Malishka | bhagya lakshmi new episode | bhagya lakshmi new promo | bhagya lakshmi news | bhagya lakshmi on location | bhagya lakshmi on location episode

Advertisment
Latest Stories