Advertisment

‘Bhagya Lakshmi’ में लक्ष्मी का रोल निभा रहीं Aishwarya Khare ने शेयर किया अपना रूटीन

टीवी की चमक-दमक भरी दुनिया में, जहां स्टार्स अपने लुक्स के लिए बड़ी-बड़ी टीम्स पर निर्भर होते हैं, वहीं ज़ी टीवी के पॉपुुलर शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में लक्ष्मी का रोल निभा रहीं ऐश्वर्या खरे...

New Update
HJ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीवी की चमक-दमक भरी दुनिया में, जहां स्टार्स अपने लुक्स के लिए बड़ी-बड़ी टीम्स पर निर्भर होते हैं, वहीं ज़ी टीवी के पॉपुुलर शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में लक्ष्मी का रोल निभा रहीं ऐश्वर्या खरे अपना मेकअप खुद करना पसंद करती हैं. ये सिर्फ एक रूटीन नहीं, बल्कि उनका पर्सनल रिचुअल है जो उन्हें कॉन्फिडेंट महसूस कराता है और अपने काम के करीब ले जाता है.

L

G

ऐश्वर्या के लिए अपना मेकअप करना उनकी क्रिएटिविटी को बढ़ाता है और आत्मविश्वास को भी. शीशे के सामने बैठकर, हाथ में मेकअप ब्रश और पास में गरम कॉफी का कप लिए, वो खुद से जुड़ने का यह खास पल एंजॉय करती हैं. यह प्यारा रूटीन उन्हें सुकून देता है, पॉज़िटिव सोचने की ताकत देता है और उनकी नैचुरल खूबसूरती को निखारते हुए उनके फैंस से गहरा कनेक्शन बनाता है.

;

ऐश्वर्या बताती हैं, “अपना मेकअप खुद करना मेरे लिए बिज़ी शूट के दौरान एक ब्रेक जैसा है. ये मेरा ‘मी टाइम’ है - जहां मैं रिलैक्स करती हूं, फोकस करती हूं और अपने किरदार से जुड़ती हूं. मेरे लिए मेकअप सिर्फ अच्छा दिखने के लिए नहीं है, बल्कि अपने आप में सुकून महसूस करने का तरीका है. शीशे के सामने बैठकर, हाथ में ब्रश और पास में कॉफी का कप लिए दिन शुरू करना मुझे बहुत पसंद है. इससे मैं खुद को शांत और कॉन्फिडेंट महसूस करती हूं. सादगी में भी खूबसूरती होती है, और लक्ष्मी के रूप में खुद को देखकर मुझे गर्व महसूस होता है. हाल ही में, लोहड़ी सीन के लिए तैयार होते वक्त मैंने अपने लुक में स्मोकी आई-मेकअप शामिल किया, जिसने इसे और खास बना दिया.”

L

अपनी खूबसूरती खुद संवारने का ज़िम्मा उठाकर, ऐश्वर्या ने ये दिखा दिया कि खुद को एक्सप्रेस करना कितना खास होता है. उनका ये सादगी भरा और दिल छू लेने वाला अंदाज़ तो दर्शकों का दिल जीत ही लेता है! आप भी यही महसूस करते हैं न?

L

;

भाग्य लक्ष्मी की कहानी में रोज़ नए मोड़ और दिलचस्प ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने दर्शकों को बांधे रखा है. अब देखना मज़ेदार होगा कि क्या ऋषि (रोहित सुचंती) और ओबेरॉय परिवार लक्ष्मी की प्रेग्नेंसी का सच जान पाएंगे? आपका क्या ख्याल है, क्या ये राज़ खुलेगा?

zee tv

जानने के लिए देखिए ‘भाग्य लक्ष्मी’, रोज़ शाम 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

by SHILPA PATIL

ReadMore

महाकुंभ में भगदड़ के बीच Hema Ma.ini ने लगाई संगम में डुबकी

Sa.man Khan के साथ दोबारा काम करने पर Sooraj Barjatya ने दी प्रतिक्रिया

Saif A.i Khan हमले के मामले में पुलिस ने बंगाल की एक महिला को किया गिरफ्तार

Rashmika Mandanna ने की रिलेशनशिप में होने की पुष्टि

Advertisment
Latest Stories