/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/29hPdowv7naA1v5UGJT4.jpg)
&TV के शोज़ 'भीमा', 'हप्पू की उलटन पलटन' और 'भाबीजी घर पर हैं' की आगामी कहानियां दर्शकों का मनोरंजन करेंगी और उन्हें टीवी स्क्रीन्स से चिपका कर रखेंगी.
&TV के 'भीमा' की कहानी के बारे में बताते हुये अमित भारद्वाज, जोकि शो में मेवा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, "भीमा के स्कूल जाने के बाद, कैलाशा बुआ पागलखाने से लोगों को धनिया को ले जाने के लिये भेजती है. भीमा को पहले से इसका आभास हो जाता है और उसे लगता है कि कुछ गलत हो रहा है. वह धनिया को बचाने के लिये भागकर स्कूल से घर आती है. इस बीच फुलमतिया धनिया को फंसाने के लिये कैलाशा बुआ से हाथ मिला लेती है और उसे दूर भेजने की साजिश रचती है. हालांकि, भीमा की आंटी बबिता समय पर पहुंचकर धनिया को बचा लेती है. भीमा मदद करने के लिये बबिता का शुक्रिया अदा करती है."
/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/UeyEqlb9HDeW2ITxfx7c.jpg)
&TV के 'हप्पू की उलटन पलटन' की आगामी कहानी के बारे में बताते हुये हप्पू सिंह का किरदार अदा कर रहे योगेश त्रिपाठी ने कहा, "हप्पू (योगेश त्रिपाठी) सपना देखता है कि उसे प्रोमोशन मिल गया है. अगली सुबह वह इस सपने के बारे में परिवार वालों को बताता है, लेकिन मलाइका (सोनल पंवार) उसका मजाक उड़ाती है. हप्पू इस बारे में बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) से चर्चा करता है और वह उसे आइडिया देता है कि अपना खुद का केस बनाओ और उसे हल करो, इससे तुम्हारा प्रोमोशन पक्की हो जायेगा. हप्पू को आइडिया पसंद आता है और बेनी की मदद से वह कमिश्नर के घर में घुसकर उसकी पत्नी का नेकलेस चुरा लेता है. हालांकि, तभी एक ब्लैकमेलर का कॉल आता है और वह हप्पू को बताता है कि उसने हप्पू द्वारा नेकलेस चुराने की घटना का वीडियो बना लिया है. हप्पू के पास अब ब्लैकमेलर की बात मानने के अलावा कोई और चारा नहीं बचता, जिससे हप्पू के परिवार में तनाव और बहस बढ़ जाती है."
/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/xX8VVXn0Z7CIJYCRmb70.jpg)
&TV के 'भाबीजी घर पर हैं' की आगे की कहानी के बारे में बताते हुये अंगूरी भाबी ऊर्फ शुभांगी अत्रे ने कहा, "अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) को विंटर क्लॉदिंग बिजनेस शुरू करने का आइडिया आता है. तिवारी (रोहिताश्व गौड़) इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाता है और बिजनेस में पैसे लगाने के लिये राजी हो जाता है. यह तय होता है कि विभूति (आसिफ शेख) और चाचा (अनूप उपाध्याय) दुकान संभालेंगे. शुरुआत में, विभूति थोड़ा हिचकिचाता है लेकिन अंततः मान जाता है. अगले दिन, जब सर्दियों के कपड़ों का स्टॉक आता है, तो विभूति चाचा से कहता है कि वह एक ट्रेंच कोट पहनकर अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) को डराए. उसका प्लान होता है कि वह मौके पर पहुंचेगा, चाचा को डांटेगा और उसे भगा देगा ताकि वह हीरो जैसा लगे. चाचा प्लान के मुताबिक ट्रेंच कोट पहनकर अंगूरी को डराते हैं. लेकिन अंगूरी इतनी ज्यादा डर जाती है कि उसे अपने बचपन के एक डरावने हादसे की याद आ जाती है. जब अंगूरी होश में आती है, तो वह सभी के सर्दियों के कपड़े फाड़ने लगती है और जो भी ऊनी कपड़े पहने हुए हो, उस पर हमला कर देती है. हर कोई उसकी इस अचानक बदली हुई हरकत का कारण समझने की कोशिश करता है और डर के मारे उससे बचने लगता है. हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि पुलिस यह ऐलान कर देती है कि कोई भी अंगूरी भाबी की गली से न गुजरे, और अगर कोई गया तो पुलिस उसकी जिम्मेदारी नहीं लेगी. इसी बीच, एक क्लाइंट अनीता से मिलने आता है, और तिवारी उसे चुपके से अनीता के घर में ले जाता है. लेकिन अंगूरी उन्हें देख लेती है और क्लाइंट और तिवारी, दोनों की जमकर पिटाई कर देती है."
/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/btKoSiTmi1EDhpX7aqLj.jpg)
देखिये 'भीमा' रात 8ः30 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10ः00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ &TV पर!
Read More
महाकुंभ में भगदड़ के बीच Hema Ma.ini ने लगाई संगम में डुबकी
Sa.man Khan के साथ दोबारा काम करने पर Sooraj Barjatya ने दी प्रतिक्रिया
Saif A.i Khan हमले के मामले में पुलिस ने बंगाल की एक महिला को किया गिरफ्तार
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)