Advertisment

ड्रीमियाता ड्रामा का नया शो "Ganga Mai Ki Betiyan" जल्द ही ज़ी टीवी पर, लीड रोल में नज़र आएंगी शुभांगी लाटकर

ज़ी टीवी का आगामी फिक्शन शो 'गंगा माई की बेटियां' एक ऐसी महिला की भावुक लेकिन प्रेरणादायक कहानी को सामने लाता है, जिन्हंे समाज ने ठुकरा दिया लेकिन फिर भी उसने हार नहीं मानी...

New Update
Ganga Mai Ki Betiyan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Zee TV का आगामी फिक्शन शो 'Ganga Mai Ki Betiyan एक ऐसी महिला की भावुक लेकिन प्रेरणादायक कहानी को सामने लाता है, जिन्हें समाज ने ठुकरा दिया लेकिन फिर भी उसने हार नहीं मानी. कन्नड़ भाषा के लोकप्रिय शो 'Puttakana Makkalu' से प्रेरित इस कहानी में गंगा माई की ज़िंदगी दिखाई गई है, जिन्हें बेटे न होने पर उनका पति छोड़ देता है. लेकिन इस धोखे के बावजूद गंगा माई झुकती नहीं. वो अपना सिर ऊंचा रखती हैं और मां और पिता दोनों की भूमिका निभाते हुए अपनी पूरे सम्मान, ममता और हिम्मत के साथ अपनी तीन बेटियों की परवरिश करती हैं. ज़ी टीवी के नए ब्रैंड प्रॉमिस 'Aapka Apna Zee TV' के तहत यह शो एक ऐसी सशक्त नायिका की कहानी है, जो जज़्बातों की सच्चाई और आत्मसम्मान की मिसाल पेश करती है.

इस शो में गंगा माई के किरदार में दिखेंगी जानी-मानी अदाकारा शुभांगी लाटकर, जो एक अनपढ़ लेकिन बेहद समझदार और गहरे जज़्बातों वाली महिला की भूमिका निभा रही हैं. वो वाराणसी में एक छोटा-सा मेस चलाती हैं, जिससे अपनी तीन बेटियों का पालन-पोषण करती हैं और साथ ही समाज के उन लोगों की भी मदद करती हैं, जो उन्हें अपना सहारा मानते हैं. उनके मन में अपने पति के छोड़े जाने का गम ज़रूर है, लेकिन वो इस दर्द को अपने ऊपर हावी नहीं होने देतीं. वो अपनी बेटियों को टूटने नहीं देतीं और हर मुश्किल में उनके साथ चट्टान बनकर खड़ी रहती हैं. उनका संतुलित व्यवहार, अडिग ईमानदारी और मां जैसी ममता उन्हें इस कहानी की जान बना देती है.

gangamai001

अपने किरदार को लेकर Shubhangi Latkar ने कहा, 

"जब मैंने पहली बार इस शो की कहानी सुनी, तो गंगा माई की सच्चाई और ईमानदारी ने मुझे बहुत गहराई से छू लिया. वो ज़मीन से जुड़ी हुई, बेहद सच्ची है और बहुत कुछ झेल चुकी हैं, फिर भी, उसमें एक ठहराव है, एक गरिमा है. मैंने बिना देर किए यह रोल ले लिया, क्योंकि ऐसे किरदार बहुत कम मिलते हैं और एक कलाकार के तौर पर बेहद संतुष्टि देते हैं. मुझे बेहद गर्व है कि मैं उनकी कहानी को पर्दे पर ला रही हूं. अब मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार है."

hq720 (1)

'गंगा माई की बेटियां' का निर्माण रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस ड्रीमियाता ड्रामा के तहत हुआ है और यह शो जल्द ही ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, देखना दिलचस्प होगा कि कैसे गंगा माई अपने परिवार को टूटने नहीं देतीं - समाज के तानों, हालात की तकलीफों और अपने दुखों से ऊपर उठकर वो कैसे अपने घर को प्यार और आत्मसम्मान से जोड़े रखती हैं. तो देखने के लिए तैयार रहिए एक मां की हिम्मत, ममता और अटूट हौसले की कहानी, सिर्फ ज़ी टीवी पर.

Read More

Son of Sardaar 2 Duja Trailer Out: हंगामा, कॉमेडी और इन सबके बीच फंसा जस्सी, Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर आउट

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आकंड़ा पार

Rakesh Roshan Shares Health Update: गर्दन की एंजियोप्लास्टी के बाद राकेश रोशन की तबीयत में हुआ सुधार, निर्माता ने शेयर किया अपने हेल्थ अपडेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: TMKOC में Dilip Joshi की अनुपस्थिति पर Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ऐसा नहीं है...'

Advertisment
Latest Stories