Advertisment

'Manpasand Ki Shaadi' : Rajshri Productions का नया शो, जो बदलेगा शादी को देखने का नजरिया

भारतीय टेलीविजन की दुनिया में राजश्री प्रोडक्शन्स (Rajshri Productions) का नाम सुनते ही हमारे ज़ेहन में परिवार, रिश्ते, प्यार और संस्कारों से जुड़ी कहानियां ताज़ा हो जाती हैं...

New Update
Manpasand Ki Shaadi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Colours Show Manpasand Ki Shaadi: भारतीय टेलीविजन की दुनिया में राजश्री प्रोडक्शन्स (Rajshri Productions) का नाम सुनते ही हमारे ज़ेहन में परिवार, रिश्ते, प्यार और संस्कारों से जुड़ी कहानियां ताज़ा हो जाती हैं. अब एक बार फिर राजश्री, कलर्स चैनल ((Manpasand Ki Shaadi Colors TV premiere)) के साथ मिलकर लेकर आ रहे हैं एक बिल्कुल नई सोच पर आधारित धारावाहिक – ‘मनपसंद की शादी’ (Manpasand Ki Shaadi). यह शो दर्शकों को एक अलग तरह का शादी का नज़रिया देगा.

Manpasand Ki Shaadi Show Launch

इस अवसर पर हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया, जहाँ राजश्री प्रोडक्शन्स और शो के मेकर्स सहित स्टारकास्ट नज़र आई. (Manpasand Ki Shaadi cast and characters) इस मौके पर सूरज बड़जात्या (Suraj Barjatya), शो में लीड किरदार निभाने वाली ईशा सूर्यवंशी, अक्षुण महाजन (Akshun Mahajan), मिलिंद गवली (Milind Gawali), सुचित्रा बांदेकर (Suchitra Bandekar), अविनाश वाधवन (Avinash Wadhawan) और गुंगुन उप्रारी (Gungun Uprari) सहित शो से जुड़े कई अन्य सदस्य मौजूद रहें.

show launch

कहानी का अनोखा कॉन्सेप्ट (Manpasand Ki Shaadi A unique concept)

अब तक हमने सिर्फ दो तरह की शादियों के बारे में सुना है—लव मैरिज और अरेंज मैरिज. लेकिन इस शो का विचार है ‘मैरेज ऑफ चॉइस’, यानी ऐसी शादी जिसमें बच्चों को अपने जीवनसाथी चुनने का मौका और समय मिले, साथ ही माता-पिता भी इस फैसले में शामिल रहें.

निर्माताओं के अनुसार, “आज के दौर में ज्यादातर युवा 27-28 साल की उम्र में शादी करते हैं और वे खुद इतने परिपक्व होते हैं कि अपना सही जीवनसाथी चुन सकें. जरूरत है बस भरोसा और सही दिशा देने की.”

Manpasand Ki ShaadiStory background

कहानी की पृष्ठभूमि (Manpasand Ki Shaadi Story background)

कहानी के बारे में बताते हुए सूरज बड़जात्या ने कहा, शो की कहानी महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे एक छोटे से गांव ‘विठलगांव’ की लड़की आरोही शिंदे की है, जिसके माता-पिता गाय का डेयरी फार्म चलाते हैं. पढ़ाई में तेज आरोही को इंदौर भेजा जाता है, जहां उसे 60 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी मिल सकती है. लेकिन उसी बीच उसका रिश्ता तय हो जाता है, जिससे वह असहज हो जाती है और अपने पिता से एक महीने का वक्त मांगती है कि वह खुद अपना जीवनसाथी तलाश सके.

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आजकल माँ- बाप को अपने बच्चों को अपना जीवनसाथी खुद चुनने की आजादी देनी चाहिए. बच्चे भी चेक करे कि जो उन्होंने लिस्ट बनाई है, उसमें वह व्यक्ति फिट हो रहा है या नहीं.

Manpasand Ki Shaadi Story's Makers and channel vision

निर्माताओं और चैनल की सोच (Manpasand Ki Shaadi Story's Makers and channel vision)

कलर्स टीवी और राजश्री प्रोडक्शंस के अनुसार, इस शो की नींव एक साल तक चली रिसर्च पर रखी गई है, जिसमें यह समझने की कोशिश की गई कि आज के युवाओं की शादी को लेकर क्या सोच है. राजश्री प्रोडक्शंस के सूरज बड़जात्या का मानना है, “शादी में परिवार और विचार—दोनों का मेल होना जरूरी है. मैरेज ऑफ चॉइस इसी का संतुलन है.”

ईशा सूर्यवंशी और अक्षुण ने कहा (Esha Suryavanshi and Akshun speak about Manpasand Ki Shaadi)

प्रेस मीट में शो में आरोही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ईशा सूर्यवंशी ने कहा कि यह शो उनका पहला लीड रोल का शो है. मैं राजश्री के साथ काम करके बहुत ही ज्यादा खुश हूँ. वहीं शो के एक्टर अक्षुण महाजन ने बताया कि शो के गाने बहुत अच्छे हैं. साथ ही शो में उन्हें हमारी (आरोही और अभिषेक की ) नोक- जोक भी देखने को मिलेगी.

Esha Suryavanshi and Akshun speak about Manpasand Ki Shaadi

शो की सीनियर एक्ट्रेस सुचित्रा बांदेकर ने कहा कि शो का कांसेप्ट बहुत अच्छा है. सभी को ‘मनपसंद की शादी’ ही करनी चाहिए. वहीं शो से जुड़े मराठी एक्टर मिलिंद गवली (Milind Gawali) ने कहा कि मैं हमेशा से राजश्री के साथ काम करना चाहता था और अब मुझे वो सौभाग्य कलर्स टीवी के माध्यम से मिल गया है, इसके लिए मैं बहुत खुश हूँ. अपने किरदार के बारे में एक्टर्स ने बताया कि वे शो में आरोही (ईशा सूर्यवंशी) के माता- पिता की भूमिका निभा रहे हैं.

आपको बता दें कि कलर्स टीवी और राजश्री प्रोडक्शंस की सहयोग से बना शो ‘मनपसंद की शादी’ 11 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे सिर्फ कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है. यह शो न सिर्फ एक प्रेम कहानी है, बल्कि माता-पिता और बच्चों के बीच भरोसे, संवाद और रिश्तों को समझने की एक सुंदर कोशिश भी है.

FAQ About Show Manpasand Ki Shaadi

कलर्स टीवी पर 'मनपसंद की शादी' का प्रीमियर कब हुआ? (When did Manpasand Ki Shaadi premiere on Colors TV)

इसका प्रीमियर 11 अगस्त 2025 को हुआ था, जो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होता है और उसी तारीख से JioHotstar पर भी उपलब्ध है।

इस शो के मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the lead actors in the show)

इस शो में नवोदित अभिनेत्री ईशा सूर्यवंशी, आरोही शिंदे और अक्षुण महाजन, अभिषेक दीवान की भूमिका में हैं।

इस शो में शामिल होने वाले प्रमुख सहायक कलाकार कौन हैं? (Who are the key supporting actors joining the cast)

इसमें शिल्पा तुलस्कर, शैलेश गुलाबानी, अभिजीत केलकर, समीर विजयन, अविनाश वधावन, गुनगुन उपरारी और मिलिंद गवली जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं।

इस शो के विषय में क्या अनोखा है? (What's unique about the show's theme)

यह कहानी पारंपरिक विवाह की कहानी को पलट देती है, जिसमें आपसी पसंद पर आधारित विवाह - "मनपसंद की शादी" को दर्शाया गया है, जिसमें सम्मान, पारिवारिक भागीदारी और व्यक्तिगत भागीदारी का मिश्रण है।

इस शो का निर्माण कौन कर रहा है? (Who is producing and creating the show)

सूरज बड़जात्या और देवांश बड़जात्या के नेतृत्व वाले राजश्री प्रोडक्शंस ने कलर्स टीवी के साथ मिलकर इस नाटक का निर्माण किया है, जो टेलीविजन पर कहानी कहने की कला की वापसी का प्रतीक है।

Read More

Ranveer Singh and Aditya Dhar New Film: रणवीर सिंह और आदित्य धर फिर से मचाएंगे बवाल, 'Dhurandhar' के बाद नए एक्शन ड्रामा में साथ करेंगे काम

Jolly LLB 3 Teaser: कोर्टरूम में जॉली के बीच क्लैश, जज साहब के सामने होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

SC order on Delhi Stray Dogs: Janhvi Kapoor और Varun Dhawan ने उठाई आवारा कुत्तों के हक में आवाज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जताई आपत्ति

Mamata Banerjee Slams Kesari Chapter 2: ममता बनर्जी ने 'केसरी चैप्टर 2' के निर्माताओं पर साधा निशाना, कहा- 'भाषा आतंकवादी नहीं...'

Tags : Manpasand Ki Shaadi First Episode | Manpasand Ki Shaadi New Promo | Manpasand Ki Shaadi New Show Launch | THE LAUNCH OF COLORS FAMILY DRAMA MANPASAND KI SHAADI | MILIND GAWLI

Advertisment
Latest Stories