/mayapuri/media/media_files/iTyyKdyDz7MI4KQ9EYP6.jpg)
ज़ी टीवी के शो 'कैसे मुझे तुम मिल गए' ने अपनी दिलचस्प और ड्रैमेटिक कहानी से सबका दिल जीत लिया है. और एक बार फिर यह कहानी एक रोमांचक मोड़ लेने जा रही है जहां एक्टर प्रीति अमीन इस शो में भवानी (हेमांगी कवि) की बहन वंदना के रोल में इस शो में आएंगी जो अभी-अभी दुबई से लौटी हैं. वो विराट (अर्जित तनेजा) को पसंद नहीं करती हैं क्योंकि विराट ने उनकी भांजी अमृता (सृति झा) से जबर्दस्ती शादी कर ली थी, इसलिए वो विराट की ठेठ सास बनकर उसकी ज़िंदगी में उथल-पुथल मचा देंगी. प्रीति ने साल 2006 में ज़ी टीवी के ही पॉपुलर शो 'कसम से' के साथ हिंदी टेलीविज़न में अपना डेब्यू किया था और अब वो एक बार फिर इस चैनल पर वापसी करके बेहद उत्साहित हैं.
प्रीति ने कहा,
"साल 2006 में पॉपुलर शो 'कसम से' के साथ हिंदी टेलीविज़न में मेरा डेब्यू हुआ था और साल 2013 में मैंने इस चैनल पर अपना आखिरी शो 'मिसेज़ कौशिक की पांच बहुएं' किया था. अब 'कैसे मुझे तुम मिल गए' जैसे शो के साथ 11 साल बाद इस चैनल पर लौटकर करके मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं घर वापस आ गई हूं. मेरा किरदार वंदना उर्फ वैंडी बड़ी डींगें हांकने वाली महिला है जो दुबई से लौटी है. मुझे वाकई ये लगता है कि यह रोल मेरे लिए ही है क्योंकि मेरे हिसाब से उसकी अपनी विचित्र खूबियां है. मैंने अभी-अभी इस शो की शूटिंग शुरू की है, जहां पूरी टीम ने दिल से मेरा स्वागत किया. मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे मैं उनके परिवार का हिस्सा बन गई हूं. वंदना विराट की जिंदगी में बहुत-सी मुश्किलें खड़ी करेंगी क्योंकि विराट ने उनकी भांजी अमृता से जबर्दस्ती शादी कर ली थी. मुझे यकीन है कि आने वाला ट्रैक दर्शकों को इस कहानी से बांधे रखेगा."
जहां प्रीति इस शो में अपनी एंट्री को लेकर रोमांचित है वहीं दर्शकों के लिए भी यह देखना दिलचस्प होगा कि वो विराट और अमृता की ज़िंदगी में कौन-सा ड्रामा लेकर आएंगी. आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए कैसे मुझे तो मिल गए, रोज शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
by SHILPA PATIL
Read More:
Vedang Raina ने Alia Bhatt को दिलाई Ranveer Singh की याद
पंडित जसराज की पत्नी और वी शांताराम की बेटी मधुरा पंडित का हुआ निधन
अनन्या पांडे और विहान समत की साइबर-थ्रिलर फिल्म CTRL का ट्रेलर आउट
अनुपम खेर और नीना कुलकर्णी की फिल्म 'The Signature' का ट्रेलर आउट