/mayapuri/media/media_files/10XaM2AQFiFfoxvdL52t.jpg)
ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले सबके चहेते शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है और अब करीब ढाई साल के शानदार सफर के बाद यह शो आगामी 4 सितंबर को अपने दर्शकों से विदा लेने जा रहा है. अपनी दिलचस्प कहानी और यादगार किरदारों के लिए जाना जाने वाला यह शो एक रोमांचक मोड़ पर आकर खत्म होगा. इस शो के फाइनल एपिसोड्स दर्शकों को उनकी सीट से बांध लेंगे जहां राधा सबके सामने युग के सच का खुलासा करती है और फिर युग को गिरफ्तार कर लिया जाता है. उम्मीद है इस शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड्स में राधा (निहारिका रॉय) और मोहन (शबीर अहलुवालिया) उन सभी मुश्किलों से निकल पाएंगे, जिनसे उनकी जिंदगियां प्रभावित हो रही हैं. यह शो अपनी लोकप्रियता की ऊंचाई पर आकर समाप्त होगा. हाल ही में इस शो का समापन हुआ और इस मौके पर सेट का माहौल बड़ा जज़्बाती हो गया, जहां शो के सभी कलाकारों ने मिलकर अपने इस शानदार सफर का जश्न मनाया. इस मौके पर एक केक भी काटा गया, जहां इस शो के दौरान बने सभी के करीबी रिश्ते उभरकर सामने आए.
/mayapuri/media/media_files/BHhByD1F24wnuwVV15QM.jpg)
शबीर अहलुवालिया ने कहा,
"यह ढाई साल का खूबसूरत सफर था. प्यार का पहला नाम राधा मोहन के सभी दर्शकों का शुक्रिया, जिन्होंने हमें बेशुमार प्यार दिया और इस शानदार सफर में हमारा साथ दिया. मैं इस शो को बेहद मिस करूंगा. मुझे सभी कलाकारों, क्रू, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की बहुत याद आएगी. इन सभी के साथ काम करना बड़ा खुशनुमा अनुभव रहा. जब मैं यह सोचता हूं कि अब हम हर दिन इस तरह नहीं मिल पाएंगे तो मुझे खट्टा-मीठा सा एहसास होता है. मुझे नहीं लगता कि इस शो के अंत में कान्हा जी की आरती से बेहतर और कुछ हो सकता था."
/mayapuri/media/media_files/CAdTDEGnYkKWbt68ObXI.jpg)
निहारिका रॉय ने कहा,
"अपने पहले लीड रोल के लिए मुझे बहुत प्यार मिला, जिससे मेरा दिल आभार से भर गया है. राधा का रोल निभाना एक शानदार सफर रहा, जिसे मेरे बेहतरीन को-स्टार शबीर अहलुवालिया ने और खास बना दिया, जिन्होंने मोहन के किरदार को इतने अच्छे ढंग से निभाया. उनके साथ काम करना सम्मान और खुशी की भी बात है क्योंकि हमने साथ मिलकर वाकई कुछ अच्छा क्रिएट किया है. मैं अपनी पूरी टीम की लगन और इस दौरान बनाए गए मजबूत रिश्तों के लिए उनकी आभारी हूं. मेरे लिए यह शो एक प्रोजेक्ट से कहीं बढ़कर है, यह मेरे दूसरे परिवार की तरह रहा और मैं हमेशा उन यादों को संजोकर रखूंगी जो हमने मिलकर बनाई हैं."
/mayapuri/media/media_files/YrYbAcmMktJPDje7S903.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/Cetx8pJ1gJef5KeRBhDD.jpeg)
वैसे, शो के सभी कलाकारों और क्रू के लिए यह वाकई एक भावुक पल है. जहां प्यार का पहला नाम राधा मोहन अपने दर्शकों से विदा ले रहा है, वहीं इस शो ने हमारे लिए प्यार, समर्पण और कई यादगार पलों की एक शानदार विरासत छोड़ दी है. इस शो की पूरी टीम ने अपने दर्शकों के अटूट समर्थन के लिए उनका दिल से आभार जताया है.
/mayapuri/media/post_attachments/442cd048c1c853b18a33b6035ca947855b43a65bfcaf0a9685bc8f5040aff26d.jpg)
ज़ी टीवी पर अपने पसंदीदा शोज़ के बारे में और ज्यादा जानने के लिए बने रहिए, इसी जगह पर!
by shilpa patil
Read More:
अक्षय की फ्लॉप फिल्मों को लेकर खेल खेल में के निर्देशक ने दिया रिएक्शन
राजनीति में शामिल होने के कुछ महीने बाद Kangana Ranaut ने दिया बयान
पंजाब के ग्रामीण इलाकों में होगी फिल्म De De Pyaar De 2 की शूटिंग
Vijay Varma ने संघर्ष के दिनों को किया याद, कहा-'यह बहुत बुरा समय था'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)