Advertisment

राधिका मुथुकुमार, शील वर्मा और रानी चटर्जी ने बताए होली के मायने, किया बचपन की यादों को ताज़ा

होली के त्यौहार की धूम कुछ ऐसी है कि इसका नाम सुनते ही हवा में उमंग, रंगों की चमक और मिठास घुलने लगती है. यह एक ऐसा समय है, जब लोग साथ मिलकर खुशियाँ मनाते हैं...

New Update
राधिका मुथुकुमार, शील वर्मा और रानी चटर्जी ने बताए होली के मायने, किया बचपन की यादों को ताज़ा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

होली के त्यौहार की धूम कुछ ऐसी है कि इसका नाम सुनते ही हवा में उमंग, रंगों की चमक और मिठास घुलने लगती है. यह एक ऐसा समय है, जब लोग साथ मिलकर खुशियाँ मनाते हैं और ज़िंदगी के हर रंग को पूरे जोश के साथ जीते हैं. एक ओर जहाँ लोग रंगों और हँसी के ठहाकों में सराबोर हो रहे हैं, वहीं शेमारू उमंग के चहेते सितारे भी अपने बचपन की होली की यादें ताज़ा कर रहे हैं और यह साझा कर रहे हैं कि इस साल वे होली कैसे मनाने वाले हैं.

‘मैं दिल तुम धड़कन’ में वृंदा का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री Radhika Muthukumar के लिए होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि भावनाओं से भरा एक एहसास भी है. वे कहती हैं,

Radhika Muthukumar

"होली हमेशा से मेरा पसंदीदा त्यौहार रहा है, क्योंकि यह खुश रहने और जीवन के हर रंग चाहे वह दुःख हो या सुख को मिलकर साथ जीने का संदेश देता है. बचपन में मैं सुबह जल्दी उठकर अपने रंग तैयार करती थी और दोस्तों के घर दौड़ पड़ती थी. एक-दूसरे पर रंग डालना, धमाकेदार गानों पर नाचना और स्वादिष्ट मिठाइयाँ खाना, ये सब यादगार पलों का हिस्सा हुआ करते थे. होली प्रेम, खुशी, नई शुरुआत और शांति का प्रतीक है. हर रंग का अपना एक अर्थ है, जैसे जीवन की भावनाएँ. चाहे ज़िंदगी कितनी भी व्यस्त हो जाए, मैं हमेशा अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली मनाने की कोशिश करती हूँ और इस त्यौहार के हर रंग को दिल से अपनाती हूँ."

‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में जयवीर का किरदार निभा रहे Sheel Verma के लिए होली का मतलब परिवार और दोस्तों का साथ मस्ती और माँ के हाथों से बनी स्वादिष्ट गुजिया है. वे बताते हैं,

Sheel Verma

"बचपन में मैं पूरे साल होली का इंतज़ार करता था. दोस्तों के साथ रंगों की प्लानिंग करना और अचानक एक-दूसरे को रंग लगाकर चौंका देना, ये सब मुझे बहुत मज़ेदार लगता था. एक बार तो मैंने गलती से भांग पी ली थी और घंटों नाचता रहा, आज भी वह वाकया याद कर हँसी आ जाती है. होली हमें ज़िंदगी की परेशानियों को भूलकर खुलकर जीने का संदेश देती है. यह त्यौहार हमें जोड़ता है, हमें एक-दूसरे के और करीब लाता है. इस साल भी मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ रंग, संगीत और मस्ती के साथ इस त्यौहार को मनाने के लिए उत्साहित हूँ."

‘जमुनीया’ शो में मधुमिता का किरदार निभा रहीं Rani Chaterjee के लिए होली का मतलब है बचपन की वे यादें जब पूरा परिवार साथ में त्यौहार मनाता था. वे कहती हैं,

Rani Chaterjee

"मुझे याद है कैसे हम भाई-बहन सुबह-सुबह पिचकारी और रंग लेकर घर से भाग निकलते थे और जिसे देखते थे, उसे रंगों से सराबोर कर देते थे. गलियों में हँसी-ठिठोली, ढोल की आवाज़ और पकवानों की खुशबू चारों ओर फैली रहती थी. आज भी उन मासूम पलों को याद करके दिल खुशी से भर जाता है. होली का असली अर्थ प्रेम बाँटना, खुशियों को गले लगाना और हर नकारात्मकता को छोड़ देना है. यह त्यौहार हमें अपने अपनों से जोड़ता है और ज़िंदगी के हर रंग का आनंद लेने की प्रेरणा देता है."

तो इस होली, अपने अपनों के साथ मिलकर खुशियों के रंगों में डूब जाइए और इन खास पलों का आनंद लीजिए. साथ ही, देखना न भूलें ‘मैं दिल तुम धड़कन’ रात 8:30 बजे, ‘जमुनीया’ रात 8 बजे और ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ रात 9:00 बजे, हर सोमवार से शनिवार, सिर्फ शेमारू उमंग पर.

Read More

‘Brahmastra 2’ पर Ranbir Kapoor ने दी ये अपडेट

Ranbir के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन में Alia Bhatt ने पहना 22,000 का आउटफिट, एक बार फिर दिखा एथनिक क्रेज, देखे यहां

धर्म और आस्था में लीन हुई Katrina Kaif, Mahakumbh के बाद फिर पहुंचीं तीर्थ स्थल , वायरल हुआ वीडियो

'Ashram 3' के रेप सीन से पहले पम्मी ने किया कुछ ऐसा, Bobby Deol हो गए थे नाराज

Advertisment
Latest Stories