Advertisment

Shruti Ulfat  ने ‘YRKKH’  के सेट पर मनाया जन्मदिन, खुशी में झूमी पूरी टीम

राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर कलाकारों और टीम ने अभिनेत्री विद्या पोदार और श्रुति उल्फत का जन्मदिन मिलकर मनाया। सेट पर केक काटा गया, सभी ने मस्तीभरे पलों को साझा किया और इस मौके को यादगार बना दिया।

New Update
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीवी इंडस्ट्री में दिवाली और बर्थडे सेलिब्रेशन का जोश इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला. मशहूर प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) और उनकी टीम ने अपने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  के सेट पर अभिनेत्री विद्या पोदार, श्रुति उल्फत (Shruti Ulfat) का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर पूरी यूनिट एक परिवार की तरह इकट्ठा हुई और जश्न का माहौल खुशनुमा बन गया. इस दौरान श्रुति ने केक काटा और सबने उन्हें बधाई दी. वहीं राजन शाही ने श्रुति को केक खिलाया और गुलदस्ता दिया. (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai set celebration)

Advertisment

ऐसा था लुक 

श्रुति उल्फत इस मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  उन्होंने एक प्यारी सी ऑलिव ग्रीन कलर की लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने लाल रंग का भारी नेकलेस और लाल व अन्य रंगों की चूड़ियां पहनी थीं.  उन्होंने अपने बालों को लो बन में स्टाइल किया था और उसमें हेयर एक्सेसरीज लगाए थे, जिससे उनका लुक और भी शानदार लग रहा था. हालांकि उन्होंने सेट के कपड़े ही पहने थे, लेकिन वे बहुत ग्रेसफुल लग रही थीं. ई दी. अभिनेत्री अनीता राज ने भी श्रुति को गले लगाया और उन्हें केक खिलाया. इसके बाद समृद्धि शुक्ला ने भी श्रुति को केक का एक टुकड़ा खिलाया.  (Vidya Poddar birthday celebration on set)

श्रुति (Shruti) ने अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन पर कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं यह दिन अपनी पूरी टीम के साथ मना रही हूँ. हम सभी यहां एक परिवार की तरह रहते हैं.  दिन के 15-20 घंटे एक साथ बिताते हैं. जब घर जाते हैं, तो यही चेहरे आखिरी बार देखते हैं.  इसलिए यह सेलिब्रेशन सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका है. यहां का माहौल बहुत पॉज़िटिव है, हर कोई खुश रहता है और काम करने का जोश हमेशा बना रहता है. ”

20 साल बाद टूटा रिश्ता, तलाक के बाद Ex के नाम से परेशान एक्ट्रेस? बोली-  मेरी पहचान... - Tv actress shruti ulfat request people to recognize

उन्होंने आगे कहा, “अक्सर लोग जन्मदिन पर छुट्टी चाहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सेट पर शूट करना एक सौभाग्य है. कोविड के बाद हमें काम की अहमियत और भी ज़्यादा समझ आई है. हर दिन शूट पर आना और साथ में हंसना-बोलना अपने आप में एक जश्न है. ” (Shruti Ulfat birthday party behind the scenes)

राजन शाही  ने कहा

इस अवसर पर लोकप्रिय निर्माता राजन शाही (Rajan Shahi)  ने कहा, “आज बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि हमने न केवल पर्व साथ में मनाए बल्कि श्रुति का जन्मदिन भी है. हमारी टीम के साथ 26-27 साल पुराना रिश्ता है. जब मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था, तब श्रुति मेरे बॉस के शो में एक्टिंग कर रही थीं. आज इतने सालों बाद एक साथ काम करना और सेलिब्रेट करना वाकई स्पेशल है.” उन्होंने आगे कहा, “आजकल टीवी इंडस्ट्री में जहां शो दो-तीन महीनों से ज़्यादा नहीं टिकते, वहीं हमारे शो ने दो साल पूरे किए हैं. यह भगवान की आशीर्वाद और टीम की मेहनत का नतीजा है कि हम आज भी दर्शकों का प्यार पा रहे हैं.” (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai cast birthday photos)

Rajan Shahi Exclusive: 35-Year TV Journey and Legacy of Iconic Shows

आपको बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो सिर्फ कलाकारों के जन्मदिन ही नहीं, बल्कि त्योहारों को भी साथ मिलकर मनाता है. हाल ही में, दिवाली से ठीक पहले, टीम ने प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ सेट पर पूजा भी की थी. गणेश चतुर्थी के दौरान, सेट पर गणपति की मूर्ति भी रखी गई थी.  यह सब कलाकारों के बीच गहरे जुड़ाव को दर्शाता है.  यह कास्ट हमेशा एक-दूसरे का और सभी त्योहारों का एक साथ जश्न मनाने के लिए समय निकालती है. इससे सेट पर एक गर्मजोशी भरा और परिवार जैसा माहौल बना रहता है. (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai team celebration news)

Homebound Film Success: ईशान खट्टर एक-एक बिलबोर्ड के साथ दुनिया जीत रहे हैं

FAQ

प्र.1. ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर किसका जन्मदिन मनाया गया?

अभिनेत्रियों विद्या पोदार और श्रुति उल्फत का जन्मदिन शो के सेट पर धूमधाम से मनाया गया।

प्र.2. ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माता कौन हैं?

इस लोकप्रिय शो के निर्माता राजन शाही हैं, जो इसे अपनी कंपनी डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस (DKP) के तहत बनाते हैं।

प्र.3. टीम ने जन्मदिन कैसे मनाया?

सेट पर केक काटा गया, हंसी-मज़ाक और शुभकामनाओं के साथ पूरी टीम ने इस मौके को खुशी और अपनापन से भर दिया।

प्र.4. यह शो किस चैनल पर प्रसारित होता है?

यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित होता है और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

प्र.5. ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की खासियत क्या है?

यह भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शोज़ में से एक है, जो पारिवारिक रिश्तों, भावनाओं और मजबूत किरदारों के लिए जाना जाता है।

 Hina Khan Yeh Rishta Kya Kehlata Hai | iftar party yeh rishta kya kehlata hai | Jay Soni goodbye to show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai | Kartik Yeh Rishta Kya Kehlata Hai | Naira Yeh Rishta Kya Kehlata Hai | new armaan and ruhi in yeh rishta kya kehlata hai | shivangi joshi exit yeh rishta kya kehlata hai | Rajan Shahi & Others On Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Set To Seek Blessings Of Ganpati Bappa | yeh rishta kya kehlata hai 13 july spoiler | tv serial yeh rishta kya kehlata hai | star plus show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai | Anupama Fame Rupali Ganguly & Rajan Shahi at Ganpati Visarjan 2025 | Anupama Ganpati Visarjan 2025 | Mr. Rajan Shahi | Director's Kut Productions | Star Plus Show not present in content

Advertisment
Latest Stories