/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-2025-10-27-10-54-12.jpg)
टीवी इंडस्ट्री में दिवाली और बर्थडे सेलिब्रेशन का जोश इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला. मशहूर प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) और उनकी टीम ने अपने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर अभिनेत्री विद्या पोदार, श्रुति उल्फत (Shruti Ulfat) का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर पूरी यूनिट एक परिवार की तरह इकट्ठा हुई और जश्न का माहौल खुशनुमा बन गया. इस दौरान श्रुति ने केक काटा और सबने उन्हें बधाई दी. वहीं राजन शाही ने श्रुति को केक खिलाया और गुलदस्ता दिया. (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai set celebration)
ऐसा था लुक
श्रुति उल्फत इस मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने एक प्यारी सी ऑलिव ग्रीन कलर की लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने लाल रंग का भारी नेकलेस और लाल व अन्य रंगों की चूड़ियां पहनी थीं. उन्होंने अपने बालों को लो बन में स्टाइल किया था और उसमें हेयर एक्सेसरीज लगाए थे, जिससे उनका लुक और भी शानदार लग रहा था. हालांकि उन्होंने सेट के कपड़े ही पहने थे, लेकिन वे बहुत ग्रेसफुल लग रही थीं. ई दी. अभिनेत्री अनीता राज ने भी श्रुति को गले लगाया और उन्हें केक खिलाया. इसके बाद समृद्धि शुक्ला ने भी श्रुति को केक का एक टुकड़ा खिलाया. (Vidya Poddar birthday celebration on set)
/mayapuri/media/post_attachments/57da50b2-b4d.png)
श्रुति (Shruti) ने अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन पर कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं यह दिन अपनी पूरी टीम के साथ मना रही हूँ. हम सभी यहां एक परिवार की तरह रहते हैं. दिन के 15-20 घंटे एक साथ बिताते हैं. जब घर जाते हैं, तो यही चेहरे आखिरी बार देखते हैं. इसलिए यह सेलिब्रेशन सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका है. यहां का माहौल बहुत पॉज़िटिव है, हर कोई खुश रहता है और काम करने का जोश हमेशा बना रहता है. ”
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2024/07/shruti-8-550472.jpg?size=*:900)
उन्होंने आगे कहा, “अक्सर लोग जन्मदिन पर छुट्टी चाहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सेट पर शूट करना एक सौभाग्य है. कोविड के बाद हमें काम की अहमियत और भी ज़्यादा समझ आई है. हर दिन शूट पर आना और साथ में हंसना-बोलना अपने आप में एक जश्न है. ” (Shruti Ulfat birthday party behind the scenes)
/mayapuri/media/post_attachments/a42d8d69-cc0.png)
राजन शाही ने कहा
इस अवसर पर लोकप्रिय निर्माता राजन शाही (Rajan Shahi) ने कहा, “आज बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि हमने न केवल पर्व साथ में मनाए बल्कि श्रुति का जन्मदिन भी है. हमारी टीम के साथ 26-27 साल पुराना रिश्ता है. जब मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था, तब श्रुति मेरे बॉस के शो में एक्टिंग कर रही थीं. आज इतने सालों बाद एक साथ काम करना और सेलिब्रेट करना वाकई स्पेशल है.” उन्होंने आगे कहा, “आजकल टीवी इंडस्ट्री में जहां शो दो-तीन महीनों से ज़्यादा नहीं टिकते, वहीं हमारे शो ने दो साल पूरे किए हैं. यह भगवान की आशीर्वाद और टीम की मेहनत का नतीजा है कि हम आज भी दर्शकों का प्यार पा रहे हैं.” (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai cast birthday photos)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/25/0511-rajan-shahi-2025-10-25-11-06-53.webp)
आपको बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो सिर्फ कलाकारों के जन्मदिन ही नहीं, बल्कि त्योहारों को भी साथ मिलकर मनाता है. हाल ही में, दिवाली से ठीक पहले, टीम ने प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ सेट पर पूजा भी की थी. गणेश चतुर्थी के दौरान, सेट पर गणपति की मूर्ति भी रखी गई थी. यह सब कलाकारों के बीच गहरे जुड़ाव को दर्शाता है. यह कास्ट हमेशा एक-दूसरे का और सभी त्योहारों का एक साथ जश्न मनाने के लिए समय निकालती है. इससे सेट पर एक गर्मजोशी भरा और परिवार जैसा माहौल बना रहता है. (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai team celebration news)
Homebound Film Success: ईशान खट्टर एक-एक बिलबोर्ड के साथ दुनिया जीत रहे हैं
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)