New Update
/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/shabana-azmi-javed-akhtar-celebration-shabana-azmi-javed-akhtar-diwali-party-2025-2025-10-27-11-28-06.jpg)
00:00/ 00:00
दिवाली 2025 का त्योहार बॉलीवुड सितारों के लिए खास रंग लाया. दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) और उनके पति प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने जुहू स्थित घर पर एक भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हुए. पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जहां सितारों ने अपने ट्रेडिशनल अवतार में कमाल कर दिया. (Shabana Azmi Javed Akhtar Diwali party 2025)
सितारों का ट्रेडिशनल लुक
इस पार्टी में शबाना आजमी खुद पीले सूट में नजर आईं, जबकि जावेद अख्तर ने महरून कलर का कुर्ता- पायजामा पहना. तन्वी आजमी (Tanvi Azmi), जो शबाना की भाभी और अभिनेत्री हैं, भी वहाँ मौजूद रही. वहीं जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर एथनिक वियर में स्टाइलिश लगे, तो उनकी बहु शिबानी डिज़ाइनर आउटफिट में चमकीं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/shabana-azmis-diwali-2025-bash-257680.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/10/Tabu-Shabana-azmi-and-tanvi-azmi-2025-10-f8ff73946e6b9cfa2ea74aa15d36c06d-16x9-625805.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
पार्टी में अन्य सितारों ने एथनिक वियर में बाजी मारी. अभिनेत्री तब्बू (Tabu) ने वाइन कलर का डिजाइनर अनारकली सूट पहना, जिसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर का मिनी पर्स कैरी किया. वहीं, दिव्या दत्ता (Divya Dutta) पिंक डिजाइनर साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल ने इस पार्टी के लिए ब्लैक कलर का स्टाइलिश आउटफिट चुना, जो उनकी सादगी को हाईलाइट कर रहा था. (Bollywood celebrities at Shabana Azmi’s Diwali celebration)
इससे पहले हाल ही में शबाना आजमी ने कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), विद्या बालन (Vidya Balan), दीया मिर्जा (Dia Mirza), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), अली फजल (Ali Fazal), शहाना गोस्वामी (Shahana Goswami), दिव्या दत्ता (Divya Dutta) और अन्य सितारों सहित अपने "ढेर सारा प्यार" गैंग के साथ एक खुशियों से भरी दिवाली मिलन समारोह की एक तस्वीर साझा की थी. वहीं उन्होंने अपने घर पर तनिष्ठा चटर्जी के बुसान पुरस्कार का जश्न भी मनाया था. (Celebrity Diwali celebrations in Mumbai)
शबाना आजमी ने अपनी पोस्ट की कैप्शन में लिखा था, “ ढेर सारा प्यार गैंग की तरफ से टाइगर टैन के साहस और उनके शानदार बुसान पुरस्कार का जश्न मनाने के लिए दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. उर्मिला मातोंडकर और संध्या मृदुल हमें आपकी बहुत याद आई. अनु, महुं में पानी ला देने वाले खाने और खासकर टेंडर कोकोनट पन्ना कोटा के लिए आपका धन्यवाद! वहीं जावेद ने इसे टेनको कोलेबोरेशन का नाम दिया है.” (Javed Akhtar festive celebration at home)
आपको बता दे कि शबाना आजमी ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें शामिल हैं- अंकुर (1974), निशांत (1975), अर्थ (1982), मंडी (1983), मासूम (1983), पार (1984), एक दिन अचानक (1989), सती (1989), फायर (1996) और गॉडमदर (1999). उन्हें हाल ही में करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेन्द्र के अपोजिट देखा गया था. (Bollywood stars attending Diwali parties 2025)
/mayapuri/media/post_attachments/59b34a3a-592.png)
FAQ
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)