Advertisment

Tumm Se Tumm Tak: क्या अनु अपनी जान पर खेलकर आर्य को बचा पाएगी?

टेलीविज़न: Tumm Se Tumm Tak: शो में मीरा चालाकी से आर्य वर्धन की दी हुई ड्रेस की जगह अनु को दूसरी ड्रेस पहना देती है. लेकिन क्या अनु आर्य को मीरा की नई चाल से बचा पाएंगी.

New Update
Tumm Se Tumm Tak
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Tumm Se Tumm Tak: जी टीवी का नया शो 'तुम से तुम तक' (Tumm Se Tumm Tak)  अपनी अनोखी कहानी को लेकर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.शरद केलकर (Sharad Kelkar) और निहारिका चौकसे ( Niharika Chauksey)इस शो में उम्र के बड़े अंतर वाले कपल का किरदार निभा रहे हैं.ताज़ा एपिसोड (Tumm Se Tumm Tak Latest Episode) में मीरा चालाकी से आर्य वर्धन की दी हुई ड्रेस की जगह अनु को दूसरा गाउन पहना देती है.वहीं आर्य जब अनु को गाउन में देखता है, तो उसे इस बात का गहरा अफसोस होता है कि उसकी भावनाओं को अनु ने समझा नहीं.लेकिन अनु इस सब से अनजान रहती है और खुद परेशान हो जाती है कि आखिर आर्य खुश क्यों नहीं दिख रहा.

Advertisment

Danish Pandor: Akshaye Khanna ने खुद कोरियोग्राफ किया फा9ला डांस, डेनिश पंडोर ने खोला राज

मीरा को होगी अनु से जलन (Meera will be jealous of Anu)

आज के एपिसोड में कहानी की शुरुआत आर्य की मां गायत्री देवी के जन्मदिन के केक कटिंग से होती है, जहां वह पहले आर्य और फिर अनु को केक खिलाती हैं. यह नजारा देखकर मीरा असहज महसूस करती है, क्योंकि उसे लगता है कि जो ध्यान उसे मिलना चाहिए, वह अनु की ओर जा रहा है. दूसरी ओर, अनु बाहर से खुश दिखाई देती है, लेकिन आर्य का लगातार उसे नज़रअंदाज़ करना उसे भीतर से परेशान करता है. आर्य के व्यवहार से वह उलझन में पड़ जाती है, जिससे एपिसोड का ड्रामा और भी दिलचस्प हो जाता है.

क्या अनु इस हत्याकांड से आर्य को बचा पाएगी? (Will Anu be able to save Arya from this massacre?)

Tumm Se Tumm Tak

वहीं शो में आप आगे देखेंगे कि मीरा अपनी योजना पर आगे बढ़ते हुए दिखेगी. अनु को देखकर वह बुदबुदाती है कि उसकी असली चालें अब शुरू होंगी और वह आर्य को उससे जरूर दूर करेगी. इसी दौरान आर्य और अनु मंच पर एक साथ डांस करते हैं, और उनकी अनकही टकराहट के बावजूद उनकी केमिस्ट्री महफिल लूट लेती है. मीरा के लिए यह किसी चोट से कम नहीं होता और वह जलन से भर उठती है. जल्द ही आर्य की परफॉर्मेंस शुरू होती है, लेकिन अनु को अचानक खतरा महसूस होता है और वह चिल्लाकर उसे रोकने की कोशिश करती है. तभी झूमर गिरता है और अनु तुरंत उसकी रक्षा के लिए दौड़ पड़ती है, जिससे एपिसोड का क्लाइमेक्स और भी रोमांचक बन जाता है.

Cocktail 2: Kriti Sanon ने बताई ‘कॉकटेल 2’ साइन करने की वजह

जी टीवी का पॉपुलर शो हैं तुम से तुम तक (Zee TV's popular show is Tumm Se Tumm Tak)

Tumm Se Tumm Tak

तुम से तुम तक एक भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक ड्रामा टेलीविज़न सीरीज़ है, जिसका प्रीमियर 7 जुलाई 2025 को ज़ी टीवी पर हुआ था. इसका निर्माण प्रतीक शर्मा ने स्टूडियो एलएसडी प्राइवेट लिमिटेड के तहत किया है.

Dharmendra को याद करते हुए इमोशनल हुई Saira Banu

तुम से तुम तक की स्टारकस्ट (Tumm Se Tumm Tak Starcast)

Tumm Se Tumm Tak Starcast

गायत्री देवी के रूप में वंदना पाठक : आर्यवर्धन और हर्षवर्द्धन की माँ 
डॉली चावला - मीरा कुकरेजा: एक करीबी पारिवारिक परिचित जो आर्यवर्धन की निजी सहायक के रूप में काम करती है (2025-वर्तमान)
समीर पाटिल - गोपाल शर्मा (अनु के पिता और पुष्पा के पति) 
सोमा राठौड़ पुष्पा शर्मा के रूप में: अनु की माँ और गोपाल की पत्नी 
केशव झेंडे के रूप में नासिर खान: आर्यवर्धन के करीबी दोस्त और भरोसेमंद विश्वासपात्र 
मनराज सिंह हर्षवर्द्धन के रूप में: गायत्री का छोटा बेटा; आर्यवर्धन के छोटे भाई; मानसी के पति 
मानसी वर्धन के रूप में नंदनी तिवारी: नील की बहन; हर्षवर्द्धन की पत्नी 
अनुपम के. सिन्हा - अंकुर भारद्वाज: आर्यवर्धन के कार्यालय में सबसे बुजुर्ग और सबसे वरिष्ठ कर्मचारी
सार्वी ओमाना सिमरन के रूप में: अनु की करीबी दोस्त
पूनम जांगड़ा - रजनी, सिमरन की माँ; शर्मा परिवार की पड़ोसी 
प्रियल गुप्ता नील के रूप में 
राजकुमार कनौजिया रिक्शा चालक के रूप में 
सिद्धि माता के रूप में उत्कर्षा नाइक
जालंधर के रूप में साई बल्लाल 
आर्यवर्धन के राम सेवक के रूप में अजय राजू 

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. ‘तुम से तुम तक’ शो किस बारे में है? (What is Tumm Se Tumm Tak about?)

यह शो उम्र में काफी अंतर रखने वाले एक कपल की अनोखी प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें रिश्तों की जटिलताएं, गलतफहमियां और इमोशनल कनेक्शन को दिखाया गया है.

2. शो में लीड रोल कौन निभा रहे हैं? (Who are the lead actors?)

शरद केलकर आर्य वर्धन की भूमिका में हैं, जबकि निहारिका चौकसे अनु का किरदार निभा रही हैं.

3. शो की मुख्य कहानी क्या है? (What is the central plot?)

एक ऐसी लव स्टोरी, जहां दो बेहद अलग उम्र और सोच वाले लोग हालातों के चलते एक-दूसरे की जिंदगी में आते हैं और धीरे-धीरे एक भावनात्मक रिश्ता बनता है.

4. शो में मीरा का किरदार क्या करता है? (What role does Meera play?)

मीरा कहानी में एक नकारात्मक शेड लेकर आती है. वह अनु और आर्य के बीच गलतफहमियां बढ़ाने की कोशिश करती रहती है.

5. क्या शो पारिवारिक ड्रामा है? (Is it a family drama?)

हाँ, यह शो रोमांस के साथ-साथ फैमिली इमोशंस, रिश्तों के उतार-चढ़ाव और ड्रामा का मिश्रण है.

Tags : Tumm Se Tumm Tak today episode

Advertisment
Latest Stories