Advertisment

ज़ी टीवी के ‘Vasudha’ में व्रत का सीन शूट करते हुए Priya Thakur ने असल ज़िंदगी में भी रखा उपवास!

टेलीविज़न: ‘वसुधा’ शो अपनी दिलचस्प कहानी और दमदार किरदारों से दर्शकों को बांधे हुए है. आने वाले एपिसोड्स कुछ कम नहीं होंगे, क्योंकि कहानी में जबर्दस्त मोड़ आने वाला है

New Update
Vasudha
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ज़ी टीवी का ‘वसुधा’ अपनी दिलचस्प कहानी और दमदार किरदारों से दर्शकों को बांधे हुए है. आने वाले एपिसोड्स भी कुछ कम नहीं होंगे, क्योंकि कहानी में एक जबर्दस्त मोड़ आने वाला है! इसमें चंद्रिका (नौशीन अली सरदार) अपने उत्तरायण व्रत की सफलतापूर्वक समाप्ति का जश्न मनाती है, जबकि वसुधा (प्रिया ठाकुर) चुपचाप देवांश (अभिषेक शर्मा) के लिए व्रत रखती है. लेकिन जब सावित्री (शीबा अज़हर सम्राट) को ये राज़ पता चलता है, तो हालात और भी दिलचस्प हो जाते हैं.  

शो के इस इंटेंस सीक्वेंस के बीच एक दिलचस्प संयोग हुआ

Vasudha

प्रिया ठाकुर, जो वसुधा का किरदार निभा रही हैं, सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी उसी दिन व्रत रख रही थीं! पूरे दिन सिर्फ फलों पर निर्भर रहकर, प्रिया ने न सिर्फ अपने किरदार के प्रति बल्कि अपनी आध्यात्मिक आस्था के प्रति भी अपनी सच्ची निष्ठा दिखाई. यही कारण है कि आने वाले एपिसोड्स में उनकी अदाकारी पहले से कहीं ज्यादा असरदार और जज़्बातों से भरपूर होगी.

Vasudha

जहां ज़्यादातर कलाकार अपने किरदार में ढलने के लिए मेहनत करते हैं, वहीं प्रिया तो इसे जी भी रही थीं! उनकी सेहत का ध्यान रखने के लिए प्रोडक्शन टीम ने पूरी सावधानी बरती और उन्हें हर ज़रूरी सुविधा दी. प्रिया ठाकुर ने कहा, "मुझे खुद यकीन नहीं हुआ, लेकिन यह ऊपर वाले के इशारे से कम नहीं था. मैं हर सोमवार उपवास रखती हूं, और ठीक उसी दिन व्रत का यह सीक्वेंस शूट हो रहा था! यह मेरे लिए एक भावनात्मक अनुभव था, मानो मेरी अपनी आस्था पर्दे पर साकार हो गई हो. किसी भी व्रत में अनुशासन बहुत ज़रूरी होता है, और मैं हमेशा श्रद्धा और विश्वास की ताकत में यकीन रखती हूं. पूरी टीम ने मेरी बहुत मदद की, ताकि मैं आराम से अपना उपवास पूरा कर सकूं. यह मेरे लिए बेहद खास था कि मेरी आस्था और ‘वसुधा’ की कहानी एक-दूसरे से इतनी खूबसूरती से जुड़ गईं.”  

Vasudha

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सावित्री वसुधा का यह राज़ सबके सामने लाएगी? या वसुधा बिना किसी परेशानी के अपना व्रत पूरा कर पाएगी?  

देखते रहिए ‘वसुधा’ रोज रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Read More

कौन हैं Kim Sae Ron, जिनकी 24 साल की उम्र में हुई मौत, घर में मिली डेड बॉडी

MTV Roadies XX में बखेड़ा, Prince Narulaऔर Yuvika Chaudhary ने रोडीज में एंट्री के लिए मांगी 20 लाख की रिश्वत!

जेल जा सकती हैं Ekta Kapoor, Hindustani Bhau ने इस वजह से निर्माता के खिलाफ दर्ज कराई FIR

SS Rajamouli की फिल्मों में नहीं होता है लॉजिक, आखिर Karan Johar ने क्यों की निर्माता की बुराई!

Advertisment
Latest Stories