/mayapuri/media/media_files/2025/02/15/Brdo3Rw9rNIF7QzU32zn.jpg)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में गजब के ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया था कि दादी सा और अभीरा में जबरदस्त लड़ाई हुई, जहां अभीरा ने अरमान के लिए स्टैंड लिया और दादी सा से भिड गई.
वही आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा कि RK अरमान को उसकी असली माँ शिवानी से मिलवायेगा. जहाँ उनके साथ अभीरा भी होगी. इसके साथ ही अरमान और RK की माँ की याददाश्त भी वापस आ जायगी. वह अरमान से मिलकर और यह जानकर की वह उनका ही बेटा है, बहुत खुश होती है. आने वाले एपिसोड में यह भी देखने को मिलेगा कि RK उन्हें पोद्दार हाउस लेकर जाने की जिद्द करेगा, जबकि शिवानी इस चीज़ से डरेगी. शिवानी के मन में यह डर होगा कि क्या दादी सा उसे अपनाएगी या नहीं.
आने वाले एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा, यह जानने के लिए mayapuri cut से जुड़े रहे. साथ ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ देखते रहें.
By Priyanka Yadav
Read More
Karan Veer Mehra ने Chum Darang को किया प्रपोज, दोनों ने साथ में ऐसे बिताई रात
Masoom 2 में पिता Shekhar Kapur संग काम करेंगी Kaveri Kapur, बोली- 'भाई-भतीजावाद मौजूद है...'
Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की फिल्म 'Chhaava ' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस तोड़े कई रिकॉर्ड