Advertisment

'YRKKH' ने पूरे किए 5000 एपिसोड, स्टार कास्ट ने सेट पर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए हाल ही में 5000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस खुशी के मौके पर बीते दिन, 3 दिसंबर 2025...

New Update
Yeh Rishta Kya Kehlata HaiCelebrate 5000 Episodes (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए हाल ही में 5000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस खुशी के मौके पर बीते दिन, 3 दिसंबर 2025 को शो के सेट पर एक भव्य और यादगार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूरा स्टार कास्ट, क्रू और मेकर्स मौजूद थे. ढोल-नगाड़ों की धुनों पर सभी ने जमकर डांस किया और इस माइलस्टोन को दिल खोलकर सेलिब्रेट किया.

Advertisment

Yeh Rishta Kya Kehlata HaiCelebrate 5000 Episodes (3)

इस खास जश्न में निर्माता-निर्देशक राजन शाही (Rajan Shahi), उनकी मां दीपा शाही (Deepa Shahi), बेटी इशिका शाही (Ishika Shahi), अनीता राज (Anita Raaj), अद्रिजा (Adrija), रोमीत राज (Rohit Raj), शो की लीड एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) जो अभिरा (Abhira) का किरदार निभाती हैं, और रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) जो अरमान (Armaan) का किरदार निभाते हैं, साथ ही करण मेहरा (Karan Mehra) सहित पूरी कास्ट और क्रू मौजूद रहे. मौके पर सभी कलाकारों ने मिलकर हवन-पूजन किया, जिससे सेट पर एक आध्यात्मिक और सकारात्मक माहौल बन गया. इसके बाद केक कटिंग सेरेमनी हुई और ढोल-नगाड़ों की धुन पर कलाकारों ने जमकर डांस किया. पूरे सेट ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को तस्वीरों, मुस्कुराहटों और ढेर सारी खुशियों के साथ यादगार बना दिया. हालांकि, इस सेलिब्रेशन में शो का हिस्सा रहे कुछ पुराने सितारे जैसे हिना खान (Hina Khan), हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) दिखाई नहीं दिए.

समृद्धि ने किया डांस

इस समय शो की लीड एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला सेट पर सज-धजकर पहुंची. जैसे ही समृद्धि ने एंट्री ली वैसे ही ढोल-नगाड़ों के साथ वह डांस करती हुई आई. जिससे सेट पर मस्ती का माहौल हो गया.

री-यूनियन में शामिल हुए शिवांगी और मोहसिन

इस मौके पर शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. शिवांगी ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी और मैसी बन से लुक कंप्लीट किया. साथ ही मिनिमल मेकअप किया. वहीं मोहसिन ब्लैक टक्सिडो में हैंडसम लग रहे थे. दोनों साथ में बैठे हुए नजर आए थे. उन्होंने टीम के साथ डांस किया था.

अनुपमा की टीम हुई  शामिल

राजन शाही ने इस जश्न के माहौल में अनुपमा की टीम को भी शामिल किया. राही-माही, परी-बा समेत सभी सदस्य खुशी के मौके पर जश्न मनाने पहुंचे थे.

शो की 15+ साल की शानदार यात्रा

डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस (Director’s Kut Productions) के बैनर तले बना यह शो 12 जनवरी 2009 में शुरू हुए इस शो ने पिछले 15 वर्षों में चार जनरेशन्स की कहानियाँ दर्शकों तक पहुंचाई हैं. हर पीढ़ी ने अपनी अलग आकर्षक कहानी और दमदार किरदारों के साथ दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है.

yeh-rishta-kya-kehlata-hai-old-cast-vs-new-cast-5-920x518

पहली पीढ़ी में करण मेहरा (Karan Mehra) ने नैतिक का और हिना खान (Hina Khan) ने अक्षरा का किरदार निभाया.
दूसरी पीढ़ी में कहानी को आगे बढ़ाया मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने कार्तिक के रूप में और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने नायरा के रूप में.

YRKKH

तीसरी पीढ़ी में शो की बागडोर हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) ने अभिमन्यु बिरला और प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) ने अक्षरा गोयनका के रूप में संभाली.

3057-rahul-sharma-with-the-cast-of-yrkkh

वहीं, चौथी और वर्तमान पीढ़ी में रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) अरमान की भूमिका निभा रहे हैं और समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) अभिरा के किरदार में नजर आ रही हैं.

इन चारों जनरेशन्स ने मिलकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को भारतीय टेलीविजन का एक प्रतिष्ठित और लंबे समय तक चलने वाला शो बना दिया है.

सितारों ने साझा किए अनुभव

इस खास मौके पर सभी कलाकारों ने शो से जुड़े अपने अनुभव बड़ी गर्मजोशी से साझा किए. किसी ने अपने किरदार की भावनात्मक यात्रा को याद किया, तो किसी ने बताया कि किस तरह इस शो ने उनकी पेशेवर और निजी जिंदगी में गहरा असर डाला. कलाकारों ने कहा कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ उनके लिए सिर्फ एक सीरियल नहीं, बल्कि एक परिवार की तरह रहा है, जिसने उन्हें सालों तक जोड़े रखा. सभी ने इस बात पर भी खुशी जताई कि इतने लंबे समय बाद भी दर्शकों का प्यार पहले जैसा बना हुआ है, और इसी प्यार ने शो को 5000 एपिसोड जैसे ऐतिहासिक मुकाम तक पहुंचाया है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि भारतीय टेलीविजन की एक चमकदार विरासत बन चुका है. 

READ MORE:

Jaya Bachchan के 'गंदी पैंट' बयान के बाद भड़के पैपराज़ी, बोले– Agastya Nanda की 'Ikkis' का करेंगे बायकॉट?

Tags : YRKKH | abhira romance in yrkkh | abhira yrkkh new updates | behind the scenes of yrkkh abhira | Adrija Roy Birthday Celebrations with YRKKH team and Family | latest news yrkkh | latest yrkkh promo 

Advertisment
Latest Stories