अनुराग की एक्स वाइफ़ कल्कि केकला से मिला उनको सपोर्ट ,कहा -मैंने ख़ुद को असुरक्षित महसूस किया तो तुमने मुझे सपोर्ट किया।
फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने फ़िल्म मेकर अनुराग कश्यप आजकल एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं।एक्ट्रेस पायल घोष ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।हाल ही में अनुराग ने कंगना को चपेट में लेने की कोशिश की थी लेकिन अब तो अनुराग खुद ही फंसते नज़र आ रहे हैं।