‘द कपिल शर्मा शो’ का नया प्रोमो हुआ रिलीज, स्टेज पर मस्ती करते दिखे कॉमेडियन्स
लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब टीवी शोज़ और फिल्मों की शूटिंग शुरु हो चुकी है। 13 जुलाई से कई टीवी शोज़ के नए एपिसोड्स भी प्रसारित होने लगे हैं। इस बीच उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है जो टीवी पर आने वाले शो ‘द कपिल शर्मा शो और उनकी टीम के दीवाने हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही नया एपिसोड आने वाला है, लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया।
सोनी टीवी ने शेयर किया प्रोमो
हाल ही में सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया। सोनी टीवी प्रोमो शेयर करते हुए लिखता है कि लौट आएंगी वे खुशियां और वे जोक्स, क्योंकि हम कर रहे हैं रीस्टार्ट सेफ्ली। जल्द ही लौट रहे हैं द कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड्स के साथ।
Laut aayegi woh khushiyaan, aur woh jocks, kyunki hum kar rahe hain #RestartSafely aur jald hee laut rahe hain #TheKapilSharmaShow ke naye episodes ke saath! @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/HDGAnaFf4y
— sonytv (@SonyTV) July 21, 2020
इस धमाकेदार वीडियो को देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले एपिसोड कितने मजेदार होने वाले हैं। फैंस भी इसके नए एपिसोड्स देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई वीडियोज शेयर किए थे। जिनमें ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़े कॉमेडियन्स सैनेटाइजेशन और टेंपरेटर चेक जैसे सेफ्टी मेजर्स फॉलो करते दिखाई दिए थे। इस वीडियो में सुमोना चक्रवर्ती के साथ-साथ भारती सिंह भी नजर आई थीं। शो की शूटिंग शुरू करने से पहले सभी एंट्री लेते ही खुद को पूरी तरह सैनेटाइज करते और टेंपरेचर चेक करते दिखाई दिए थे।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अर्चना पूरण सिंह ने शूटिंग के कुछ वीडियो शेयर किए थे, जिसमें देखा जा सकता था कि सेट पर शूटिंग की तैयारी चल रही है। अर्चना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बैक टू सेट। इस सेट को हमने 4 महीने पहले छोड़ा था। हमें नहीं पता था कि यह छोटा ब्रेक कितना बड़ा होने वाला है। अब हम वापस आ गए हैं। सबका उत्साह और ऊर्जा का लेवल हाई है।
ये भी पढ़ें- सामने आया कसौटी के मिस्टर बजाज के रोल में करण पटेल का लुक, फोटो वायरल