आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर रोमांस करते हुए नजर आएंगी
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ के बाद अब निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में ये अनाउंसमेंट की गई थी कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं खबर ये भी आ गई है कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर रोमांस करते हुए नजर आएंगी। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ वाणी कपूर लीड रोल प्ले करेंगी।
UPDATE… #VaaniKapoor opposite #AyushmannKhurrana in director #AbhishekKapoor's forthcoming film… Not titled yet.. A love story set in #NorthIndia… #Ayushmann will enact the part of an athlete… Starts Oct 2020.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 7, 2020
दरअसल, वाणी कपूर ने हाल ही में अपनी इच्छा जाहिर की थी कि वो किसी बायोपिक फिल्म में काम करना चाहती हैं और अगर को कल्पना चावला पर बन रही हो तो इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता। फिलहाल, अब वाणी कपूर को बायोपिक तो नहीं मिल पाई लेकिन अभिषेक कपूर की इस फिल्म में वो आयुष्मान संग रोमांस जरूर करते हुए नजर आएंगी। आपको बता दें, इस फिल्म से जुड़ी जो जानकारी आई है उसके मुताबिक, आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। जिसमें आयुष्मान एक एथलीट की भूमिका में होंगे।
पहली बार बन रही आयुष्मान, वाणी की जोड़ी
‘विक्की डोनर’, ‘बाला’, ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके आयुष्मान खुराना हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आए थे। ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद तो नहीं आई लेकिन, अमिताभ और आयुष्मान के अभिनय को लोगों ने बहुत पसंद किया था। जानकारी के मुताबिक, अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए आयुष्मान अपनी बॉडी भी बनाएंगे। फिल्म के का टाइटल के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फिल्म में पहली बार वाणी के साथ आयुष्मान की जोड़ी बनने जा रही है तो जाहिर सी बात है कि फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड होंगे।
ये भी पढ़ें- NCW ने ईशा गुप्ता को जारी किया नोटिस, एक्ट्रेस ने स्मृति ईरानी से मांगी मदद