Advertisment

Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Ananya Pandey | Salman | Sikandar | 29th Mar 2025 | 5 Pm

सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लिए रिक्लाइनर सीट के दाम 2000 हजार रुपये तक मिल रहे हैं. मल्टीप्लेक्स में टिकट के प्राइस 300 रुपये से शुरू होकर 1600 रुपये तक हैं, जबकि नॉर्मल सिनेमाघरों में 300 रुपये से शुरुआत है.

author-image
By Mayapuri Cut
New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Ananya Pandey | Salman | Sikandar | 29th Mar 2025 | 5 Pm

सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लिए रिक्लाइनर सीट के दाम 2000 हजार रुपये तक मिल रहे हैं.
मल्टीप्लेक्स में टिकट के प्राइस 300 रुपये से शुरू होकर 1600 रुपये तक हैं, जबकि नॉर्मल सिनेमाघरों में 300
रुपये से शुरुआत है. इन सब के बीच दिल्ली एनसीआर के डिलाइट सिनेमाघर में 'सिकंदर' का टिकट सिर्फ 95 रुपये
में मिल रहा है. सेंटर स्टॉल और लोअर स्टॉल के लिए आप 95 रुपये का टिकट लेकर भाईजान की फिल्म देख सकते
हैं, जबकि अपर स्टॉल का टिकट 130 रुपये और बालकनी का टिकट 180 रुपये है.

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की कंटेस्टेंट रह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा जुल्का ने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ
के अपने को-कंटेस्टेंट्स के लिए एक शानदार गेट-टुगेदर ऑर्गेनाइज की. इस खास मौके पर कई कंटेस्टेंट्स शामिल
हुए और आयशा की मेहमाननवाजी की खुलकर तारीफ की. हालांकि, कुछ कुक्स ने इस रियूनियन से दूरी भी बना
ली. इस गेट-टुगेदर में फैजल शेख, दीपिका कक्कड़, अर्चना और निक्की तंबोली शामिल नहीं हो सके,

प्राइम वीडियो पर इसी महीने 7 मार्च को रिलीज हुई वेब सीरीज 'दुपहिया' के सीजन 2 पर ऑफिशियल अपडेट
आ गया है. मेकर्स ने वीडियो क्लिप जारी करते हुए इसकी घोषणा की है. इस वीडियो क्लिप में गजराज राव,
रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा नजर आ रहे हैं. सभी मिलकर
सीरीज के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट करते हैं. वीडियो शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने कैप्शन दिया, कोई
डांटेगा नहीं न?

फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा एक बार फिर
सुर्खियों में हैं. लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर बनीं मलाइका ने इस
खास मौके पर ब्लैक बॉडीसूट पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग जैकेट के साथ स्टाइल किया. उनके प्लंजिंग नेकलाइन
वाले इस ड्रेस ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया.

सलमान खान हाल ही में एक खास घड़ी पहने नजर आए, जिसमें अयोध्या के श्री राम मंदिर की छवि नजर आई
थी. ये घड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसे लेकर बहस छिड़ गई. जहां फैंस ने इस घड़ी की सराहना
की, वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे इस्लामिक मान्यताओं के
खिलाफ बताया. उन्होंने कहा सलमान खान जैसे प्रभावशाली व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करना चाहिए और

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े का नाम हाल ही में एक धोखाधड़ी के मामले में आया, जिसको लेकर अब एक्टर की
टीम ने सच रिवील करते हुए एक बयान जारी किया है. इस पोस्ट में अभिनेता की टीम ने ऑफिशियल बयान देते

हुए इस तरह की सभी चीजों को खारिज कर दिया है. श्रेयस की टीम ने उनके संग किसी भी तरह की धोखाधड़ी या
फिर इस तरह की किसी भी चीज में शामिल होने की खबरों को गलत और निराधार बताया है.

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के नए गाने 'हम आपके बिना' को Zee Music Company ने अपने ऑफिशियल
यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. साथ ही सलमान खान ने इसको लेकर एक पोस्ट भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर
किया है. फिल्म 'सिकंदर' के नए गाने 'हम आपके बिना' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की कमाल की

कुमकुम भाग्य से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने आज फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है. एक्ट्रेस
ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को गुड न्यूज सुना दी है. एक्ट्रेस एक बार फिर मां बनने वाली हैं. 33
साल की उम्र में पूजा बनर्जी अपने दूसरे बेबी का इस दुनिया में वेलकम करने के लिए तैयार हैं. अब सिल्वर गाउन
में एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फैंस को गुड न्यूज सुना दी है. पूजा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए
अपनी बेटी सना को टैग किया. एक्ट्रेस ने लिखा कि, सना बहुत जल्द बड़ी सिस्टर बनने वाली हैं.

निर्माताओं ने 'केसरी: चैप्टर 2' से अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे का लुक जारी कर दिया है. आर
माधवन फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' में अक्षय से भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों एक-दूसरे के सामने होंगे. 'केसरी:
चैप्टर 2' में अक्षय वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे. पोस्टर में उनका धांसू अवतार दिख
रहा है. 'केसरी: चैप्टर 2' 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. बता दें कि फिल्म का टीजर
पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी दिखाई गई.

दिशा वकानी, जिन्होंने असित मोदी के शो में आइकॉनिक किरदार निभाया था, 2018 में मैटरनिटी लीव पर गईं
और तब से वापस नहीं आईं. जनवरी में असित मोदी ने न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि
अगर जल्द वापसी नहीं हुई तो उन्हें नई दयाबेन की एंट्री शो में करने पड़ेगी. अब ताजा जानकारी मिली है कि
दिशा वकानी शो से आउट हो गए हैं और मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है. असित मोदी, जो दयाबेन के किरदार
के लिए ऑडिशन ले रहे थे, उनको आखिरकार कोई पसंद आ गया है. हालांकि एक्ट्रेस की पहचान अभी उजागर
नहीं की गई है. इतना ही नहीं, टीम फिलहाल उनके साथ मॉक शूट भी कर रही है.

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Read More

Randeep Hooda slams Bollywood: रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड पर कसा तंज, बोले- 'यहां एक 'स्त्री' चल गई तो सब हॉरर कॉमेडी बनाएंगे अब'

Salman Khan on Controversy: सिकंदर को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते हैं सलमान खान, बोले-'काफी देख चुके हैं हम'

Kesari: Chapter 2: कोर्ट रुम में होगी Akshay Kumar और R Madhavan की टक्कर, तीनों स्टार्स के फर्स्ट लुक पोस्टर आउट

Saif Ali Khan Attack Case Update: Saif Ali Khan पर हमला करने वाले हमलावर ने मांगी जमानत, कोर्ट में दायर की याचिका

Advertisment
Latest Stories