Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Sunny Deol | Ananya Panday | Jaat | 10 April 2025 | 5 Pm
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे प्लेन में बैठे हुए खाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि वे जाट के गाने पर झूमते हुए भी दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा है, "अपना स्टाइल है, देसी पराठें, दही और लस्सी, जाट थीम सॉन्ग को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू." सनी देओल स्टारर फिल्म 'जाट' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. कपिल शर्मा को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान कपिल का ट्रांसफॉर्मेंशन देख फैंस शॉक्ड नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा ने काफी वजन कम किया है. कपिल शर्मा को ग्रे कलर के आउटफिट में देखा गया. उन्होंने काला चश्मा लगाया था और व्हाइट शूज पहने थे. ऐसे में फैंस कपिल शर्मा के फिटनेस सीक्रेट जानना चाहते हैं.
OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 'छावा' की ओटीटी रिलीज की डेट कंफर्म कर दी. जिसके मुताबिक ये शानदार फिल्म 11 अप्रैल को डिजीटल डेब्यू करेगी. नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है "आले राजे आले, समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी का गवाह बनें. 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखें." आपको बतादे छावा ने दुनिया भर में 790.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं फिर से चर्चा में बना है. इस शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी नजर आने वाले हैं. इसी बीच खबरें हैं कि शो शुरू होने से पहले ही एक्ट्रेस नीता शेट्टी ने शो छोड़ दिया है. एक्ट्रेस को गमु हैं किसी के प्यार में अहम रोल प्ले करते हुए देखा गया. उन्होंने अब बड़े अच्छे लगते हैं फिर से छोड़ दिया है, क्योंकि शो की शूटिंग में लगातार देरी हो रही थी. उन्होंने शो की शूटिंग शुरू होने से पहले ही शो को बाय बाय बोल दिया हैं.
आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया था कि सात साल बाद उन्हें फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. ट्रीटमेंट के बाद, ताहिरा ने एक बार फिर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है. ताहिरा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ एक अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक सूरजमुखी पकड़े हुए अपनी एक चमकदार तस्वीर भी पोस्ट की.
जाट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं जो लोगों फिल्म की अर्ली स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे उन्होंने जाट का रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. फैस ने फिल्म को टिपिकल साउथ मसाला एक्शन एंटरटेनर बताया है. एक ने कमेंट में लिखा, "फर्स्ट हाफ एक्शन और इमोशनंस से भरपूर है, जबकि सेकंड हाफ एक्साइटमेंट से भरपूर है, यह भारतीय सिनेमा में अब तक देखे गए बेस्ट एक्शन सीक्वेंस में से एक है और इसमें ढेर सारे इमोशंस भी हैं." इससे यह पता चलता है कि फिल्म एक्शन के अलावा इमोशनली भी दर्शकों को जोड़ती है.
'गुड बैड अग्ली' 10 अप्रैल, 2025 यानी आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू भी शेयर कर दिया है 'गुड बैड अग्ली' ने लोगों का दिल जीत लिया है. अजीत कुमार की इस फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. खासतौर पर फिल्म के फर्स्ट हाफ को काफी स्ट्रॉन्ग बताया जा रहा है. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस से लेकर स्टाइलिश निर्देशन की खूब सराहना की जा रही है. फिल्म को लेकर फिलहाल फैंस के बीच एक्साइटमेंट पीक पर है. कुछ ने तो इसे ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है.
हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद से नताशा स्टेनकोविक एक के बाद एक वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. नताशा स्टेनकोवि तस्वीरों में ग्रीन और ब्लू कलर का बिकिनी सेट पहने नजर आ रही हैं. एक फोटो में एक्ट्रेस समुंदर किनारे लेटे बिकिनी में फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं. इस दौरान उनके साथ उनका बेटा भी दिखाई दिया. गोवा ट्रिप के दौरान नताशा ने अपनी गर्ल गैंग के साथ भी खूब एंजॉय किया. नताशा ने अपने गोवा वेकेशन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
करण सिंह त्यागी ने 'केसरी 2' का डायरेक्शन किया है. ये फिल्म 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आने वाली है. मेकर्स ने बीते दिन सेंसरशिप की सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली हैं. पता चला है कि फिल्म को CBFC ने A सर्टिफिकेट के साथ सेंसर किया है. फिल्म की ऑफिशियल थिएट्रिकल रनटाइम 2 घंटे और 15 मिनट है. इसकी अडल्ट रेटिंग इस बात की ओर इशारा करती है कि फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की हालात और सबसे अशांत अध्यायों को बड़ी ही गहराई के साथ दिखाया जाएगा.
कैलिफोर्निया से जस्टिन बीबर का एक विडियो सामने आय है। जिसमे सिंगर अपने किसी दोस्त के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए कॉफी शॉप में बैठे थे। तभी उनकी एंट्री के दौरान पैपराजी ने उन्हें कुछ कहा। पैपराजी को देखते ही सिंगर ने अपने हाथ से अपना चेहरा छिपा लिया। वो इस दौरान अपना मुंह छिपाकर चल रहे थे। इसका बाद जस्टिन बीबर गुस्से से लाल हो गए और खूब भड़कने लगे। पैपराजी के पास जाकर उन्होंने सभी को काफी खरी- खोटी सुनाई। वो सभी को बोल रहे थे, ‘तुम लोग सिर्फ पैसों कि परवाह करते हो, तुम्हे इंसानों की कोई फिक्र नहीं है। चले जाओ यहां से।'
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Read More
Kesari: Chapter 2 New Poster: कथकली डांसर के रूप में नजर आए Akshay Kumar, एक्टर ने पोस्टर किया शेयर