Advertisment

Bollywood Latest News | Alia Bhatt | Rashmika Mandanna | Malaika | Chhaava | 15th Feb 2025 | 5 Pm

रणबीर कपूर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपना खुद का लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS लॉन्च किया. इस ब्रांड में पुरुषों और महिलाओं के लिए विशेष कलेक्शन शामिल हैं जिसमें कई सारे ऑप्शंस शामिल हैं.

author-image
By Mayapuri Cut
New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood Latest News | Alia Bhatt | Rashmika Mandanna | Malaika | Chhaava | 15th Feb 2025 | 5 Pm

रणबीर कपूर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपना खुद का लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS लॉन्च किया. इस ब्रांड में पुरुषों
और महिलाओं के लिए विशेष कलेक्शन शामिल हैं जिसमें कई सारे ऑप्शंस शामिल हैं. आलिया भट्ट ने भी
इंस्टाग्राम पर रणबीर के इस ब्रैंड की चीजों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. आलिया ने लिखा है, 'सचमुच अब
आप अपने जूते पहनकर एक मील चल सकते हैं @ARKS, बधाई हो बेबी, आपका सपना साकार हुआ.'

करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने एक साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. चुम ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज
भी शेयर की हैं. उन्होंने करण के साथ खास पल बिताया और इनमें से एक वीडियो में करण चुम से प्यार का
इजहार भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'रोजेस आर रेड, वायलेट्स आर ब्लू, आई डोन्ट केयर, आई लव चुम.' इससे
चुम शरमा गईं, जिन्होंने बिग बॉस 18 के विनर को थंब्स अप दिखाया और कहा- याय.

'मिस्टर इंडिया', 'बैंडिट क्वीन', 'मासूम' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके दिग्गज निर्देशक शेखर कपूर
की बेटी कावेरी कपूर ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. कावेरी कपूर ने अमरीश पूरी के पोते वर्धन पूरी के
साथ फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' के साथ एक्टिंग डेब्यू किया. वही कावेरी कपूर जल्द ही शेखर कपूर
की मच अवेटेड और टॉक्ड अबाउट फिल्म 'मासूम 2' का हिस्सा बनने वाली हैं. वह मासूम 2 में शबाना आजमी
और नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए वो काफी उत्साहित हैं

वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी बीते दिन कंगना रनौत का एक सपना पूरा हो हया. दरअसल एक्ट्रेस टर्न
पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने अब अपने होम टाउन मनाली में एक कैफे और रेस्टोरेंट ओपन कर फूड एंड बेवेरेज
बिजनेस में भी एंट्री कर ली है. बॉलीवुड अभिनेत्री ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के रोमांटिक मौके पर अपने कैफे
की ग्रैंड ओपनिंग की. इसी के साथ एक्ट्रेस का कैफे, 'द माउंटेन स्टोरी' अब जनता के लिए खुल गया है.

विक्की कौशल की हिस्टोरिकल एपिक फिल्म 'छावा' साल 2025 की मच अवेटेड फिल्म थी. इस मूवी ने रिलीज से
पहले ही काफी हाईप क्रिएट कर दिया था और इसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा था. फिल्म की खूब
एडवांस बुकिंग भी हुई थी. फाइनली 14 फरवरी को वैलेंटाइन के दिन 'छावा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और
उम्मीद के मुताबिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के
मुताबिक 'छावा' ने रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ की कलेक्शन की है.

प्रतीक बब्बर की सौतेली बहन और राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने हाल ही में भाई की दूसरी शादी पर बात की
है. उन्होंने भी आर्य बब्बर की तरह ही बताया कि उन्हें शादी में नहीं इनवाइट किया गया था. साथ ही जूही ने भाई
को शुभकामनाएं दीं और काफी कुछ कहा. जूही ने यह भी सुझाव दिया कि प्रतीक के आस-पास के कुछ लोगों ने
परिवार से दूरी बनाने के लिए कहा होगा. जश्न का हिस्सा न बनने के बावजूद जूही ने कहा कि हमें उनसे कोई
दुश्मनी नहीं है.

वैलेंटाइन डे के दिन कई सेलेब्स ने अपने पार्टनर पर प्यार बरसाया. इसी बीच पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने भी
सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने गिफ्ट की झलक दिखाई. जो उन्हें उनके
बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने दिया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस काफी भावुक होती हुई भी नजर
आई.

दरअसल वैलेंटाइन डे के दिन सुहाना खान को गिफ्ट में खिले-खिले पिंक रोज मिले है. इसकी एक तस्वीर एक्ट्रेस ने
अपने फैंस के साथ शेयर की. तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. तस्वीर देखने के बाद हर किसी के मन में
बस यही सवाल आया कि ये फूल सुहाना को किसने भेजे हैं. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के नाति
अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं. जिसके चलते फेंस कयास लगा रहे है कि उन्हें गुलाब अगस्त्य ने भेजा हैं.

51 साल की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. पर आए दिन उनके परफॉर्मेंस
पर तीखी आलोचना भी होती है. लेटेस्ट इवेंट में उनके के डांस मूव्स को फैंस ने सराहा, पर कईयों ने इसे अश्लील
करार दिया. मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. जिसमें वह रेड कलर
के अटायर में स्टेज पर किसी इवेंट में परफॉर्म कर रही हैं. हालांकि इसमें ये अपना बैक साइड दिखा रही हैं, जो की
भद्दा लग रहा है और ये देख यूजर्स भी भड़क गए हैं.

200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में सजा काट रहा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को प्राइवेट
जेट गिफ्ट किया है. सुकेश ने जैकलीन को वैलेंटाइन डे विश भी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सारी
बातें उसने लेटर के जरिए कही. सुकेश ने क्लेम किया है कि प्राइवेट जेट का नाम जैकलीन के नाम के शुरुआती
अक्षरों (JF) पर रखा गया है. साथ ही उसका रजिस्ट्रेशन नंबर जैकलीन के बर्थ मंथ से लिया गया है. यह पूरी तरह
कस्टमाइज प्राइवेट जेट है.

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Read More

दूसरी शादी में Prateik Babbar ने अपने पिता Raj Babbar को नहीं किया इनवाइट, सौतेले भाई ने कहा- उन्हें कोई भड़का रहा है

Karan Veer Mehra ने Chum Darang को किया प्रपोज, दोनों ने साथ में ऐसे बिताई रात

Masoom 2 में पिता Shekhar Kapur संग काम करेंगी Kaveri Kapur, बोली- 'भाई-भतीजावाद मौजूद है...'

Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की फिल्म 'Chhaava ' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस तोड़े कई रिकॉर्ड

Advertisment
Latest Stories