Bollywood Latest News | Disha Patani | Kiara Advani | Priyanka Chopra | War 2 | 11 Aug 2025 | 5 Pm
1)-bagghi 4 का एक्शन से भरपूर टीज़र रिलीज़ हो चूका है. जो 1 मिनट 53 सेकंड लम्बा है. टाइगर श्रॉफ का डायलॉग दर्शको के बीच उतशा बाधा रहा है. टीज़र में सभी कलाकारों की झलक दिखाई गयी है. हर्नाज़ संधू इस फिल्म से आपना डेब्यू कर रही है. संजय दत्त का लुक सभी का ध्यान खीच रहे है. इस फिल्म में पहेली बार टाइगर और सोनम की जोड़ी देखने को मिल रही है. "बागी 4" के टीज़र को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा "ए" रेटिंग दी गई है।
2)- दिशा पटानी ने अपना रेड कलर की बोल्ड कट-आउट ड्रेस में ग्लैमरस लुक शेयर कर फैंस की धड़कनों को और बढ़ा दिया है। दिशा का यह सिजलिंग लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। दिशा के इस लुक पर फैंस जमकर कमेंट कर अपनी राय शेयर कर रहे हैं. इस लुक में दिशा ने कई सिजलिंग पोज दिए हैं। दिशा का यह स्कार्लेट ड्रेस लुक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। एक्ट्रेस ने इस लुक को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बिना किसी कैप्शन के अपलोड किया है।
3)- कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई को अपनी बेटी का स्वागत किया कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपनी बेटी के साथ अपनी पैरेंटिंग जर्नी के बारे में एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं तुम्हारे डायपर बदलती हूं, तुमने मेरी दुनिया बदल दी है। यह एक उचित सौदा है।" यह पोस्ट उनके बेटी के जन्म के बाद उनकी पहली पोस्ट है, जिसमें उन्होंने अपनी मातृत्व यात्रा के बारे में बताया है.
4)- निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म 'SSMB29' का ऐलान कर दिया है। यह पहला मौका होगा, जब महेश की जोड़ी पर्दे पर प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आएगी। फिल्म से महेश का पहला पोस्टर सामने आया है, लेकिन एसएस राजामौली ने उनका आधा-अधूरा लुक सोशल मीडिया पर साझा कर प्रशंसकों को और बेसब्र कर दिया है। पोस्ट के मुताबिक अभिनेता की पूरी झलक या कहें फिल्म से उनके चेहरे से पर्दा नवंबर में हटेगा।
5)- फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर खूब विवाद हुआ था। विवाद की वजह थी कि इसमें काम करने वाले पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान। अब निर्माता फिल्म रिलीज करने के लिए दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' वाली रणनीति अपना रहे हैं। वे भारत छोड़कर दुनियाभर के सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करने वाले हैं। इस film को 29 अगस्त को भारत के अलावा दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा .
6)- शोले की रिलीज के 50 साल पूरे होने पर इसकी स्क्रीनिंग प्रतिष्ठित टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महाेत्सव में की जाएगी। इससे भी खास बात ये कि 4K में दर्शक इस फिल्म का लुत्फ उठा पाएंगे। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर शोले के 4K रिस्टोर्ड वर्जन के उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर की घोषणा की। फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए संस्था ने इस बात की जानकारी दी है.
7)- हाल ही में आमिर खान के भाई फैसल खान ने आमिर और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब फैसल के आरोपों पर फैमिली ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। इस बयान में कहा गया कि फैमिली स्टेटमेंट- मीडिया से हमदर्दी की रिक्वेस्ट है। इस बयान में लिखा गया कि फैसल ने अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, अपनी बहन निकहत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में जिस तरह से अपमानजनक और तकलीफ देने वाली बातें कही हैं, वो गलत हैं।
8)- हाल ही में हुए तेलुगु प्री-रिलीज इवेंट से 'वॉर 2' के फैंस में खूब उत्साह बढ़ा गया है। रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर एक नए किरदार की चर्चा हो रही है। खबर है कि 'एनिमल' के विलेन बॉबी देओल फिल्म में कैमियो रोल कर सकते हैं। 123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक बॉबी फिल्म के आखिर में दिखाई देंगे, जिससे लगता है कि वे आगे भविष्य में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में बड़े खलनायक बन सकते हैं।
9)- AICWA ने सोशल मीडिया पर एक कड़ा नोट लिखते हुए कहा, कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गैंगस्टरों का हमला भारतीय फ़िल्म उद्योग के लिए सीधा खतरा है AICWA ने माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की. (AICWA) कनाडा में भारतीय हास्य कलाकार कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट 'कप्स कैफे' पर दिनदहाड़े हुए हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसे कथित तौर पर एक बार फिर गैंगस्टरों ने अंजाम दिया है.यह सिर्फ़ एक हास्य कलाकार या उसकी संपत्ति पर हमला नहीं है - यह भारतीय फिल्म इडस्ट्री, उसकी आजादी और उसकी गरिमा पर एक सुनियोजित हमला है.
10 )- हाल ही में हिना खान ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. हिना बोलीं कि कैंसर के कारण उनके पास 1 साल से किसी निर्माता-निर्देशक का कोई फोन नहीं आया। हिना ने कहा, "कैंसर होने के बाद 'पति पत्नी और पंगा' मेरा पहला प्रोजेक्ट है। मैं काम करना चाहती हूं। किसी ने मुझे सीधेतौर पर नहीं कहा, लेकिन मैं ये महसूस कर सकती हूं कि कई लोग मुझे काम देने से कतरा रहे हैं। मुझे ये परंपरा तोड़नी होगी। हो सकता है 'पति पत्नी और पंगा' ऐसा कर दे या चीजें बदल दें। मैं समझती हूं। अगर मैं उनकी जगह होती तो इसके बारे में हजार बार सोचती।"
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/