Bollywood Latest News | Janhvi Kapoor | Priyanka Chopra | Kantara Chapter 1 | 9 Oct 2025 | 5 Pm
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों करवाचौथ की तैयारियों में जुटी हैं. अमेरिका में रहते हुए भी वह भारतीय परंपराओं को पूरे दिल से निभाती हैं. हर साल की ही तरह इस बार भी प्रियंका ने अपने पति निक जोनस के लिए करवाचौथ का व्रत रखने की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी मेहंदी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की एक झलक दिखाई है जिसमें निक जोनस का पूरा नाम ‘निकोलस’ हिंदी में लिखा गया है.
अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने 5 अक्टूबर को अपनी बेटी का स्वागत किया था. इसके बाद से खान परिवार में जश्न का माहौल है. अब उन्होंने अपनी बेटी के नाम की घोषणा कर दी है. अरबाज और शूरा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट में बेटी के नाम की घोषणा करते हुए लिखा, 'स्वागत है बेबी गर्ल सिपारा खान. लव... शूरा और अरबाज.' सिपारा का मतलब होता है सबसे खूबसूरत और प्रिय.
एल्विश यादव वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज के दरबार में उनसे मुलाकात की. एल्विश और प्रेमानंद की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. प्रेमानंद ने एल्विश को 10 हजार बार 'राधा नाम' का जाप करने की सलाह दी. मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी सेहत की जानकारी भी साझा की. उन्होंने कहा, 'मेरी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं, लेकिन भगवान की कृपा से अभी भी भक्तों से मिल पा रहा हूं.'
'मेड इन हेवन 3' पर आया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, हालिया इंटरव्यू में अर्जुन माथुर ने कहा, "मेड इन हेवन सीजन 3 कब आएगा? ये सवाल हमेशा पूछा जाता है लेकिन हां, तीसरा सीजन नहीं बनेगा. अच्छा लगता अगर ये कई सीजन चलता, लेकिन हर सीजन में 4-5 साल से ज्यादा समय नहीं लगता है. मैं उससे जल्दी बूढ़ा हो जाऊंगा." बता दें कि 'मेड इन हेवन' का पहला सीजन 2019 और दूसरा सीजन 2023 में आया था.
05 अक्तूबर को शूरा खान और अरबाज खान ने बिटिया का स्वागत किया. शूरा की बेबी गर्ल के जन्म के चार दिन बाद आज बुधवार को मलाइका अरोड़ा ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीन रेड हार्ट इमोजी बनाए हैं. इसके साथ उन्होंने कुछ लिखा नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सवाल किया जा रहा है कि क्या इस अंदाज से मलाइका ने अरबाज और शूरा को बधाई दी है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इस वक्त दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. 8 अक्टूबर को वह मुंबई में यशराज स्टूडियो में पहुंचे, जहां अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने उनका स्वागत किया. इस खास मौके पर रानी ने उनके साथ स्टूडियो में बैठकर फिल्म भी देखी. YRF के एक बयान के मुताबिक, अगले साल 2026 से ब्रिटेन में यशराज फिल्म्स की 3 बड़ी फिल्मों की शूटिंग शुरू की जाएगी. इसके लिए प्रोडक्शन हाउस ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यशराज स्टूडियो में आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा की.
फिल्म 'झुंड' में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके अभिनेता प्रियांशु छेत्री की नागपुर में हत्या कर दी गई है. प्रियांशु फिल्म में एक छोटी भूमिका में थे. खबर है कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने बेरहमी से गला रेतकर प्रियांशु को मौत के घाट उतार दिया. मामला नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के नारा इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक देर रात प्रियांशु को तार से बंधी हुई अवस्था में बेहोश पाया गया.
अरबाज खान को हाल ही में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के बाहर देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अरबाज अपनी नन्ही परी को गोद में लेकर मुस्कुराते नजर आए. इस दौरान का विडियो भी हर तरफ विरल हो रहा हैं आपको बतादे शुरा को भी हॉस्पिटल से बाहर आते हुए बुरखा पहने देखा गया था. बता दें कि अरबाज और शूरा ने दिसंबर, 2023 में शादी की थी.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. हालांकि अन्य दिनों के मुकाबले ये आंकड़ा कम है. इससे पहले फिल्म ने छठे दिन 34.25 करोड़, पांचवें दिन 31.5 करोड़, चौथे दिन 63 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़ और पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. एक हफ्ते में 'कांतारा चैप्टर 1' का कुल कलेक्शन 316 करोड़ रुपये हो गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने रिलीज के 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसने छठे दिन 3.25 करोड़, पांचवें दिन 3.25 करोड़, चौथे दिन 7.75 करोड़, तीसरे दिन 7.5 करोड़, दूसरे दिन 5.5 करोड़ और पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वरुण की फिल्म का कुल कलेक्शन 38.75 करोड़ रुपये हुआ है.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/