Bollywood Latest News | Kriti Sanon | Genelia Deshmukh | Mrunal Thakur | 30 July 2025 | 5 Pm
1)- बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ को रिलीज हुए 5 दिन बीत गए हैं। इसके बावजूद लोग सीरीज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि सीरीज ने नेटफ्लिक्स की टॉप 10 रैंकिंग में अपनी पहली जगह बना रखी है। गोपी पुथरन के डायरेक्शन में बनी ‘मंडला मर्डर्स’ को IMDb पर 6.4 रेटिंग की रेटिंग दी गई है। जिस तरह से सीरीज टॉप पर ट्रेंड कर रही है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज की कहानी को लोग कितना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
2)- आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के जरिए जेनेलिया ने एक बार फिर इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर ली। वक एक के बाद एक फिल्म साइन कर रही हैं। अब जेनेलिया के हाथ एक और फिल्म लग गई है। जेनेलिया ने बताया कि उन्होंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इसकी शुरुआत कर वह सातवें आसमान पर हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेत्री ने एक वीडियो क्लिप के जरिए यह शानदार खबर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की गयी वीडियो क्लिप में जेनेलिया बैठी हुई नजर आ रही हैं और उनकी टीम उनके बालों को स्टाइल कर रही है।
3)- पिंकविला के मुताबिक, अजय और उनकी टीम की योजना थी कि 'सन ऑफ सरदार 2' को देशभर में 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाए, लेकिन अब ये घटकर 2,500 स्क्रीन्स तक सिमट सकती है। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह है 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' जैसी फिल्में, जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों ही फिल्में थिएटर मालिकों को फायदा पहुंचा रही हैं, इसलिए वो अभी इन्हें हटाने के लिए तैयार नहीं हैं।
4)- कई बड़े OTT प्रस्ताव ठुकरा चुके आमिर ने सितारे जमीन पर को सिनेमाघरों के बाद यूट्यूब पर रिलीज करने की अनोखी पहल की ताकि ये फिल्म दुनिया के हर कोने तक सस्ते और आसान तरीके से पहुंच सके। इस तरह से 'सितारे जमीन पर' 1 अगस्त से सिर्फ यूट्यूब पर देखने को मिलेगी और किसी भी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी। आमिर के चैनल आमिर खान टॉकीज पर 100 रुपये खर्च कर ये फिल्म देखी जा सकेगी।
5)- 'न्यूज 18' की रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता विक्रांत मैसी एक महीने तक कोलंबो में ही शूट करने वाले हैं। फिल्म ‘व्हाइट’ का निर्देशन मोंटू बासी कर रहे हैं और ये फिल्म आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के जीवन के इंस्पायरिंग सफर को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश करेगी। सूत्रों के मुताबिक, विक्रांत कोलंबो में रहकर फिल्म के अहम सीन शूट करेंगे, जिनमें गुरुजी की कोलंबिया में शांति स्थापना में भूमिका को विशेष रूप से दिखाया जाएगा।
6)- अनिल कपूर ने अपने दामाद और उनकी बेटी सोनम कपूर के पति आनंद को परिवार का दिल बताया। अनिल ने आनंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक, आनंद। तुम सबसे स्टाइलिश स्नीकर लवर से लेकर सबसे केयरिंग पिता तक, सब कुछ इतने शानदार तरीके से संभालते हो। तुम सिर्फ सोनम के पार्टनर नहीं, बल्कि हमारे परिवार का दिल हो।' अनिल ने इंस्टाग्राम पर आनंद के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से एक तस्वीर में दोनों काले कपड़ों और सनग्लासेस में एक जैसे दिख रहे हैं
7)- बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन इस साल दोहरी खुशी मना रही हैं. एक ओर उनके पास कई बड़ी बजट की फिल्मे है, वहीं दूसरी ओर उनके ब्यूटी ब्रांड Hyphen ने भी सफलता के दो साल पूरे कर लिए हैं. यही नहीं, ब्रांड ने इन दो सालों में जो उपलब्धि हासिल की है, वो किसी भी उद्यमी के लिए गर्व की बात है. Hyphen ने दो सालों में ₹400 करोड़ का रेवेन्यू कमाकर ब्यूटी इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बना ली है. इस ब्रांड के 60% ग्राहक दोबारा खरीदारी करते हैं, जो इसकी विश्वसनीयता को दर्शाता है.
8)- सलमान खान की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर उम्र के लोग उन्हें पसंद करते हैं। 25 जुलाई को दिल्ली के तीन नाबालिग लड़के गायब हो गए। बताया गया कि ये तीनों लड़के सलमान खान से मिलने के लिए घर से निकले थे। अब तीनों को ढूंढ लिया गया है। तीनों सही सलामत हैं पुलिस के मुताबिक तीनों लड़के महाराष्ट्र में वाहिद नाम के एक व्यक्ति से एक गेमिंग एप के जरिए बात कर रहे थे। पीटीआई के मुताबिक जो तीन लड़के दिल्ली से गायब हुए थे, उनकी उम्र 13, 11 और नौ साल है।
9)- टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज से दो दिन पहले ही मेकर्स ने एडवांस बुकिंग ओपन कर दी थी। फिल्म ने 24 घंटे के भीतर ही 1,00,000 से ज्यादा टिकटों की बिक्री कर ली है। इससे साफ है कि मेकर्स रिलीज से पहले मालामाल हो गए हैं। रिलीज से पहले बंपर ओपनिंग लेने के साथ ही ‘किंगडम’ टिकटिंग प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग टाइटल बन गई है। जाहिर है कि जब से ‘किंगडम’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है, उसके बाद से फैंस में फिल्म को देखकर एक्साइटमेंट देखी जा रही है।
10)-भारतीय टेलीविज़न का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 17 शानदार साल और 4,460 से अधिक एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इसकी सफलता का जश्न मनाने के लिए एक भव्य समारोह किया गया, जिसमें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंसमें में शो के निर्माता असित कुमार मोदी, Sony SAB के बिज़नेस हेड अजय भालवणकर और पूरी स्टार कास्ट शामिल हुए थी.
Read More
Kiara Advani Birthday:कभी बनना चाहती थीं पत्रकार, आज हैं बॉलीवुड की टॉप स्टार
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Tags : Mouni Roy | Tara Sutaria | Sara Ali Khan | Rakul Preet Singh | Shahrukh Khan | malaika arora | vani kapoor | ananya pandey | sharvari wagh | kareena kapoor | Deepika Padukone | akshay kumar | ranveer singh | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | Mayapuri Cut | bollywood gossips