Advertisment

Bollywood Latest News | Parineeti Chopra | Kareena Kapoor | Kriti Sanon | 26 Sep 2025 | 5 Pm

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस का एयरपोर्ट लुक देखकर फैंस का भी सिर चकरा गया है. एयरपोर्ट पर वो जिस हल में दिखाई दी हैं

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood Latest News | Parineeti Chopra | Kareena Kapoor | Kriti Sanon | 26 Sep 2025 | 5 Pm

Advertisment

1)- बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस का एयरपोर्ट लुक देखकर फैंस का भी सिर चकरा गया है. एयरपोर्ट पर वो जिस हल में दिखाई दी हैं, उसके बाद उनके फैशन सेंस पर सवाल उठ रहे हैं. हुमा ने ऐसी टीशर्ट पहनी है, जिसके पीछे से चिथड़े उड़े हुए हैं. आगे से तो वो बेहद कूल लग रही थीं, जीन्स, ओवरसाइज टीशर्ट और कैप के साथ सनग्लास लगाकर एक्ट्रेस काफी अच्छी दिख रही थीं, लेकिन जैसे ही वो पलटीं अलग ही नजारा देखने को मिला. कटे-फटे कपड़ों में एक्ट्रेस को देखकर अब सोशल मीडिया यूजर्स ने माथा पीटना शुरू कर दिया है.

2)- दिलजीत दोसांझ से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, एक ओर जहां उनकी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में नामांकन मिला है, वहीं इसके लिए दिलजीत को भी बेस्ट एक्टर की श्रेणी में नामित किया गया है, जो न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने अपनी वेबसाइट पर ये ऐलान किया है।

3)- अब खुशखबरी ये है कि फिल्म 'क्रू' का सीक्वल बन रहा है और निराशा वाली बात है कि 2 अभिनेत्रियों का इससे पत्ता कट गया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के दूसरे भाग में करीना ने खासी
दिलचस्पी दिखाई है और वो 'क्रू' के दूसरे भाग में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली हैं। हालांकि, अभी वो फिल्म का पूरा स्क्रीनप्ले सुनेंगी। उसके बाद इसे साइन करेंगी। हालांकि, सीक्वल में तबू और कृति का होना मुश्किल लग रहा है। इन 2 अभिनेत्रियों की जगह कोई दूसरी लोकप्रिय अभिनेत्रियां फिल्म से जुड़ेंगी।

4)- अब आखिरकार निर्माताओं ने 'मेड इन इंडिया: ए टाइटन स्टोरी' का टीजर जारी कर दिया है। नसीरुद्दीन, JRD टाटा के किरदार में खूब जंच रहे हैं। 'मेड इन इंडिया: ए टाइटन स्टोरी' में जिम सर्भ भी नजर आएंगे। टीजर में उनके काम को भी खूब सराहा जा रहा है। यह सीरीज जल्द ही अमेजन MX प्लेयर पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

5)- पिछले साल 'तुम्बाड' को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। फिल्म ने दुनियाभर में 45 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। अब 'तुम्बाड' के सीक्वल का ऐलान हो गया है। सोहम करीब 7 साल बाद 'तुम्बाड' की दूसरी किस्त लेकर आ रहे हैं, जिसमें एक बार फिर खौफ का मंजर देखने को मिलेगा। 'तुम्बाड 2' के लिए सोहम ने डॉ. जयंतीलाल गड़ा के पेन स्टूडियो से हाथ मिलाया है।

6)- बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता, फिल्मी पर्दे का सबसे युवा चेहरा, गजब की ताजगी भरी शख्सियत और मोती की तरह चमकने वाली प्रतिभा वाले देव आनंद जी की आज, 102 वीं जयंती है. वे एक ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि अपने फैशन के माध्यम से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई. उस जमाने में उनका स्टाइल इतना ट्रेंडी था कि उन्हें बॉलीवुड का फैशन आइकॉन भी कहा जाता है. उन्होंने अपने स्कार्फ़, मफलर, और जैकेट के साथ फैशन स्टेटमेंट बनाया था. उनका काले कोट और सफ़ेद शर्ट का लुक बहुत मशहूर था.

7)- बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दे कॉल हिम OG' ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को सभी भाषाओं में 70 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। उधर प्री-सेल में इस फिल्म ने 20.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह 'OG' ने 90.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

8)- शाहरुख की फिल्म ‘स्वदेस’ के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने भी शाहरुख को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है। निर्देशक ने शाहरुख के साथ नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दोनों कैमरे की ओर पोज देते हुए मुस्करा रहे हैं और उन्होंने शाहरुख के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है। आपको बता दे की आशुतोष गोवारिकर 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के निर्णायक मंडल में भी शामिल थे।

9)- औरा टूर के अपने पहले कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी ब्लॉग वीडियो डाला है। इसकी शुरुआत में दिलजीत रात में कुआलालंपुर की सड़कों पर घूम रहे हैं। इस दौरान वो वहां के पेट्रोनास ट्विन टॉवर के पास खड़े होते हैं और फोटो खिंचाते हैं। इस दौरान दिलजीत अपने ब्लॉग में मस्ती में बोलते हैं ‘ऊंची है बिल्डिंग लिफ्ट तेरी बंद है। भागो नहीं तो ट्विन टॉवर की 12 बजे बत्ती बंद हो जाएगी।’ इसके बाद वो टॉवर को लेकर प्रतिक्रिया भी देते हैं।

10)- भारतीय सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया में अर्चना पूरण सिंह एक ऐसा नाम है, जो अपने अलग अंदाज़, संजीदा अभिनय और चिर-परिचित हँसी के लिए जानी जाती हैं. आज वो अपना 63rd बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. इसी के साथ कॉमेडी और सपोर्टिंग रोल्स से सबके दिलों में जगह बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे भी आज अपना 63rd बर्थडे मन रहे है. उनका हाउसफुल में निभाया गया आखरी पास्ता का किरदार सभी का favourite है.

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Tags : akshay kumar | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | Shruti Haasan | Disha Patani | Salman Khan | ranveer singh | alia bhatt | kiara advani | Pooja Hegde | Shanaya Kapoor | Manushi Chillar | Priyanka Chopra | Janhvi Kapoor | Katrina Kaif | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | Mayapuri Cut | bollywood gossips

Read More

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari और Kantara की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर पर बोले Varun Dhawan

OG Movie Box Office Collection: पवन कल्याण की They Call Him OG ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल

Diljit Dosanjh ने 'Sardaar Ji 3' विवाद पर तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories