Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Alia Bhatt | Janhvi Kapoor | 18 Sep 2025 | 5 Pm
1)- आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सुर्खियों में छाई हुई है. बीते दिन बॉलीवुड सितारों के लिए ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमे पूरे खान परिवार ने अपनी एंट्री से सबका दिल जीत लिया. पूरा खान परिवार आर्यन को सपोर्ट करता नज़र आया. शारुख खान के डैशिंग लुक ने एक बार फिर सारी लाइमलाइट छिन ली. वाही दूसरी तरह सुहाना येलो कलर के ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी.
2)- बीते दिन बॉलीवुड सितारों के लिए ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमे तमाम सितारों ने आपनी एंट्री से चार चाँद लगाये. स्क्रीनिंग के दौरान पॉवर कपल रणबीर और अलिया ट्विनिंग करते हुए नज़र आये. अलिया वाइट ओने पीेछे में किसी अप्सरा से कम नही लग रही थी. वाही रणवीर भी वाइट - ब्लैक के कोट pant में बिलकुल हन्द्सोमे हुनक वाली वइब दे रहे थे. दोनों का हे ये अंदाज़ फँस को बेहद पसंद आ रहा है.
3)- आर्यन खान अपने डेब्यू के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में छाए हैं। लारिसा बोन्सी के साथ उनके कथित अफेयर के चर्चे खूब चल रहे हैं। अब जब उनकी डेब्यू सीरीज की स्क्रीनिंग रखी गई तो यहां भी लारिसा ने शिरकत की और अपने स्टाइलिश लुक से खूब ध्यान खींचा। वे ब्लैक कलर के आउटफिट में पहुंचीं और पैप्स को पोज देती दिखीं। लारिसा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
4)- कान फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने के बाद से ही होमबाउंड चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में फिल्म ट्रेलर रिलीज हुआ है। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म 'होमबाउंड' के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका ने इस फिल्म को काफी स्पेशल बताया है। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे शेयर किया और लिखा- 'ये कुछ खास लग रहा है। नीरज घायवान, आपने बेहतरीन काम किया है।'
5)- मणिपुरी फिल्म बूंग को 19 सितंबर, 2025 को भारत के चुनिंदा शहरों और सिनेमाघरों में रिलीज़ करेगा। यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और सूटेबल पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। बूंग का विश्व प्रीमियर 2024 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था, जो मणिपुरी सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ। तब से, यह कई प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में प्रदर्शित हो चुकी है. आलोचकों की प्रशंसा अर्जित कर चुकी है और कई पुरस्कार जीत चुकी है।
6)- हिंदी सिनेमा की दुनिया में कई नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपने अभिनय और अपनी सोच से फिल्म इंडस्ट्री को एक नया मुकाम दिया है. उन्हीं में से एक हैं शबाना आज़मी, जिनका जन्म 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में हुआ था. शबाना आज़मी सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक समाजसेवी और औरतों की आवाज़ उठाने वाली शख्सियत के तौर पर भी जानी जाती हैं. शबाना आज़मी का फिल्मी सफर 1974 में फिल्म अंकुर से शुरू हुआ. श्याम बेनेगल की इस फिल्म में उनके अभिनय को बहुत सराहा गया और उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.
7)- हाल ही में सोशल मीडिया पर अहान का एक पुराना थ्रोबैक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे शाहरुख खान को खास अंदाज़ में ट्रिब्यूट देते नजर आ रहे हैं.इस वीडियो में अहान शर्टलेस होकर शाहरुख की फिल्म अंजाम (1994) के गाने “बड़ी मुश्किल है” पर लिप-सिंक करते दिखते हैं. उनकी आंखों के एक्सप्रेशंस और बॉडी लैंग्वेज इतनी नेचुरल है कि फैंस उन्हें ‘एक्सप्रेशन किंग’ कहकर बुलाने लगे. वीडियो वायरल होते ही फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. फँस उन्हें अगला srk बता रहे है.
8)- बीते दिनों वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया को मुंबई में एक इवेंट में जाते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान वीर पहाड़िया को तारा सुतारिया के लिए कार का दरवाजा भी खोलते हुए देखा गया। दोनों को एक साथ देखने के बाद अब फैन्स को यकीन हो गया है कि ये कपल रिलेशनशिप में है। दोनों का स्टाइलिश लुक भी कैमरे में कैद हुआ है। वीर और तारा की कई पिक्स इस दौरान क्लिक की गईं और ये सभी इंटरनेट पर बड़ी तेजी से पसंद भी की जा रही हैं।
9)- ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर के दौरान आर्यन और बॉबी देओल एक पास बैठे थे। आर्यन हमेशा की तरह गंभीर मुद्रा बनाए हुए थे। तभी बॉबी ने आर्यन को हंसाने के लिए उन्हें हल्का सा धक्का मारा और मुस्कुराने के लिए कहा। तब आर्यन ने बॉबी की तरफ देखते हुए हल्की सी स्माइल दी। इसके बाद हर कोई खुश हो गया कि आखिर आर्यन के कैमरे के सामने स्माइल कर दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग आर्यन को मुस्कुराता देख खुशी जता रहे हैं। कई यूजर्स आर्यन की स्माइल की भी तारीफ कर रहे हैं।
10)- कॉकटेल 2 की शूटिंग इस वक्त इटली में हो रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से बिहाइंड द सीन के वीडियोज लीक हो गए हैं। एक वायरल वीडियो में सेट पर शाहिद कपूर और कृति सेनन कूल लुक में दिखाई दे रहे हैं। दोनों सड़क किनारे एक अहम सीन शूट करते हुए दिख रहे हैं। शाहिद लाल और सफेद प्रिंट वाली शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं, जबकि कृति रंगीन शर्ट और फ्रिंज वाली स्कर्ट के साथ बिकिनी टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रश्मिका मंदाना की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो कॉकटेल 2 के सेट की बताई जा रही हैं।
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/