Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Rani Mukerji | Samay Raina | 21st Mar 2025 | 5 Pm
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का आज 47वां जन्मदिन है. रानी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और अब वह मर्दानी 3 में दिखेंगी. उनके जन्मदिन पर आपको उनकी नेट वर्थ बताते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रानी मुखर्जी की नेट वर्थ लगभग 206 करोड़ रुपये हैं. एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करीब 7 करोड़ रुपये की फीस लेती है. जबकि उनके पति आदित्य चोपड़ा की नेट वर्थ 7200 रुपये करोड़ हैं. रानी अपने पति और बेटी के साथ एक शानदार और आलीशान घर में रहती है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जाती है.
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले मीडिया से को बताया की वो पिछले 18 महीनों से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। इस खबर के बाद अब उनकी बहन निखत खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में मुंबई में आयोजित मलयालम फिल्म L2: एमपुराण के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं निकहत खान ने आमिर और गौरी के रिश्ते पर खुलकर बात की। निखत ने मीडिया से कहा, ‘हम सभी आमिर और गौरी के लिए बेहद खुश हैं। गौरी एक बहुत अच्छी इंसान हैं और हमारी यही दुआ है कि दोनों हमेशा खुश रहें।’
हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी साथ में नये शो 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' में काम कर रहे हैं. शो के सेट से उनकी पहली फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दोनों की केमेस्ट्री देखकर फैंस काफी खुश हो जाएंगे. ‘बड़े अच्छे लगते हैं फिर से’ कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को रिप्लेस करेगा. फिलहाल इसके लॉन्च की तारीफ अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये सोनी टीवी पर रात 8 या 8:30 टेलीकास्ट होगा. आने वाले हफ्तों में शो का प्रोमो मेकर्स जारी करेंगे.
Amaal Mallik ने बीते दिन एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने भाई अरमान मलिक और परिवार से रिश्ता तोड़ने की बात कही थी. अब पोस्ट को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि अमाल ने उस पोस्ट को डिलीट करते हुए एक नया पोस्ट शेयर कर अपने और अरमान के अच्छे बॉन्ड पर बात की है. डिलीट पोस्ट में सिंगर ने खुद बताया कि वह क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. इसके साथ अमाल मलिक ने अपने और अपने भाई के बीच बढ़ती दूरियों के लिए अपने माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया था.
अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर रेड 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी 1 मई 2025 को बड़े पर्दे पर आने वाली है. अब इसके टीजर को लेकर अपडेट सामने आया. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का पहला टीजर अगले सप्ताह के अंत में डिजिटल रूप से स्ट्रीम किया जाएगा और फिर सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर के साथ सभी मल्टीप्लेक्स में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इस हफ्ते कमाल कर दिया. टीआरपी चार्ट में यह दूसरे नंबर पर रहा. इस हफ्ते लंबे समय के बाद कॉमेडी शो ने टीआरपी चार्ट पर दूसरा नंबर हासिल किया. इसने ये रिश्ता क्या कहलाता है, उड़ने की आशा जैसे लोकप्रिय शो को पीछे छोड़ दिया. पहले नंबर पर शो अनुपमा हैं. इस हफ्ते दोनों टीवी शोज की रेटिंग में महज 0.1 का फर्क है. यानी इस हफ्ते 2.4 की रेटिंग के साथ अनुपमा नंबर वन पर है, तो 2.3 की रेटिंग के साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नंबर 2 पर बना हुआ है. 16 साल बाद भी शो का दूसरे नंबर पर आना वाकई बड़ी उपलब्धि है.
200 करोड़ के बजट में बनी सिकंदर अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक मानी जा रही है. जिसके लिय सलमान ने भरी फीस वसूली हैं. सलमान खान, निश्चित रूप से सिकंदर के सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले सेलिब्रिटी हैं. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर इस मूवी के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. हाल ही में मूवी का टीजर रिलीज किया गया था. जिसमें भाईजान को इंटेंस लुक में दिखाया गया था. वह तीर लिए दुश्मनों का खत्मा कर रहे थे.
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'केसरी' ने आज शुक्रवार 21 मार्च को छह साल का सफर पूरा कर लिया है। यह फिल्म साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और हिट रही। अब इसका सीक्वल भी आ रहा है। 'केसरी' की रिलीज पर आज मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सीक्वल 'केसरी चैप्टर 2' की झलक शेयर की है। साथ ही यह संकेत दिया है कि कल यानी शनिवार को इस बारे में अहम जानकारी दी जाएगी।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद से ही समय रैना चर्चा में बने हुए हैं। समय को बयान देने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल दो बार समन भेज चुकी है, लेकिन समय नहीं आए। हाल ही में समय को साइबर सेल ने तीसरा समन भेजा है। इस बीच अब समय ने इस विवाद के बाद पहली बार अपने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर किया है। समय रैना नेअपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में समय ने लिखा कि नमस्ते दोस्तों, मैं अपना भारत दौरा रिशेड्यूल कर रहा हूं। आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्दी ही मिलते हैं।
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/