Advertisment

Bollywood Latest News | Sharvari Wagh | Sonam Kapoor | Kajol | Kriti Sanon | 1 Oct 2025 | 5 Pm

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम कपूर और आनंद आहूजा से जुड़े सूत्र ने बताया है कि अभिनेत्री अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. वर्तमान में वह अपनी दूसरी तिमाही में हैं

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood Latest News | Sharvari Wagh | Sonam Kapoor | Kajol | Kriti Sanon | 1 Oct 2025 | 5 Pm

Advertisment

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम कपूर और आनंद आहूजा से जुड़े सूत्र ने बताया है कि अभिनेत्री अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. वर्तमान में वह अपनी दूसरी तिमाही में हैं. फिलहाल परिवार दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर काफी उत्साहित है. सूत्र ने यह भी बताया है कि सोनम और आनंद जल्द ही इस खुशखबरी को आधिकारिक तौर पर साझा करेंगे. सोनम ने 20 अगस्त, 2022 को अपने पहले बच्चे वायु को जन्म दिया था.

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान कई साल बाद फिल्मफेयर की मेजबानी करने वाले हैं. शाहरुख और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का रिश्ता काफी पुराना रहा है. 2003, 2004, 2007 और 2008 में अभिनेता ने समारोह की मेजबानी की थी. 17 साल बाद प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में उनकी वापसी से प्रशंसक भी काफी खुश हैं. 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में होगा.

‘कांतारा चैप्टर 1’ का नया गाना ‘रिबेल’ रिलीज हो गया है. इस गाने को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाया है. सबसे खास बात ये है कि दिलजीत इस गाने में पर्दे पर नजर भी आए हैं. गाने में दिलजीत और ऋषभ शेट्टी दोनों ढोल बजाते दिखे हैं. दिलजीत दोसांझ और ऋषभ शेट्टी के बीच जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिल रही है. गाने में दिलजीत सफेद रंग की धोती के साथ पर्पल कलर की बंडी और पगड़ी पहने नजर आए हैं. दिलजीत इस दौरान एक नोज पिन पहने भी दिख रहे हैं.

नेटफ्लिक्स महाभारत पर आधारित वेब सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ लेकर आ रहा है जिसका ट्रेलर आज रिलीज हुआ है. 2 मिनट 31 सेकंड के इस ट्रेलर में महाभारत की कहानी दिखाई गई है. ट्रेलर में महाभारत के अलग-अलग घटनाक्रमों व अध्यायों का जिक्र देखने को मिलता है. जिसमें कृष्ण जी के अवतार से लेकर भीष्म पितामह का वध, अभिमन्यु का चक्रव्यूह में फंसना और द्रौपदी के चीरहरण तक का जिक्र किया गया है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 10 अक्तूबर को रिलीज़ हो रही हैं.

सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म में लीड रोल में आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ नजर आएंगे. वाही खबर है की इस फिल्म में अनुपम खेर, सुप्रिया पाठक और सीमा पहवा को भी शामिल किया गया है. अगले महीने नवंबर, 2025 से इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. निर्देशक नवंबर के पहले हफ्ते में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जो मई, 2026 तक चलेगी. 2026 की अगली छमाई में फिल्म को रिलीज किए जाने की योजना है.

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. दरअसल, कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को अभिनेत्री का पासपोर्ट लौटाने का निर्देश दिया है, जिससे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगाई गई उनकी जमानत की शर्तों में काफी ढील मिल गई है. दरअसल, रिया को सितंबर 2020 में NCB ने गिरफ्तार किया था. उन्हें जमानत मिली थी, लेकिन इस शर्त के साथ कि वो अपना पासपोर्ट NCB के पास जमा करें.

असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत का मामला चर्चा में है. अब CID की विशेष जांच टीम (SIT) ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ सरमा को हिरासत में लिया है. श्यामकानु को बुधवार रात करीब 12:30 बजे दिल्ली हवाई अड‌्डे से और प्रबंधक सिद्धार्थ को राजस्थान से हिरासत में लिया गया. दोनों की कोर्ट में पेशी हुई जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

पंकज त्रिपाठी ने मुंबई में खरीदे 2 आलीशान फ्लैट. पहला फ्लैट पत्नी मृदुला और बेटी आशी के नाम पर खरीदा है. इसकी कीमत करीब 9.98 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस फ्लैट में लगभ 2,026 वर्गफुट का कारपेट एरिया और करीब 32.14 वर्गमीटर की बालकनी है. 3 कार पार्किंग स्पेस भी दिए गए हैं. दूसरा फ्लैट अभिनेता की पत्नी और बेटी ने मिलकर कांडिवली वेस्ट में खरीदा है, जिसकी कीमत 87 लाख रुपये है. ये थोड़ा छोटा 424.95 वर्गफुट का है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पवन की फिल्म 'दे कॉल हिम OG' ने छठे दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. ये आंकड़े पांचवें दिन की कलेक्शन के मुकाबले में ज्यादा है. फिल्म ने तेलुगु में 6.95 करोड़, तमिल में 9 लाख और हिंदी भाषा में 34 लाख रुपये का कलेक्शन किया हैं. एक हफ्ते के अंदर 'दे कॉल हिम OG' ने 154.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.

मंगलवार को जया बच्चन काजोल संग दुर्गा पंडाल में दिखीं साथ ही उन्होंने यहा मीडिया को हंसते हुए पोज भी दिए. दरअसल पूजा के बाद जब जया बच्चन लाल सिल्क की साड़ी में पंडाल में खड़ी थीं, तो काजोल ने उन्हें पैपराजी के कैमरों के सामने खड़ा कर दिया. दोनों ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं और फिर काजोल ने जया को बच्चे की तरह इशारे करते हुए सोलो पोज देने के लिए कह दिया. यही नहीं, काजोल ने ताली बजाकर और जोर से हंसते हुए जया से स्माइल करने की फरमाइश भी की. नतीजा यह हुआ कि जया अपनी मुस्कान रोक न पाईं और लगातार हंसते हुए पैप्स को पोज देती रहीं

Tags : Deepika Padukone | akshay kumar | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | Shruti Haasan | Disha Patani | Salman Khan | ranveer singh | alia bhatt | kareena kapoor | Shanaya Kapoor | Manushi Chillar | Rashmika Mandana | Janhvi Kapoor | Katrina Kaif | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | Mayapuri Cut | bollywood gossips

Read More

Shah Rukh Khan: पहली बार अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान

Idli Kadai: धनुष की 'इडली कढ़ाई' OTT पर कब और कहां होगी रिलीज?

Sonam Kapoor Pregnant: सोनम कपूर और आनंद आहूजा बनने जा रहे हैं दूसरी बार पेरेंट्स?

Tere Ishk Mein Teaser: कृति सेनन के इश्क में फना हुए धनुष

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories