Advertisment

Bollywood Latest News | Shraddha Kapoor | Shanaya kapoor | Vaani Kapoor | 19th May 2025 | 5 Pm

देवों दे देव महादेव में पार्वती की भूमिका निभा पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली सोनारिका भदौरिया ने बेहद ही खास अंदाज में अपने पति विकास पराशर को बर्थडे विश किया है और जमकर प्यार लूटाया है.

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood Latest News | Shraddha Kapoor | Shanaya kapoor | Vaani Kapoor | 19th May 2025 | 5 Pm

देवों दे देव महादेव में पार्वती की भूमिका निभा पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली सोनारिका भदौरिया ने बेहद ही खास अंदाज में अपने पति विकास पराशर को बर्थडे विश किया है और जमकर प्यार लूटाया है. सोनारिका ने सोशल मीडिया पर अपने पति के संग एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें शादी से पहले सोनारिका और विकास ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया था, 2 साल दोनों मंगेतर थे फिर साल 2024 में फेरे ले लिए थे.

पॉपुलर फैशन इंफ्लूएंसर नैन्सी त्यागी 'कान्स 2025' में अपना जलवा बिखेरती दिखी. जी हां, 17 मई को नैन्सी का 'फेस्टिवल डे कान्स' में पहला दिन था और 18 मई नैन्सी दूसरे दिन 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाती नज़र आई. नैन्सी का दूसरे दिन का आउटफिट भी बेहद कमाल का रहा और इस बार भी वो 'फेस्टिवल डे कान्स' में लाइमलाइट चुराने में कामयाब रही हैं.

सलमान खान अब साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित एक वॉर ड्रामा में लीड रोल में नजर आएंगें. बता दें कि अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित, सलमान खान की अगली फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखी गई किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 (2022) के पहले चैप्टर पर बेस्ड है जो कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू के बारे है. सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म में कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाते नजर आएंगे.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोनालिका जोशी चर्चा में बनी हैं. शो में सिंपल साड़ी पहने नज़र आने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड हैं. हाल ही में सोनालिका ने एक फोटोशूट शेयर किया है. इस फोटोशूट से आपकी नजरें नहीं हटेंगी. सोनालिक इसमें बेहद किलर लग रही हैं. फोटोज में सोनालिका घागरा-चोली पहने दिख रही हैं. इस ब्लैक कलर की घाघरा-चोली में सोनालिका ने बेहद बोल्ड पोज दिए हैं.

शिवांगी जोशी ने हाल ही में 18 मई को अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अपने स्पेशल डे पर एक्ट्रेस ने प्रिंसेस बनकर केक काटा. बर्थडे गर्ल शिवांगी ने सिंपल ब्लू ड्रेस पहनी थी और बालों को सॉफ्ट कर्ल किया हुआ था. उन्होंने लाइट मेकअप ऑप्शन चुना था. ओवरऑल शिवांगी बेहद प्यारी लग रही थीं. शिवांगी ने इस दौरान अपनी बहन के साथ खूब मस्ती की. शिवांगी ने अपने मॉम और डैड संग भी खूब तस्वीरें क्लिक कराई. शिवांगी ने अपने बर्थडे के मौके पर पूरी फैमिली संग खूब एंजॉय किया.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने अपनी रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे रविवार को 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया और इसी के साथ इसने भारत में अब तक 149 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 'रेड 2' की गूंज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुनाई दे रही है. 48 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 194 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है.

विक्रांत मैसी जल्द ही शनाया कपूर के साथ फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में नजर आएंगे. इसका टीजर रिलीज़ हो गया हैं. टीजर लांच के मौके पर शनाया भावुक होती नज़र आई. एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शनाया अपने आंसू पोंछते हुए दिख रही हैं. इवेंट में विक्रांत ने शनाया की तारीफ करते हुए कहा, "शनाया, मुझे पता है कि तुम बहुत अभिभूत हो, लेकिन मुझे तुम पर बहुत गर्व है. मैं तुम्हारे साथ काम करके बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे आगे भी यह मौके मिलेंगे." यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी.

'तन्वी द ग्रेट' को कान्स 2025 में सबने खूब पसंद किया वाही यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अनुपम खेर ने वीडियो साझा कर खुद इसकी पुष्टि की. 'ओम जय जगदीश' (2002) के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है. वह फिल्म में अभिनय करते भी नजर आएंगे. इसमें शुभांगी मुख्य भूमिका में दिखेंगी. इस फिल्म से वह अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं. जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, नासिर, बोमन ईरानी और करण टैकर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

श्रद्धा कपूर निर्माता एकता कपूर के साथ भी एक फिल्म करने वाली थीं, लेकिन अब वह इससे पीछे हट गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा और एकता के बीच फीस के चलते बात नहीं बन पाई है. दरअसल, 'स्त्री 2' की सफलता से खुश श्रद्धा 17 करोड़ फीस मांग रही थीं. साथ ही उन्हें फिल्म के मुनाफे में भी हिस्सेदारी चाहिए थी. एकता के मुताबिक, यह फीस बहुत ज्यादा है. उन्हें इतनी फीस देना जायज नहीं लग रहा था. यही नहीं श्रद्धा की फीस की वजह से उनकी इस फिल्म का बजट भी बढ़ रहा था.

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका एक ही घर में साथ रहती हैं. कृतिका ने अब फैंस को एक खुशखबरी दी है. जिसे सुनने के बाद हर कोई चौंक गया है. कृतिका दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने व्लॉग में खुद प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. कृतिका और अरमान का एक बेटा जैद है. व्लॉग में कृतिका ने खुशखबरी के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने फैंस को प्रेग्नेंसी किट भी दिखाई है.

Tags : vani kapoor | Sonakshi Sinha | Katrina Kaif | Saif Ali Khan | akshay kumar | Salman Khan | Shahrukh Khan | Janhvi Kapoor | Deepika Padukone | Tripti Dimri | ananya pandey | alia bhatt | kareena kapoor | oday breaking news | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | Mayapuri Cut | bollywood gossips

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Read More:

Suniel Shetty recalls rejecting Border: बॉर्डर को लेकर सुनील शेट्टी ने कर दिया था मना, बोले-'अगर जेपी दत्ता ने मुझे गाली दी होती...'

58th Jnanpith Award: राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने Gulzar और Rambhadracharya को ज्ञानपीठ पुरस्कार से किया सम्मानित

Prince Narula ने Yuvika Chaudhary की डिलीवरी में निभाया साथी का फर्ज, बोली- 'प्रिंस ने मेरी गर्भनाल काटी...'

Blackbuck Poaching Case: काला हिरण शिकार मामले में Salman Khan की बढ़ी मुश्किलें, इस दिन हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

Advertisment
Latest Stories