Advertisment

Bollywood Latest News | Tara Sutaria | Yami Gautam | Kajol | Abhishek Bachchan | 12 Mar 2025 | 5 Pm

यामी गौतम के पति आदित्य धर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आदित्य के बर्थडे पर यामी ने एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यामी ने आदित्य के साथ दो तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood Latest News | Tara Sutaria | Yami Gautam | Kajol | Abhishek Bachchan | 12 Mar 2025 | 5 Pm

यामी गौतम के पति आदित्य धर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आदित्य के बर्थडे पर यामी
ने एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यामी ने आदित्य के साथ दो तस्वीर शेयर
करते हुए लिखा, "मेरे दिल को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. आप नई फिल्मों के साथ दर्शकों
को एक नया और मैजिकल अनुभव देने के लिए तैयार हैं, जिसका सभी को इंतजार है." आगे
लिखा, "आप मेरी जिंदगी में एक ऐसे शख्स हैं, जो जीनियस है और जिसका दिल बहुत बड़ा है.
आप बेस्ट पति के साथ बेस्ट पिता भी हैं. एक बार फिर से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
आदित्य."

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल आज यानी 12 मार्च को अपना 41वां जन्मदिन मना रही
हैं. 29 साल पहले, 1996 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामा’ के चिल्ड्रन स्पेशल में 12 साल की
श्रेया बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. अपने संगीत से उन्होंने सभी का दिल जीतते हुए इस शो की
ट्रॉफी अपने नाम कर दी. वह अब तक चार बार अपने गानों के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं
श्रेया घोषाल ने अपने करियर में 20 से अधिक भाषाओं में गाने गाए हैं.

आदर जैन बीते महीने अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे. शादी की धूम के साथ आदर जैन
अपनी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया को लेकर दिए बयानों पर भी चर्चा में रहे. आदर
जैन ने तारा सुतारिया को अपनी शादी के समय टाइम पास भी बता दिया था. अब तारा
सुतारिया ने भी इसको लेकर करारा जवाब दिया है. तारा सुतारिया ने हाथ में रिंग पहने एक
तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ तारा सुतारिया ने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा.

अंबानी परिवार की छोटी और लाडली बहू राधिका मर्चेंट अक्सर ही फिल्मी पार्टीज और गैदरिंग
में नजर आती रहती हैं. राधिका की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है और पैपराजी की चहेती हैं. हाल
ही में राधिका मर्चेंट का क्यूट अंदाज देखने को मिला है. राधिका अपनी गाड़ी में सवार होकर कहीं
निकली थीं. लेकिन इसी दौरान पैपराजी की उनपर नजर पड़ गई और फोटो के लिए घेर लिया.
राधिका ने भी पैपराजी के सामने तस्वीरें खिंचाईं. अब राधिका का ये क्यूट अंदाज सोशल मीडिया
पर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने
मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में एक दुकान के लिए करोड़ों का सौदा किया है जो कि 4365 वर्ग फुट में

फैली हुई है. इसके साथ काजोल को पांच कार पार्किंग स्पेस भी मिला है. एक्ट्रेस ने गोरेगांव वेस्ट
के बांगुर नगर में लिंकिंग रोड पर ‘भारत एराइज’ बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर एक शॉप के
लिए 28.78 करोड़ रुपये चुकाए हैं. उन्होंने इस डील के लिए एक करोड़ 72 लाख रुपये की स्टांप
ड्यूटी का भुगतान भी किया है.

Read More

Complaint filed on Vijay: थलपति विजय के खिलाफ दर्ज हुई FIR, रोजा और इफ्तार पार्टी के बाद बढ़ा विवाद

Dhanashree restores Instagram photos: धनश्री वर्मा ने Yuzvendra Chahal के साथ रिस्टोर की तस्वीरें, फोटोज देखकर नेटिजन्स ने दिया ये रिएक्शन

Aditi Sharma Divorce: शादी के चार महीने बाद तलाक लेने जा रही हैं अदिति शर्मा, पति अभिनीत ने एक्ट्रेस पर लगाया धोखा देने का आरोप

Udit Narayan on Kiss Controversy: उदित नारायण ने अपनी किस कंट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक, सिंगर बोले-'उदित की पप्पी तो नहीं'

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर अपने हिट शो के स्टार राम कपूर पर ऐसा कमेंट
किया कि लोग इशारों-इशारों में भी समझ गए कि एकता किस पर कमेंट कर रही हैं. एकता कपूर
ने चेन्नई से एक वीडियो इंस्टग्राम पर पोस्ट किया, जहां एकता ने कहा "मैं चेन्नई में हूं. मेरे पास
कुछ समय भी है, मेरा वजन बढ़ गया है. क्या मुझे एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट, मौनजारो, ओजम्पिक
लेनी चाहिए? क्या करूं...छोड़ दूं या मुंह बंद रखूं, हम बड़े ही अच्छे लगते हैं". साथ ही कैप्शन में
लिखा "ओजम्प्स हो जाए"

सना मकबूल ने बताया है कि उन्हें 2020 में अपनी एक बीमारी का पता चला था. इस बीमारी में
उनकी बॉडी के अपने ही सेल दूसरे ऑर्गैन्स पर अटैक करते हैं और उनकी तबीयत बिगड़ती रहती
है. भारती सिंह के पॉडकास्ट पर हाल ही में बात करते हुए सना मकबूल ने बताया कि अपनी
बीमारी की वजह से उन्होंने नॉन वेज खाना छोड़ दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी जिंदगी
फिलहाल दवाओं पर चल रही है.

डफ़र ब्रदर्स की साइंस-फिक्शन सीरीज़ ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ की रिलीज का हर कोई बेसब्री से
इंतजार कर रहा है. हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ‘द स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ की रिलीज़ की
तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की की है लेकिन ये कंफर्म कर दिया है कि फाइनल सीजन इस साल के
एंड में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. पिछले साल शूटिंग खत्म होने के बाद अब आखिरी सीज़न
आधिकारिक तौर पर अपने पोस्ट-प्रोडक्शन में है.

जन्नत जुबैर और फैसल शेख ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद से ही
दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं. इतना ही नहीं, जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक
क्रिप्टिक पोस्ट भी किया है जो उनके और फैसल शेख के ब्रेकअप की तरफ बड़ा हिंट दे रहा है.
एक्ट्रेस ने अपनी फोटोज post करते हुए कैप्शन में लिखा- 'जो है कबूल करिए, जो था उसे जाने
दीजिए और जो होने वाला है उसपर यकीन रखिए.'

अभिषेक बच्चन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी
बीच हाल ही में एक इंटरव्यू अभिषेक ने एक बच्चे के जीवन में पिता की भूमिका पर चर्चा की और
कहा, "मुझे लगता है कि पुरुष अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में बहुत अच्छे नहीं होते. हमें
लगता है कि हमें बस चुपचाप अपनी ज़िम्मेदारियों या दबावों को स्वीकार कर लेना चाहिए और
आगे बढ़ जाना चाहिए. एक पिता कभी भी मां की जगह नहीं ले सकता. लेकिन पिता के काम को
कमतर नहीं आंकना चाहिए."

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories