Bollywood News Today | Alia Bhatt | kangana ranaut | Aishwarya Rai | Ranbir | 29th Sep 2024 | 8 Am कंगना रनौत ने साफ शब्दों में कहा है कि वह अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' में सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए कट्स नहीं लगाएंगी. फिल्म की एक्ट्रेस, डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर कंगना रनौत ने कहा कि सेंसर बोर्ड से फिल्म में 13 कट्स लगाने का सुझाव मिला है By Mayapuri Cut 29 Sep 2024 | एडिट 29 Sep 2024 13:30 IST in Film Videos New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर Bollywood News Today | Alia Bhatt | kangana ranaut | Aishwarya Rai | Ranbir | 29th Sep 2024 | 8 Am कंगना रनौत ने साफ शब्दों में कहा है कि वह अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' में सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए कट्स नहीं लगाएंगी. फिल्म की एक्ट्रेस, डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर कंगना रनौत ने कहा कि सेंसर बोर्ड से फिल्म में 13 कट्स लगाने का सुझाव मिला है, पर ये सुझाव 'काफी अनुचित' हैं और उनकी टीम इस पर अड़ी हुई है.पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट’ की रिलीज को भारत में रोक दिया गया है. ये फिल्म 2 अक्टूर को इंडियन सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली थी. ज़ी स्टूडियोज़ ने कथित तौर पर डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स भी हासिल कर लिए हैं. लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा यह खबर सामने आई. वाही ऐसा पता चला है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि 2019 से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को अनुमति नहीं दी गई है.राखी सावंत लंबे समय बाद 'बिग बॉस मराठी' में नजर आईं. उन्होंने निक्की तम्बोली को टारगेट किया और उनका मजाक उड़ाया. राखी सावंत आते ही निक्की को बोलती हैं, 'निक्की... सस्ती राखी सावंत.' राखी की एंट्री ने दर्शकों को खुश कर दिया. बता दें कि इससे पहले निक्की तम्बोली और राखी सावंत 'बिग बॉस 14' में साथ नजर आए थे. यहां दोनों में खूब झगड़ा हुआ था.आलिया भट्ट ने अपने चार्मिंग हसबैंड रणबीर कपूर को बहुत ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस की ये पोस्ट अब काफी वायरल हो रही है. पोस्ट में आलिया ने अनदेखी तस्वीरें शेयर की. जिसमें वो रणबीर के साथ पोज देती नजर आई. आलिया की शेयर की गई इन तस्वीरों में एक में रणबीर कपूर और दोनों की लाडली बेटी राहा भी नज़र आ रही हैं.ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी आराध्या को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि पैप की बोलती बंद हो गई. रिपोर्टर ने ऐश्वर्या से उनकी बेटी के बारे में एक सवाल पूछा. रिपोर्टर ने कहा, "वह (आराध्या) हमेशा आपके साथ है, वह बेस्ट से सीख रही है!" हालांकि, रिपोर्टर का सवाल पूरा होने से पहले ही ऐश्वर्या ने पत्रकार को टोकते हुए कहा, "वाह!! वह मेरी बेटी है, वह हमेशा मेरे साथ है." ऐश्वर्या का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैयामी गौतम हाल ही में बेटे की मां बनी थीं. वहीं लाडले के जन्म के चार महीने बाद ही एक्ट्रेस काम पर भी लौट आई हैं. यामी ने खुद एक पोस्ट शेयर कर इसकी अनाउंटमेंट की है. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने शॉर्ट मैटरनिटी ब्रेक के बाद काम फिर से शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा, "और अब काम पर वापस आ गई हूं. इस शानदार इवेंट के लिए मेक माई ट्रिप टीम को थैंक्यू."मुंबई पुलिस की EWO ने बुकमायशो की पेरेंट कंपनी, बिग ट्री एंटरटेनमेंट के सीईओ और कंपनी के टेक्निकल हेड को समन भेजा है. EWO ने दोनों को कल जांच अधिकारी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है. मुंबई पुलिस की मानें तो एडवोकेट अमित व्यास ने 'कोल्डप्ले' कंसर्ट टिकटों की कालाबाजारी के बारे में EWO से शिकायत की थी. इससे पहले खबरें आईं कि कुछ अनऑथोराइज्ड सेलर्स असल कीमतों से कई गुना दामों पर 'कोल्डप्ले' की टिकटें बेच रहे हैं.ताज़ा खबर सीजन 2, 27 सितंबर को हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गया है. इस सीरीज़ का निर्माण भुवन बाम ने किया है और इसमें भुवन बाम, श्रिया पिलगांवकर, जावेद जाफ़री, शिल्पा शुक्ला और जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. शो देखने में मजेदार है. लोग इसे जमकर पसंद कर रहे हैं इसके पहले सीजन को भी अच्चा रेस्पोस मिला था.अपने मजेदार बयानों और प्रवचनों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले अनिरुद्धाचार्य जी को लेकर फिर से चर्चा हो रही है. इस वक्त उन्होने उर्फी जावेद को रोस्ट करते हुए उनके कपड़ों का मजाक बनाया है. इस दौरान अनिरुद्धाचार्य एक पॉडकास्ट पर थे और उनसे उर्फी को लेकर सवाल पूछा गया था. शख्स ने पूछा, 'आपने उर्फी जावेद के बारे में सुना है?' अनिरुद्धाचार्य ने जवाब दिया, 'अच्छा वो पंखा वाली बहन.'संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की घोषणा के साथ ही हर जगह चर्चा का माहौल है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, और विक्की कौशल की इस फिल्म से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं, और यह 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है. ये पहली बार नहीं है जब ranbir भासली के साथ काम कर रहे हो इसे पहले वो film सवारिय में नज़र आ चुके हैं, संजय लीला ने ranbir के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए सवारिय से एक क्लिप भी शेयर किया था. Read More: Alia Bhatt और Neetu Kapoor ने रणबीर कपूर को इस तरह दी जन्मदिन की बधाई अपनी साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL पर Ananya Panday ने शेयर की राय IIFA Utsavam Winners List: ऐश्वर्या ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड Vedang Raina ने जेल के सीन्स की शूटिंग में आई कठिनाइयों को किया याद #bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE ★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/ #bollywood news in hindi #bollywood news #bollywood gossips #bollywood latest news today #alia bhatt #Aishwarya Rai #bollywood #Ranbir Kapoor #Mayapuri Cut #Vicky Kaushal #Sanjay Leela Bhansali #bollywood latest news #bollywood news today #Emergency #Love And War #Bollywood News Today | Alia Bhatt | kangana ranaut | Aishwarya Rai | Ranbir | 29th Sep 2024 | 8 Am #todat breaking news #kangana ranaut's #taaza khabar 2 #yami gautam #the maula jatt हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article