Advertisment

Bollywood News Today | Deepika Padukone | Shraddha Kapoor | Kangana Ranaut | 16th Mar 2025 | 8 Am

Bollywood News Today | Deepika Padukone | Shraddha Kapoor | Kangana Ranaut | 16th Mar 2025 | 8 Am ..........................Film | Videos | Entertainment

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News Today | Deepika Padukone | Shraddha Kapoor | Kangana Ranaut | 16th Mar 2025 | 8 Am

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'नादानियां' से अपने
करियर की शुरुआत की है. इस फिल्म का रिव्यू करने वाले एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम
अली खान की नाक पर कमेंट किया था. इस कमेंट पर इब्राहिम अली का कथित तौर पर गुस्सा फूट
पड़ा है. इब्राहिम अली ने पाकिस्तानी क्रिटिक को फटकार लगाते हुए मैसेज भेजा है. साथ ही कहा
कि अगर मिल गया तो सूरत बिगाड़ दूंगा. पाकिस्तानी क्रिटिक ने खुद इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर
किया है.

Read More

Rohit Shetty Birthday: एक्शन, कॉमेडी और ब्लॉकबस्टर्स के बादशाह

Salman Khan के असिस्टेंट की सलाह सुनकर दंग रह गए Saurabh Shukla, कहा 'ऐसा सोचा...'

₹700 करोड़ के बजट संकट में फंसी Hrithik Roshan फिल्म 'krrish 4',Siddharth Anand ने छोड़ी फिल्म?

Deb Mukherjee's funeral:Ayan mukherjee के पिता का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी हो चुकी है,
और फैंस पहले से ही सुपरस्टार के नए अवतार को लेकर काफी उत्साहित हैं. हाल ही में, सलमान
ने मुंबई में फिल्म की अंतिम शूटिंग पूरी की, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना, निर्देशक ए. आर.
मुरुगदॉस और निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी मौजूद थे. शूटिंग के बाद सलमान खान ने
अपने लुक में एक बड़ा बदलाव किया—उन्होंने अपनी दाढ़ी साफ कर ली, जो उन्होंने फिल्म के
किरदार के लिए बढ़ाई थी. सलमान की क्लीन-शेव तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो
रही हैं.

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल होली के अगले दिन ही महाकाल के दरबार में पहुंचे हैं. मध्य
प्रदेश के उज्जैन में विराजे महाकाल के चरणों में अर्जुन रामपाल ने माथा टेका और आर्शीवाद
लिया. अर्जुन रामपाल ने खुद इसकी तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी है. रामपाल ने भगवान शंकर
की आराधना की और भष्मारती में भी शामिल हुए. बॉलीवुड स्टार रामपाल की इन तस्वीरों पर
फैन्स ने भी कमेंट्स किए हैं और उनकी तारीफ की है.

भारतीय क्रिकेट टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद IPL 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और 22 मार्च
से ये टूर्नामेंट शुरू हो रहा है. कोलकाता के क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन में 22 मार्च को ओपनिंग
सेरेमनी आयोजित की गई है. इस सेरेमनी में बॉलीवुड के 3 स्टार्स भी धूम मचाते नजर आने वाले
हैं. इनमें श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और सुपरहिट सिंगर अरिजीत सिंह का नाम शामिल है.

प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर कल्कि 2898 एडी के सीक्वल पर लंबे वक्त से
चर्चा जारी है. कल्कि के पहले पार्ट में अमिताभ बच्चन का काम प्रभास और दीपिका पादुकोण पर
काफी भारी पड़ा था. हर किसी ने अमिताभ की तारीफ की थी. मिड-डे की हालिया रिपोर्ट के

अनुसार, दिग्गज एक्टर मई 2025 में मोस्ट अवेटेड सीक्वल, कल्कि 2 की शूटिंग शुरू करेंगे.
अश्वत्थामा के रूप में एक बार फिर से बिग बी वापसी करेंगे. इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार के
फैन्स को अलग एक्सपीरियंस मिलने वाला है.

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने शादी के एक महीने बाद अपने शादी का वीडियो साझा किया.
दोनों ने स्मिता पाटिल के घर पर शादी कर अपनी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि दी. इस खास मौके
पर करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए, जबकि प्रतीक के पिता और सौतेले भाई-बहन
समारोह का हिस्सा नहीं बने. शादी के वीडियो में प्रतीक ने अपने वेडिंग वेन्यू के बारे में खुलासा
करते हुए कहा, 'हमने अपनी मां के बारे में एक सपना देखा था. मुझे लगता है कि मेरी मां ने मुझसे

निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अक्सर गंभीर विषयों पर आधारित फिल्मों का निर्माण
करते आए हैं. हालांकि, उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में अपने दिल की बात कही. उन्होंने
कॉमेडी फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की. कहा कि वह एक ऐसी कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं,
जो साफ-सुथरी और फूहड़ता से दूर हो. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बताया कि वह गंभीर विषयों

ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक-
दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. सुजैन ने बतौर इंटीरियर डिजाइनर अपने करियर में
एक नई उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने अपने चारकोल प्रोजेक्ट को एक्सपैंड करते हुए हैदराबाद
में एक नया स्टोर खोला है. इस मौके पर ऋतिक ने एक वीडियो रील पोस्ट की है, जिसमें नए
स्टोर और दीवारों पर सुजैन की बनाई गई शानदार सजावट को दिखाया गया है. एक्टर ने कैप्शन
में लिखे लंबे नोट में उनकी उनकी कड़ी मेहनत की तारीफ की है.

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की ओटीटी स्ट्रीमिंग का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस बीच
फिल्म को तय तारीख से पहले ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. बता दे कि 'इमरजेंसी'
पहले 17 मार्च को स्ट्रीम होने वाली थी लेकिन इस फिल्म को होली के मौके पर यानी 14 मार्च को

रिलीज कर दिया गया. नेटफ्लिक्स ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की जल्द डिजिटल
रिलीज की कंफर्मेशन करके फैंस को हैरान कर दिया, पोस्ट में अनाउंस किया गया, "पावर और
खतरे की मनोरंजक कहानी. इमरजेंसी देखें, अब नेटफ्लिक्स पर."

स्वरा भास्कर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया जब वे उनके पति फहाद अहमद के होली न मनाने
पर सवाल उठा रहे थे. फहाद ने रमजान के चलते रोजा रखा है तभी उन्होंने होली नहीं खेली.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ खुशी बांटी लेकिन ट्रोलिंग का सामना भी किया. स्वरा ने ट्रोल्स
को करारा जवाब देते हुए लिखा 'हैप्पी होली याओ! एक छोटी सी बात याद दिला दूं: लोगों को
हिस्सा लेने के लिए मजबूर किए बिना भी हमारे त्योहार मनाना और खुशियां बांटना संभव है.'

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories