Bollywood News Today | Janhvi Kapoor | Nayanthara | Tamannaah Bhatia | 20th Nov 2024 | 8 Am Bollywood News Today | Janhvi Kapoor | Nayanthara | Tamannaah Bhatia | 20th Nov 2024 | 8 Am.......................Film | Videos | Entertainment By Mayapuri Cut 20 Nov 2024 | एडिट 20 Nov 2024 13:30 IST in Film Videos New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर Bollywood News Today | Janhvi Kapoor | Nayanthara | Tamannaah Bhatia | 20th Nov 2024 | 8 Am तमन्ना भाटिया ने गर्ल्स नाइटआउट की कई सारी फोटोज शेयर की हैं. इसमें सभी साथ में मस्ती करते हुए नजर आरहे हैं. तमन्ना भाटिया का ये वीकेंड बहुत मजेदार रहा. उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती की. एक्ट्रेस ने पार्टीकरते हुए कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस पार्टी में डायना पेंटी, काजल अग्रवाल, प्रज्ञा कपूर,रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी नजर आ रही हैं. सुनील शेट्टी ने 64 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस से सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनीशर्टलेस तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके एब्स साफ दिखाई दे रहे हैं. फैन्स और सेलेब्रिटीज उनकी तारीफ करतेनहीं थक रहे हैं और उनकी फिटनेस को प्रेरणा बता रहे हैं. ऋतिक रोशन इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'कृष 4' को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब हाल ही में'कृष 4' के डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने खुद इस फिल्म को लेकर जानकारी दी है कीजल्दी ही 'कृष 4' की ऑफिशियल घोषणा कर दी जाएगी. इसी के साथ राकेश रोशन ने अपनी रिटायरमेंट की भीघोषणा कर दी है. इंडियाज गॉट लेटेंट इन दिनों यूट्यूब पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. समय रैना के इस शो में बंटी बनर्जी नेअपनी परफॉर्मेंस के दौरान दीपिका पादुकोण के नाम लिया और उनके डिप्रेशन का मजाक उड़ाया. बंटी बनर्जी नेइस मौके पर दीपिका के लिए कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया, जिसे एक्ट्रेस के फैंस ने जरा भी पसंद नहींकिया और इसी वजह से वह जमकर ट्रोल हो रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने साउथ स्टार नयनतारा की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो एक साहसीमहिला हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जाह्नवी हाल ही में रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड दफेयरीटेल' की तारीफ करती नजर आईं. नेटफ्लिक्स की पोस्ट को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, 'एक सशक्तमहिला को मजबूत बनते देखने से अधिक प्रेरणादायक और कुछ भी नहीं हो सकता.' अनुपमा के सेट पर लाइटमैन की डेथ हो गई थी. इसके बाद से शो की शूटिंग टलने को लेकर खबरें हैं. अब AICWAने क्रू मेंबर के लिए न्याय की अपील की है, एसोसिएशन के फाउंडर और प्रेसिडेंट सुरेश गुप्ता ने महाराष्ट्र केमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस केस में मदद के लिए संपर्क किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को लेटर लिखा है, उन्होंनेमृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न मामले में मलयालम एक्टर सिद्दीकी को जमानत दे दी है. कोर्ट का कहना है किशिकायतकर्ता ने शिकायत करने में आठ साल देर क्यों लगा दी. साथ ही उसने हेमा कमिटी को भी इसकी सूचनानहीं दी. सिद्दिकी को मामले में सहयोग करने के लिए कहा गया है. सुनवाई के दौरान सिद्दीकी के वकील ने भी यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि वह कथित पीड़िता से कभी अकेले नहीं मिले.उन्होंने यह भी दलील दी कि रेप का आरोप झूठा है. राम चरण आंध्र प्रदेश के कडपा पहुंचे और एआर रहमान से किया वादा पूरा किया. वो राष्ट्रीय मुशायरा गजलकार्यक्रम में गेस्ट के तौर पर पहुंचे और फिर दरगाह में दुआ मांगी. वहां एक्टर के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी औरपुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. उसके बाद वो दुर्गा देवी मंदिर भी गए. राम चरण ने इस दौरान काले रंग केकपड़े पहने थे. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दिल्ली में साइकिल चलाते देखे गए. दिल्ली में इस समय प्रदूषण का स्तर काफीखराब है. बावजूद इसके दोनों ने साइकिल चलाते समय मास्क भी नहीं पहना था. यह देखकर लोग हैरान हैं औरसोशल मीडिया पर उनकी वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दोनों काले रंग के आउटफिट में राष्ट्रपति भवन केसामने से साइकिल चलाते दिखाई दे रहे हैं. कियारा आडवाणी हाल ही में सोशल मीडिया पर गोल्डन टूथपब्रश फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इसे लेकर सोशलमीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक मिरर सेल्फी पोस्ट कीहै. व्हाइट टीशर्ट पहने एक्ट्रेस खुले बालों में नजर आ रही हैं. इस दौरान वे हाथ में गोल्डन ब्रश फ्लॉन्ट करतीदिखीं. इसके साथ कैप्शन में कियारा ने लिखा- 'आप बिना कहे बताएं कि आप सिंधी हैं.' #bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE ★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/ Read More झांसी हादसे पर स्वरा भास्कर का योगी सरकार पर निशाना रणबीर कपूर की बेटी राहा ने स्विमिंग सेशन की तस्वीर में जीता दिल एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट; कहा 'भगवान का...' HBD:क्रिकेट से कॉमेडी तक: जाने अपारशक्ति खुराना से जुड़ी अनसुनी बातें #alia bhatt #bollywood #bhool bhulaiyaa 3 #Ajay Devgn #kareena kapoor #bollywood news #Diljit Dosanjh #bollywood news in hindi #Deepika Padukone #Rohit Shetty #Bollywood News Today | Janhvi Kapoor | Nayanthara | Tamannaah Bhatia | 20th Nov 2024 | 8 Am #Janhvi Kapoor #arjun kapoor #Ranbir Kapoor #Tripti Dimri #Mayapuri Cut #Karthik Aryan #bollywood latest news #Vicky Kushal #bollywood latest news today #ranveer singh #bollywood news today #bollywood gossips #Tiger Shroff हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article