Bollywood News Today | Kareena Kapoor | Janhvi Kapoor | Salman Khan | Kajol | 26 Sep 2025 | 8 Am
1)- जान्हवी कपूर ने कल इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के अपने को-स्टार्स के साथ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वरुण, रोहित, सान्या और खुद जान्हवी पारंपरिक स्टाइलिश कपड़ों में नजर आ रहे हैं। जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी नवरात्रि संस्कारी स्टाइल।' इनका ये पयार सा बांड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
2)- अभिनेत्री करीना कपूर खान, जो 25 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने अपनी 68वीं फिल्म 'दायरा' की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसकी एक खास झलक करीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म 'दायरा' के पहले दिन की शूटिंग की झलक शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'दिन 1, 68वीं फिल्म, दायरा सबसे अद्भुत के साथ @meghnagulzar और @therealprithvi…प्यार और आशीर्वाद भेजें।'
3)- बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शोले का प्रीमियर सिडनी के भारतीय फिल्म महोत्सव में किया जाएगा वो भी ओरिजिनल क्लाइमैक्स के साथ नए अंदाज में. आयोजकों ने बताया कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक 'शोले' को सिप्पी फिल्म्स के सहयोग से फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा 4K में निर्मित किया गया है। यह फिल्म 9 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सिडनी के भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFS) में दिखाई जाएगी।
4)- आर्यन खान के हालिया रिलीज शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक एपिसोड में एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े पर तंज कसा गया था। जिसको लेकर अब एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने रेड चिलीज और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पर दिल्ली हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया है। समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी छवि को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है।
5)- फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘120 बहादुर’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक सिर्फ फिल्म का टीजर सामने आया है। अब मेकर्स फिल्म का एक खास टीजर लाने की तैयारी में हैं। ये खास टीजर 28 सितंबर को स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जयंती पर जारी किया जाएगा। इसमें फैंस को लता जी का लोकप्रिय देशभक्ति गीत सुनने को मिलेगा।
6)- आखिरकार 'सर्च: द नैना मर्डर केस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सीरीज में कोंकणा ACP संयुक्ता दास की भूमिका निभा रही हैं। ट्रेलर में उनका धांसू अवतार दिख रहा है। कोंकणा एक मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाती दिख रही हैं। इस सीरीज में श्रद्धा दास, वरुण ठाकुर, ध्रुव सहगल और शिव पंडित जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सीरीज का प्रीमियर 10 अक्टूबर, 2025 से जियो हॉटस्टार पर होगा।
7)-भारत की सबसे पुरानी लाइसेंसिंग संस्था, फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड ने 'बिग बॉस 19' के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। PPL के मुताबिक, शो में बिना अनुमति के कॉपीराइट वाले गानों का प्रयोग किया गया। PPL ने इस उल्लंघन के लिए निर्माताओं से हर्जाने के रूप में 2 करोड़ रुपये की मांग की है। संगठन ने एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें निर्माताओं को बिना उचित अनुमति के उसकी ध्वनि रिकॉर्डिंग का उपयोग करने से रोक दिया गया है।
8)-वॉक के लिए बाहर निकलीं आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी तब नाराज हो गईं जब फोटोग्राफर्स ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और फोटो के लिए पोज देने को कहने लगे. उन्होंने कहा, ‘अरे, मुझे अकेला छोड़ दो, मैं सिर्फ वॉक के लिए जा रही हूं’. इसके बाद गौरी ने वॉक जारी रखी और उस जगह से आगे बढ़ गईं. इस दौरान उन्होंने वाइट टॉप और वाइट कार्गो पहना हुआ था, साथ ही उनके कंधे पर क्रॉसबॉडी बैग भी नजर आया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, तो कई यूजर्स उनके सपोर्ट में भी सामने आए हैं.
9)- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो ‘टू मच’ के पहले एपिसोड में आमिर खान के साथ शामिल हुए. इस शो में उन्होंने अपने स्वास्थ्य और निजी संघर्षों के बारे में खुलकर बातचीत की. सलमान ने बताया कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन हुई, जिससे वे साढ़े सात साल तक जूझते रहे. अब फँस इसके बाद भाईजान की फिकर कर रहे है.
10)-पिछले लंबे इंतजार के बाद पवन कल्याण की फिल्म ‘OG’आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है, जो अपनी पिछली फिल्म ‘Saaho’ के लिए जाने जाते हैं. फिल्म के पेड प्रीमियर से कुछ घंटे पहले, सुजीत ने प्रेस बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने फिल्म बनाने में मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया और अपनी कृतज्ञता जताई. बयान में उन्होंने अपने संभावित सिनेमैटिक यूनिवर्स की ओर भी इशारा किया, जिसे फैंस ने सुजीत सिनेमैटिक यूनिवर्स (SCU) का नाम दिया है
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Read More
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari और Kantara की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर पर बोले Varun Dhawan
OG Movie Box Office Collection: पवन कल्याण की They Call Him OG ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल
Diljit Dosanjh ने 'Sardaar Ji 3' विवाद पर तोड़ी चुप्पी
Tags : akshay kumar | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | Shruti Haasan | Disha Patani | Kriti Sanon | ranveer singh | alia bhatt | kiara advani | Pooja Hegde | Shanaya Kapoor | Manushi Chillar | Katrina Kaif | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips