Advertisment

Bollywood News Today | Kiara Advani | Malaika Arora | Kartik Aaryan | Aamir Khan | 18 Mar 2025 |8 Am

टीवी की एक एक्ट्रेस ने होली पर रंग लगाने के बहाने एक एक्टर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है. उन्होंने को-एक्टर संग होली खेलने से मना कर दिया था.

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News Today | Kiara Advani | Malaika Arora | Kartik Aaryan | Aamir Khan | 18 Mar 2025 |8 Am

टीवी की एक एक्ट्रेस ने होली पर रंग लगाने के बहाने एक एक्टर पर छेड़छाड़ करने का आरोप
लगाया है. एक्ट्रेस ने मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है. उन्होंने को-एक्टर
संग होली खेलने से मना कर दिया था. इस पर एक्टर ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश
की थी. हालांकि शिकायत करने वाली एक्ट्रेस की पहचान सामने नहीं आ पाई है और ना ही ये
पता चला है कि उन्होंने किस एक्टर के खिलाफ पुलिस में कंप्लेन की है.

Read More

Mammootty Cancer False Claim: मलयालम सुपरस्टार Mammootty को हैं कैंसर, टीम का बयान आया सामने

AR Rahman -Saira Banu Divorce: AR Rahman और Saira Banu का नहीं हुआ हैं तलाक, सिंगर की पत्नी ने किया चौंका देने वाला खुलासा

kajol buys prime commercial property: नई प्रॉपर्टी की मालकिन बनी काजोल, मुंबई में खरीदी करोड़ों की जमीन

Ekta Kapoor Latest News: 'ओजम्कि' का नाम लेकर एकता कपूर ने राम कपूर पर कसा तंज, बोली- 'हम बड़े ही अच्छे लगते हैं'

ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'वॉर
2' में स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं. वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी
बीच फिल्म वॉर 2 की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी हैं जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा
एक्साइटेड हो गए हैं. प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने एक्स पर फिल्म वॉर 2 की रिलीज डेट
जारी की हैं. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.

तमिल फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री बिंदु घोष का रविवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो
गया। 16 मार्च मार्च को एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके परिवार के सदस्यों ने
बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा। एक्ट्रेस ने 76 साल की उम्र में
आखिरी सांस ली है। फिल्मों में उनकी कॉमेडी को खूब पसंद किया जाता है और वो लोगों को खूब
हंसाती थीं। अपने अंतिम दिनों में उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और आर्थिक तंगी का सामना
करना पड़ा था।

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें ब्राउजर खुला दिख रहा है,
जिसमें एक साथ कई सारे टैब खुले हैं। ये तस्वीर स्टेट ऑफ माइंड बताते हुए जाहिर कर रही है कि
दिमाग में एक साथ कई बातें चल रही हैं। इसके ऊपर एक कैप्शन भी लिखा है, 'आपके दिमार में
क्या चल रहा है? मैं- कुछ भी नहीं, लेकिन दूसरी तरफ।' इस कैप्शन के नीचे कई टैब खुले हुए
दिखेंगे। लोगों का कहना है कि आमिर खान के अफेयर बेटी के दिमाग में बहुत सी बातें पैदा कर दी
हैं।

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और प्रोड्यूसर करण जौहर के बीच मनमुटाव खत्म हो गया है. दोनों
साथ में मिलकर नई फिल्म कर रहे हैं. हाल ही में हुए IIFA अवॉर्ड्स को दोनों ने मिलकर ही होस्ट
भी किया था. सेरेमनी के एक सेगमेंट में कार्तिक और करण ने अपनी नई फिल्म का प्रमोशन करते

हुए एक रैप बैटल किया और एक-दूसरे पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज भी कसे. इस दौरान का
वीडियो कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट किया है.

कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव के गोल्ड स्मगलिंग मामले में बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल
यतनाल ने दावा किया उन्हें इस मामले में शामिल मंत्रियों के नाम भी पता हैं. उन्होंने कहा कि इस
मामले में जो भी दोषी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि ये सब कहते-कहते
उन्होंने रन्या राव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक,
उन्होंने कहा, "उसके पूरे शरीर पर सोना था, उसके शरीर में जहां-जहां छेद है, सब जगह छिपाकर
तस्करी की."

कई शो में बतौर जज नजर आने के बाद अब मलाइका अरोड़ा टीवी शो 'हिप हॉप इंडिया' के दूसरे
सीजन में इस भूमिका में नजर आ रही हैं. लेकिन इस दौरान एक 16 साल के कंटेस्टेंट की हरकतों
पर मलाइका अरोड़ा आग बबूला हो गईं. लड़के ने मलाइका को भद्दे इशारे किए. इस बात से
मलाइका गुस्सा हो गईं और उसकी सबके सामने क्लास लगा दी. मलाइका भड़क गईं और उससे
उसकी मम्मी का नंबर मांगने लगीं. दूसरे कंटेस्टेंट्स भी उस लड़के की खिंचाई करते हैं और
मलाइका की बात को सपोर्ट करते हैं.

मणिरत्नम और एटली जैसे साउथ निर्देशकों के बाद अब शाहरुख खान 'पुष्पा' फेम निर्देशक
सुकुमार के साथ काम कर सकते हैं. दोनों के साथ काम करने को लेकर तगड़ा बज़ देखा जा रहा है.
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कहानी बेहद अलग होने वाली है. मीड डे ने एक सोर्स के हवाले से
बताया, किंग खान फिल्म में एंटी हीरो का रोल प्ले करने वाले हैं. पर ये एक गांव के परिवेश वाली
पोलिटिकल ड्रामा होगी, जिसमें वो शाहरुख खान, देहाती और देसी अवतार में दिखेंगे.

पॉपुलर शो 'भाभीजी घर पर हैं' पर फिल्म बनने जा रही है. फिल्म में शो के मेन एक्टर्स ही इसमें
लीड रोल अदा करते नजर आएंगे. शो में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वाली शुभांगी आत्रे
इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने डेब्यू को
लेकर बात की है. साथ ही उन्होंने टीवी और फिल्मों की शूटिंग के बीच का फर्क बताया है. उन्होंने
माना कि किसी फिल्म की शूटिंग करना टीवी शो की शूटिंग से बिल्कुल अलग होता है.

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories