Advertisment

Bollywood News Today | Nora Fatehi | Khushi Kapoor | Aamir Khan | IIFA Awards | 11th Mar 2025 | 8 Am

रमजान के बीच सलमान खान पर फिल्माया गया 'सिकंदर' का मच अवेटेड होली ट्रैक "बम बम भोले" आज रिलीज़ के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार है. गाने की शुरुआत जबरदस्त रैप से होती है

author-image
By Mayapuri Cut
New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News Today | Nora Fatehi | Khushi Kapoor | Aamir Khan | IIFA Awards | 11th Mar 2025 | 8 Am

रमजान के बीच सलमान खान पर फिल्माया गया 'सिकंदर' का मच अवेटेड होली ट्रैक "बम बम
भोले" आज रिलीज़ के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार है. गाने की शुरुआत जबरदस्त रैप से
होती है, जो गाने में एक अलग ही जोश भर देता है. रंगों से भरे धमाकेदार सीन और एनर्जी से
लबरेज़ बीट्स इस गाने को होली का परफेक्ट एंथम बना रही हैं.

आईफा अवॉर्ड्स में नोरा फतेही ने तहलका मचा दिया. अब वो आईफा खत्म करके जयपुर से
रवाना हो गई हैं. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. नोरा फतेही को लेदर वनपीस ड्रेस
में देखा गया. वो अपनी अदाओं से फैंस का दिल लूटती नजर आईं. नोरा ने इस लुक को वॉच, ब्लैक
स्टॉकिंग्स से कंप्लीट किया. उन्होंने हाथ में ब्लैक बैग कैरी किया और काला चश्मा भी लगाया. वो
ब्लैक हील्स पहने भी नजर आईं.

एकता कपूर एक नया शो लेकर आ रही हैं. इस शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लीड रोल
निभाने वाले हैं. इस शो को लेकर काफी बज क्रिएट हो चुका है. शो के प्रोमो की शूटिंग भी शुरू हो
चुकी है. इसी बीच में अब हर्षद चोपड़ा का शो से एक नया लुक सामने आ गया है. इस लुक में हर्षद
थ्री पीस सूट पहने दिख रहे हैं. उन्होंने व्हाइट शर्ट इस सूट के साथ पेयर की है. हर्षद इस लुक में
बहुत हैंडसम लग रहे हैं. उनके बाल भी बढ़े हुए लग रहे हैं.

Read More

‘Sikandar’ के लिए Salman Khan की मोटी फीस सुनकर मेकर्स के छूटे पसीने, जानिए कितनी रकम वसूली?

Anurag Basu की फिल्म से सिर्फ एक सीन के बाद हटाई गईं थी Katrina Kaif, वजह कर देगी हैरान

Anupam Kher Birthday:थिएटर से सिल्वर स्क्रीन तक, अनुपम खेर का अभिनय सफर

Alia Bhatt ने किया खुलासा, बेटी Raha को भेजती हैं ईमेल्स और वीडियो, 15 साल की उम्र में देंगी यह खास मेमोरी बुक

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है. हाल ही में
उन्होंने बताया कि उन्हें 'बजरंगी भाईजान' भी उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए
मना कर दिया था कि इसमें सलमान खान बेहतर लगेंगे. यह खुलासा खुद आमिर खान ने हाल ही
में किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ‘बजरंगी भाईजान’ को रिजेक्ट करने का कोई
अफसोस नहीं है.

अजय देवगन की फिल्म 'फूल और कांटे' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में अजय देवगन के
साथ ही एक और किरदार नजर आया था, जिसका नाम रॉकी था. अब इस किरदार को निभाने
वाले एक्टर आरिफ खान ने एक्टिंग छोड़ दी है और मौलाना बन गए हैं. हालांकि समय के साथ
आरिफ खान ने बॉलीवुड और अभिनय से दूरी बनाकर आध्यात्मिक जीवन अपना लिया और
अंततः मौलाना बन गए. आज वह इतने बदल गए हैं कि शायद आप उन्हें पहचान भी न पाएं.

फिल्मों में अपनी भूमिका से पहचान बनाने वाले फरदीन ने पिछले वर्ष 14 साल बाद ‘नेटफ्लिक्स
सीरीज’ ‘हीरामंडी’ के साथ पर्दे पर वापसी की. इसके बाद उन्होंने ‘खेल खेल में’ और
‘विस्फोट’ जैसी फिल्में भी कीं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह दक्षिण सिनेमा में काम करना
चाहेंगे, अभिनेता ने कहा, सही अवसर मिलने पर मैं इसके लिए तैयार हूं. फरदीन ने कहा कि वह
ऐसे समय में वापसी करके खुश हैं जब भारतीय सिनेमा के लिए चीजें अच्छी हो रही हैं.

दिग्गज फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी रविवार को आईफा पुरस्कार-2025 के आयोजन के इतर
अपनी 1975 की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए. यह फिल्म इस
साल अपनी रिलीज के पांच दशक पूरे कर रही है. उन्होंने कहा कि यह देखकर बहुत अच्छा लगा
कि उनकी फिल्म के 50 साल पूरे हो रहे हैं. इस फिल्म की स्क्रीनिंग जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर
सिनेमा में हुई.

फिल्ममेकर सुभाष घई ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में स्टार्स को ज्यादा फीस मिलने के मुद्दे पर
अपनी राय रखी सुभाष घई ने तंज कसते हुए कहा, 'जब आप एक फिल्म 100 रुपये में बना सकते
हो लेकिन उसे आप 1000 रुपये में बनाते हैं, तो याद रखिए उन बचे हुए 900 रुपये में से बहुत
लोग अपना मतलब ढूंढने लग जाते हैं.' हमने कभी एक स्टार को फिल्म के बजट का 10-15% से
ज्यादा नहीं दिया. आज आप देखिए उन्हें उसका 70% मिलता है. ये ट्रेंड फिल्ममेकर्स ने
नहीं कॉर्पोरेट्स ने शुरू किया हैं.

साल 2017 में श्रीदेवी की आखिरी फिल्म आई थी मॉम, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई थी.
इसकी कहानी से लेकर एक्टिंग तक सबकुछ लोगों को पसंद आया था. अब श्रीदेवी इस दुनिया में
नहीं हैं. मगर प्रोड्यूसर और श्रीदेवी के पति बोनी कपूर इस फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी
कर रहे हैं और वो भी बेटी के साथ. जी हां, मॉम 2 के बनने की बातचीत शुरू हुई है और बोनी
कपूर ने ये भी खुलासा किया कि वह मॉम 2 के लिए खुशी कपूर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं.

सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर मोस्ट-अवेटेड एक्शन एंटरटेनर ‘जेलर 2’ की रिलीज का इंतजार
कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है. निर्देशक नेल्सन की एक्शन एंटरटेनर फिल्म की शूटिंग शुरू

हो चुकी है. निर्माताओं ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म से जुड़ी
जानकारी दी. उन्होंने किरदार के बारे में बताते हुए लिखा, "मुथुवेल पांडियन की तलाश शुरू!
‘जेलर 2’ की शूटिंग आज से शुरू हो रही है." फिल्म की शूटिंग सबसे पहले चेन्नई में होने की
संभावना है. इसके बाद यूनिट के गोवा और तमिलनाडु के थेनी सहित अन्य स्थानों पर शूटिंग कर
सकती है.

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories