Advertisment

Bollywood News Today | Tripti Dimri | Janhvi Kapoor | Sidharth Malhotra | 27th May 2025 | 8 Am

'बिग बॉस सीजन 11' की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस बंदगी कालरा के साथ एक बेहद चौंका देने वाली घटना हो गई. अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई है

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News Today | Tripti Dimri | Janhvi Kapoor | Sidharth Malhotra | 27th May 2025 | 8 Am

'बिग बॉस सीजन 11' की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस बंदगी कालरा के साथ एक बेहद चौंका देने वाली घटना हो गई. अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई है और सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, बंदगी कालरा के घर पर हाल ही में एक बड़ी चोरी हो गई है. एक्ट्रेस ने इसके बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है. चोरो ने उनके घर के 2 गेट तोड़ कैश के साथ कैमरा भी चुरा लिया हैं.

रीम शेख इन दिनों टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रही हैं. इस सेलिब्रिटी बेस्ड कुकिंग शो के पहले सीजन में रीम शेख के साथ जो भयानक हादसा हुआ था, एक्ट्रेस का पूरा चेहरा जल गया था वही अब इसी सेट पर उनके पेर में चोट आगई हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस बेड पर बैठकर मिरर में अपनी फोटो ले रही थीं. हालांकि, जिस चीज ने फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो था रीम शेख के एक पैर पर बंधा बैंडेज.

रविवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'ग्राम चिकित्सालय' का एक प्रोमो शेयर किया. उन्होंने लिखा कि यह इस साल की सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक है और पूरी टीम ने शानदार काम किया है. उन्होंने सीरीज की कहानी और कड़ी मेहनत की तारीफ करते हुए सभी को इसे देखने की सलाह दी. उन्होंने शो के क्रिएटर दीपक मिश्रा, प्रोड्यूसर अरुणाभ कुमार, और कलाकारों अमोल पाराशर, आनंदेश्वर द्विवेदी और आकांक्षा रंजन कपूर को टैग भी किया.

सुलगना पाणिग्रही और बिस्वा कल्याण रथ ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्होंने पिछले महीने अप्रैल में बेटे का वेलकम किया था. दोनों ने बेटे की झलक फैंस को दिखाते हुए उसका नाम भी रिवील कर दिया है. कपल ने बेटे का नाम RUSHIL PANIGRAHI RATH रखा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिस्वा कल्याण ने रुशिल को गोद में उठाया हुआ है. वह मजेदार तरीके से सुलगना पाणिग्रही से हाथ मिलाते हैं.

RCB और LSG के मैच से पहले क्रिकेटर विराट कोहली और जहीर खान ने क्रिकेट ग्राउंड में कुछ पल रुककर बातचीत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को LSG ने एक्स पर शेयर किया है जिसमें जहीर खान अपने न्यूबॉर्न बेटे की फोटो विराट कोहली को दिखाते हुए नजर आए. वहीं बेटे की फोटो देखने के बाद विराट पूछते हैं कि 'किस पर गया है?' इस पर जहीर कहते हैं, 'मिक्स' तभी विराट स्माइल करते हुए कहते हैं 'उसकी आंखें बिल्कुल आपकी तरह हैं.'

श्रेया पिलगांवकर की अपकमिंग फिल्म 'छल-कपट' ZEE5 पर स्ट्रीम होने वाली है. बीते दिन यानी 24 मई को इस फिल्म का टीजर भी ZEE5 ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. जो लोगों को बेहद पसंद आया. हालांकि, अभी तक इस फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को जल्दी ही रिलीज डेट भी मिल जाएगी.

अभ‍िषेक बनर्जी और हरीश खन्‍ना स्‍टारर क्राइम-थ्र‍िलर 'स्‍टोलन' का टीजर सोमवार, 26 मई को रिलीज किया गया है. वेनिस फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में इस फिल्‍म का प्र‍ीमियर हुआ था, जहां दर्शकों ने इसे स्‍टैंडिंग ओवेशन दिया था. अनुराग कश्‍यप और किरण राव जैसे दिग्‍गज फिल्‍ममेकर्स की यह फिल्‍म अब OTT पर रिलीज होने वाली है. 'स्टोलन' का प्रीमियर OTT पर 4 जून को Amazon Prime Video पर होगा.

डायरेक्टर सुभाष घई ने खलनायक के सीक्वल को कंफर्म कर दिया है. उन्होंने बताया है कि इसमें नए स्टार्स के साथ ऑरिजनल एक्टर्स का कैमियो भी होगा. सुभाष घई ने ईटाइम्स से कहा, 'हां, स्क्रिप्ट अब पूरी हो चुकी है और बाकी कलाकारों और टेक्नीशियन्स को जल्द अंतिम रूप दे दिया जाएगा.' रिपोर्ट के अनुसार, खलनायक 2 में नई कास्ट होगी, जबकि ऑरिजनल स्टार्स संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ स्पेशल अपीयरेंस देकर पुरानी यादों को ताजा करेंगे. नए कलाकरों के नाम सामने नहीं आये हैं.

'कभी खुशी कभी गम' में छोटी 'पू' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने अपने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है. वो प्रेग्नेंट हैं. शादी के 2 साल बाद उनके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजेगी. उन्होंने पति प्रणव बग्गा के साथ कई सारी फोटोज शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं. मालविका ने पहली फोटो में प्रेग्नेंसी किट दिखाई है. उन्होंने और उनके पति ने व्हाइट कलर के कपड़े पहने हैं और ग्रे कलर की टोपी, जिसपर 'मॉम' और 'डैड' लिखा है. बाकी तस्वीरों में दोनों खुश दिखाई दे रहे हैं. कैप्शन में लिखा, 'तुम+मैं= 3'

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सिनेमाई कहानी कहने के 75 साल पूरे होने पर एक स्पेशल लोगो का अनावरण किया है. और इसका जश्न मानते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमे उनका न्यू लोगो नज़र आ रहा हैं और इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा हैं, "75 साल, अनगिनत यादें, असीम कहानियाँ. हर अभिनेता, तकनीशियन और सबसे प्यारे दर्शकों को धन्यवाद जो हमारी यात्रा का हिस्सा रहे हैं... एक यात्रा जो अभी शुरू हो रही है."

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Tags : Saif A | akshay kumar | Salman Khan | Shahrukh Khan | Karthik Aryan | ranveer singh | Ranbir Kapoor | Vicky Kaushal | Priyanka Chopra | malaika arora | Deepika Padukone | alia bhatt | kareena kapoor | oday breaking news | Bollywood News Today | Tripti Dimri | Janhvi Kapoor | Sidharth Malhotra | 27th May 2025 | 8 Am | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips

Read More

Diljit Dosanjh Fired his manager:दिलजीत दोसांझ ने मैनेजर सोनाली सिंह को निकाला, वित्तीय गड़बड़ियों और गलत बर्ताव का आरोप

Metro In Dino First Look: Anurag Basu की फिल्म में रोमांस, इमोशन और रियलिटी का मिक्स

Mukul Dev death:जानिए उनके परिवार, पूर्व पत्नी, बेटी और भाई Rahul Dev के बारे में

Bigg Boss 19:नए सीजन के फिर लौटेंगे Salman Khan, रिपोर्ट में खुलासा – अब तक का सबसे बड़ा सीजन

Advertisment
Latest Stories