Bollywood News Today | Tripti Dimri | Kareena Kapoor | Rashmika Mandanna | 8 Oct 2025 | 8 Am
मैडॉक फिल्म्स ने अगामी फिल्म 'थामा' का एक नया गाना 'दिलबर की आंखों का' रिलीज कर दिया है. इस गाने के आने से साफ हो गया है कि अब नोरा फतेही भी मैडॉक्स हॉरर फिल्म का हिस्सा बन गई हैं. आज 'थामा' फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'दिलबर की आंखों का' रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया है. इस गाने के साथ nora fatehi डांस फ्लोर पर आग लगाती दिख रही हैं. Thamma 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कई शानदार सेल्फी शेयर की हैं. इन लाजवाब सेल्फी के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, 'मैं तुम्हें मेरे पैचेज को घूरते हुए देख रही हूं.' करीना की इन तस्वीरों पर करण जौहर ने अपना रिएक्शन भी दिया है. करण ने करीना की इस पोस्ट पर लिखा, 'मुझे ये चाहिए, मुझे इन बिक्री से कुछ हिस्सा मिलना चाहिए.' आपको बतादे करीना ने आई पैच के साथ अपनी सेल्फी शेयर की हैं. करण इन्हीं आई पैच की डिमांड कर रहे हैं.
तृप्ति डिमरी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' में काम करने को लेकर चर्चाओं में हैं. तृप्ति इस फिल्म में दीपिका के काम के घंटों को लेकर होने वाले विवाद के चलते हटने के बाद शामिल हुई हैं. अब तृप्ति डिमरी ने दीपिका पादुकोण से जुड़ी एक पोस्ट लाइक की है. तृप्ति ने हाल ही में एक सोशल मीडिया रील को लाइक किया, जिसमें दीपिका के खिलाफ नकारात्मक पीआर और झूठी धारणाओं का पर्दाफाश किया गया था. तृप्ति का इस रील पर लाइक अब वायरल है और चर्चा का विषय बना हुआ है.
हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक 2025 में रैप वॉक किया. वहीं अब ऐश्वर्या ने हेइडी क्लम, वियोला डेविस, केंडल जेनर, कैमिला कैबेलो और बाकी हॉलीवुड स्टार्स के साथ अपनी शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. ऐश्वर्या ने पेरिस फैशन वीक 2025 में सितारों के साथ शानदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है. उन्होंने सौशल मीडिया हैंडल पर बैकस्टेज की दो कमाल की ग्रुप फोटो शेयर कीं, जिनमें हॉलीवुड और फैशन की बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं.
आज मंगलवार 7 अक्तूबर को हिना खान ने अपने इंस्टाग्रम हैंडल की स्टोरी पर एक खास वीडियो शेयर किया है. जिसमें मेकअप रूम में तरह-तरह के गहने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कई तरह की परफ्यूम भी दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो क्लिप में, हिना अपनी वैनिटी में अपने बाल संवारती दिख रही हैं और खुद को रिकॉर्ड कर रही हैं. इस वीडियो के साथ हिना ने कैप्शन में लिखा, 'बस एक और दिन का काम... हां, मैं परफ्यूम की दीवानी हूं, मुझे औसत खुशबू से नफरत है.'
अक्षय कुमार ने सीएम फडणवीस से उन्हें प्रेरित करने वाली किसी फिल्म के बारे में पूछा. इसके जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने अनिल कपूर की फिल्म 'नायक: द रियल हीरो' का नाम लिया. सीएम फडणवीस ने कहा कि इस फिल्म ने न सिर्फ मुझे बहुत प्रभावित किया, बल्कि मुझे बहुत परेशान भी किया. फिल्म में अनिल कपूर एक ही दिन में एक सीएम के तौर पर कई काम करते हैं. आज जब मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं, तो लोग मुझसे नायक की तरह काम करने को कहते हैं.
ओटीट प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर 2 इस 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि अभी तक मेकर्स या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. आपको बतादे 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई वॉर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 236.55 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया. जबकि दुनिया भर में इसका कलेक्शन 364.35 करोड़ रुपये रहा.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपम पहाड़ों के बीच सैर करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ अनुपम ने कैप्शन में लिखा, 'जब आप अकेले चलते हैं, तो आपको पता चलता है कि आप वास्तव में कितने शक्तिशाली हैं.' वीडियो में वह अकेले पहाड़ों के बीच सैर करते नजर आ रहे हैं. अनुपम के इस वीडियो में 1967 में रिलीज हुई फिल्म 'हमराज' का गाना 'नीले गगन के तले' सुनाई दे रहा है.
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक्टर बाबिल खान के वीडियो काफी वायरल रहे. वह लंबे वक्त के बाद पब्लिक प्लेस पर नजर आए. बाबिल के वायरल वीडियो देखते है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया. कुछ बाबिल को सपोर्ट करते दिखे, तो कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया. आपको बतादे एयरपोर्ट पर जब पैपराजी को बाबिल खान पोज दे रहे थे तो वह बिल्कुल भी एनर्जेटिक नजर नहीं आए. बाबिल को इस तरह देखकर कई फैंस दुखी हुए.
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता हेमंत पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है. एक अभिनेत्री की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद हेमंत को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत में दावा किया गया है कि निर्माता ने फिल्म देने के बहाने अभिनेत्री का शोषण किया. फिल्म प्रचार के दौरान हेमंत ने शिकायतकर्ता को परेशान किया. विरोध करने पर गुंडों के जरिए धमकी दी गई. राजाजीनगर नगर पुलिस ने हेमंत को न्यायिक हिरासत में लिया है.
Read More
Dulquer Salmaan : दुलकर सलमान की लग्ज़री कार जब्ती पर विवाद, केरल हाई कोर्ट ने मांगी जांच रिपोर्ट
Shilpa Shetty : शिल्पा शेट्टी से 60 करोड़ के फ्रॉड मामले में 4.5 घंटे तक हुई पूछताछ?
‘The Smashing Machine’ की असफलता पर ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन बोले “ये फिल्म मेरे जीवन का..."
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Tags : Manushi Chhillar | Rashmika Mandana | Priyanka Chopra | Janhvi Kapoor | Deepika Padukone | akshay kumar | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | Kriti Sanon | Salman Khan | alia bhatt | kiara advani | Pooja Hegde | Shanaya Kapoor | Katrina Kaif | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips