Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 New Episode Review | Tulsi Virani | Mihir Virani
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे एपिसोड में अंगद पुलिस हिरासत में है। तुलसी को एनिवर्सरी पर अनचाहा सरप्राइज मिला है जिसकी उसने उम्मीद नहीं की थी।
क्योंकि साथ भी कभी बहू थी टीवी सीरियल के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। पहले एपिसोड को काफी पसंद किया गया। दूसरे एपिसोड में तुलसी को एक अनचाहा सरप्राइज मिलता है। एनिवर्सरी के मौके पर उसके पास फोन आता है और पता चलता है कि उसके बेटे अंगद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया है और उस पर आरोप है कि वह शराब पीकर गाड़ी चला रहा था।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 25 साल बाद टीवी पर वापस आया है। शो को पहले दिन काफी बढ़िया रिव्यूज मिले। पहले एपिसोड में दर्शक शांति निकेतन के अलग-अलग किरदारों से मिले। तुसली (स्मृति ईरानी) एक मां, एक पत्नी और घर की बहू के किरदारों में फैंस का दिल जीत रही हैं। दूसरे एपिसोड में तुलसी अपने बच्चों अंगद और बेटी परी को लेकर परेशान नजर आई। दूसरे एपिसोड में तुलसी के चेहरे पर एक मां की दुविधा साफ नजर आई।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 के दूसरे एपिसोड में दर्शकों की पसंदीदा तुलसी काफी परेशान नजर आईं। तुलसी का बेटा अंगद पुलिस स्टेशन में फंस जाता है। बेटे अंगद को पुलिस स्टेशन में पाकर तुलसी हैरान रह जाती है।
[11:28 am, 31/7/2025] Maya Chhavi: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में हाल ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पहुंचे। उन्होंने शो में एक-दूसरे के बारे में कई खुलासे किए और मजेदार बातें बताईं। राघव ने परिणीति के बारे में एक ऐसी बताई, जिसे सुनकर अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा भी चौंक गए। यह पहली बार था, जब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा किसी शो में साथ नजर आए। मेकर्स ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रोमो की शुरुआत होती है, तो कपिल, राघव चड्ढा की खिंचाई करते नजर आते हैं। वह उनसे पहली मुलाकात से लेकर प्रपोजल तक के बारे में पूछते हैं।
कपिल शर्मा के शो में राघव चड्ढा नंगे पांव पहुंचे थे। उन्हें यूं देख कपिल ने पूछा, 'ये मन्नत मांगी थी आपने कोई कि मेरी परी से शादी होगी तो मैं कपिल के शो में नंगे पांव जाऊंगा।' फिर राघव चड्ढा बताते हैं, 'मैं पीछे बैठा था बैकस्टेज और कोई जूते चुराकर ले गया।' फिर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की एंट्री होती है, जो राघव चड्ढा से जूते चुराई का शगुन मांगने पहुंच जाते हैं। इस पर राघव बोलते हैं, 'नेता की जेब से पैसा निकलवाना चाहते हैं? इतना सुनकर सब हंसते हैं...
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Read More
Kiara Advani Birthday:कभी बनना चाहती थीं पत्रकार, आज हैं बॉलीवुड की टॉप स्टार
Tags : Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Latest Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Today Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Second Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 | Second Episode Review | Tulsi Virani | Mihir Virani | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips