/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/120-bahadur-and-mastiii-4-2025-11-24-18-02-25.jpg)
120 Bahadur and Mastiii 4 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को दो बिल्कुल विपरीत अंदाज की फिल्में टकराईं. फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ जहां 120 भारतीय सैनिकों द्वारा 3000 चीनी सिपाहियों का सामना करने वाली ऐतिहासिक वीरता को दर्शाती है, वहीं दूसरी ओर विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी एडल्ट कॉमेडी से भरपूर ‘मस्ती 4’ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने लौटी है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म ‘120 बहादुर’और ‘मस्ती 4' ने वीकेंड पर कितना कलेक्शन किया हैं
120 Bahadur Movie Review: क्या ‘120 बहादुर’ की कहानी दर्शकों पर छोड़ पाई अपनी छाप?
'120 बहादुर' ने किया इतना कलेक्शन (120 Bahadur Box Office Collection)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/120-bahadur-news-2025-11-18-10-34-50.jpg)
सैकनिल्क के अनुसार, फरहान अख्तर की फिल्म ने पहले दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया. रविवार को फिल्म ने लगभग 3.52 करोड़ का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर '120 बहादुर' ने अब तक 9.62 करोड़ का कलेक्शन किया हैं.
'120 बहादुर' की कहानी (120 Bahadur Plot)
फिल्म '120 बहादुर' की कहानी मेजर शैतान सिंह भाटी के साहस और नेतृत्व पर केंद्रित है, जो 120 भारतीय जवानों के साथ रेज़ांग ला पोस्ट की रक्षा के लिए दुश्मन के सामने डटकर खड़े होते हैं. लगभग 3000 चीनी सैनिक पोस्ट पर कब्जा करने (120 Bahadur Plot) के लिए हर तरह की रणनीतियाँ अपनाते हैं, लेकिन बेहद कम संसाधनों, कड़ाके की ठंड और लगातार बढ़ते दबाव के बीच भारतीय सेना का अदम्य हौसला पराजित नहीं होता. फिल्म यह दिखाती है कि किस तरह इन वीर जवानों ने असंभव हालात में भी अपने कर्तव्य और देश के सम्मान को सर्वोपरि रखा.
Mastiii 4 Movie Review: क्या दर्शकों के दिलों पर खरी उतर पाई एडल्ट-कॉमेडी ‘मस्ती 4’
'मस्ती 4' ने किया इतना कलेक्शन (Mastiii 4 Box Office Collection)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/mastiii-4-2025-11-21-16-40-58.jpg)
आपको बता दें मस्ती 4 ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपए से ओपनिंग की. रविवार, 23 नवंबर को फिल्म ने 2.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर, फिल्म ने तीन दिनों में 8.13 करोड़ रुपए कमाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रुपए है और यह फिल्म के लिए एक पॉजिटिव पॉइंट साबित हो सकता है.
'मस्ती 4' की कहानी (Mastiii 4 Plot)
फिल्म 'मस्ती 4' की कहानी अमर (रितेश देशमुख), प्रेम (आफताब शिवदासानी)और मीत (विवेक ओबेरॉय) के आस-पास घूमती है. वे दोस्त हैं और शादीशुदा हैं, लेकिन इस फिल्म के बाकी किरदारों की तरह, ये तीनों लोग शादी के बाद अपनी सेक्स लाइफ से खुश नहीं हैं. उनका एक दोस्त है कामराज (अरशद वारसी), जिसकी पत्नी मेनका (नरगिस फाखरी) अपने पति को लव वीज़ा देती है. (Mastiii 4 Plot) इसका मतलब है कि हर साल, एक हफ्ते में, वह अपने पति को दूसरी औरतों के साथ मस्ती करने देती है. कामराज के पीछे-पीछे, प्रेम, अमर और मीत भी अपनी-अपनी पत्नियों से लव वीज़ा मांगते हैं और वे मान जाते हैं. उनकी पत्नियाँ बिंदिया (एलनाज़ नौरौज़ी), गीता (रूही सिंह), और आँचल (श्रेया शर्मा) एक जैसी नाखुश हैं और शादीशुदा ज़िंदगी का टेंशन लगातार उन पर मंडराता रहता है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. ‘120 बहादुर’ फिल्म किस बारे में है? (What is ‘120 Bahadur’ about?)
यह फिल्म 120 भारतीय सैनिकों की उस वीरता की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने लगभग 3000 चीनी सैनिकों का सामना किया.
2. ‘120 बहादुर’ में मुख्य भूमिका कौन निभा रहा है? (Who plays the lead role in the film?)
फिल्म में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में हैं.
3. यह फिल्म किस जॉनर की है? (What is the genre of the film?)
यह एक युद्ध-आधारित ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है.
4. ‘मस्ती 4’ किस प्रकार की फिल्म है? (What type of film is ‘Mastiii 4’?)
यह एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मज़ेदार और बोल्ड जोक्स शामिल हैं.
5. ‘मस्ती 4’ में मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the main actors in the film?)
विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी—तीनों अपनी पुरानी तिकड़ी के रूप में लौटे हैं.
Tags : Mastiii 4 Movie Review | Mastiii 4 Trailer | 120 Bahadur Box Office Collection | 120 bahadur full movie | 120 Bahadur Movie Review
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)