/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/120-bahadur-movie-review-2025-11-21-18-01-16.jpg)
फिल्म: 120 बहादुर
डायरेक्टर: रजनीश घई
कास्ट: फरहान अख्तर, राशि खन्ना, स्पर्श वालिया, धनवीर सिंह, साहिब वर्मा, बृजेश करनवाल, अतुल सिंह, विवान भटेना, अंकित सिवाच, अजिंक्य देव, एजाज खान
ड्यूरेशन: 2 घंटे 17 मिनट
रेटिंग: 4 स्टार
120 Bahadur Movie Review: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म '120 बहादुर' (120 Bahadur) आज, 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉस भी मिल रहा हैं. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है. आइए जानते हैं कैसा हैं इस फिल्म (120 Bahadur movie review) का रिव्यू.
120 Bahadur: '120 बहादुर' के खिलाफ दायर याचिका खारिज, दिल्ली हाई कोर्ट से मिली मंजूरी
'120 बहादुर' की कहानी (120 Bahadur Plot)
फिल्म '120 बहादुर' की कहानी मेजर शैतान सिंह भाटी के साहस और नेतृत्व पर केंद्रित है, जो 120 भारतीय जवानों के साथ रेज़ांग ला पोस्ट की रक्षा के लिए दुश्मन के सामने डटकर खड़े होते हैं. लगभग 3000 चीनी सैनिक पोस्ट पर कब्जा करने (120 Bahadur Plot) के लिए हर तरह की रणनीतियाँ अपनाते हैं, लेकिन बेहद कम संसाधनों, कड़ाके की ठंड और लगातार बढ़ते दबाव के बीच भारतीय सेना का अदम्य हौसला पराजित नहीं होता. फिल्म यह दिखाती है कि किस तरह इन वीर जवानों ने असंभव हालात में भी अपने कर्तव्य और देश के सम्मान को सर्वोपरि रखा.
120 Bahadur: देशभर के रक्षा थिएटर्स में पहली बार दिखाई जाएगी ‘120 बहादुर’
एक्टिंग (performances)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/120-bahadur-2025-11-18-10-34-50.jpg)
फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह के किरदार को बेहद ईमानदारी और गहराई के साथ निभाया है, जिससे उनका हर दृश्य प्रभाव छोड़ता है. उनके साथ विवान भटेना भी सेकंड-इन-कमांड की भूमिका में दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. अंकित सिवाच (रामलाल), धनवीर सिंह (हरिराम) और अन्य कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदारों को सच्चाई से जिया है. राशि खन्ना ने भी अपने हिस्से का काम ठीक-ठाक तरीके से निभाया है.
डायरेक्शन (Direction)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/05/120-bahadur1-2025-08-05-14-47-44.jpg)
रजनीश घई का निर्देशन गहरा असर छोड़ता है. उन्होंने ऊंचाई पर होने वाले युद्ध की कठिन परिस्थितियों और वास्तविक चुनौतियों को बेहद प्रामाणिक तरीके से दिखाया है. संसाधनों की कमी के बावजूद सैनिकों का जो अटूट मनोबल दर्शाया गया है, वह कहानी को और भी प्रभावशाली बनाता है. फिल्म के भावनात्मक दृश्यों को भी खूबसूरती से गढ़ा गया है. राशि खन्ना ने अपने किरदार में गहराई लाते हुए शानदार अभिनय किया है.
क्या फिल्म देखनी चाहिए (what movie should i watch)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/05/120-bahadur3-2025-08-05-14-47-44.jpg)
‘120 बहादुर’ उन दर्शकों के लिए खास फिल्म है जो युद्ध पर आधारित असली और भावनात्मक कहानियाँ देखना पसंद करते हैं. यह फिल्म बिना किसी अतिरंजित देशभक्ति या शोर-शराबे के, युद्ध की सच्चाई और जवानों के बलिदान को ईमानदारी से दिखाती है. दूसरा हाफ भारतीय सैनिकों के असाधारण साहस को बेहद प्रभावशाली तरीके से पेश करता है, जबकि क्लाइमेक्स दर्शकों को भीतर तक झकझोर देता है. कुल मिलाकर ‘120 बहादुर’ उन 120 वीरों की अमर गाथा है जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. फिल्म ‘120 बहादुर’ किस बारे में है? (What is the film ‘120 Bahadur’ about?)
फिल्म भारत–चीन युद्ध के दौरान रेज़ांग ला में 120 भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान पर आधारित है.
2. फिल्म में मुख्य किरदार कौन निभा रहा है? (Who plays the lead role in the film?)
फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह के किरदार में नजर आते हैं.
3. क्या यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है? (Is the film based on a true story?)
हाँ, यह फिल्म 1962 के रेज़ांग ला युद्ध में 120 सैनिकों की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है.
4. फिल्म का निर्देशन किसने किया है? (Who is the director of the movie?)
फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है.
5. क्या फिल्म में भावनात्मक पहलू भी दिखाए गए हैं? (Does the film include emotional elements?)
हाँ, फिल्म सैनिकों के साहस के साथ उनका दर्द, मजबूरी और परिवार से जुड़ी भावनाएँ भी दर्शाती है.
Tags : 120 Bahadur | 120 bahadur full movie | 120 Bahadur Movie Review | 120 Bahadur Teaser | 120 Bahadur Public Review | Farhan Akhtar
Do Deewane Seher Mein: सिद्धांत- मृणाल की फिल्म 'दो दीवाने सहर में' की रिलीज डेट का हुआ एलान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)