Advertisment

Mastiii 4 Movie Review: क्या दर्शकों के दिलों पर खरी उतर पाई एडल्ट-कॉमेडी ‘मस्ती 4’

रिव्यूज: Mastiii 4 Movie Review: अगर आप रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’ को देखने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है.

New Update
Mastiii 4 Movie Review
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टाइटल: मस्ती 4
श्रेणी: हिंदी, एडल्ट, कॉमेडी
कास्ट: रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, एलनाज नौरौजी, श्रेया शर्मा, रूही सिंह, अरशद वारसी, नरगिस फाखरी
डायरेक्टर: मिलाप जावेरी
कहां देखें: थिएटर में
रेटिंग: 2.5 स्टार

Advertisment

Mastiii 4: 'मस्ती' (Masti), 'ग्रैंड मस्ती' और "ग्रेट ग्रैंड मस्ती" के बाद अब 'मस्ती 4' (Mastiii 4) आज, 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं. फिल्म को दर्शकों की ओर से कुख खास रिस्पॉस नहीं भी मिल रहा हैं. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है. आइए जानते हैं कैसा हैं इस फिल्म 'मस्ती 4' (Mastiii 4 Review)का रिव्यू.

फिल्म की कहानी (Mastiii 4 Plot)

फिल्म की कहानी अमर (रितेश देशमुख), प्रेम  (आफताब शिवदासानी)और मीत (विवेक ओबेरॉय) के आस-पास घूमती है. वे दोस्त हैं और शादीशुदा हैं, लेकिन इस फिल्म के बाकी किरदारों की तरह, ये तीनों लोग शादी के बाद अपनी सेक्स लाइफ से खुश नहीं हैं. उनका एक दोस्त है कामराज (अरशद वारसी), जिसकी पत्नी मेनका (नरगिस फाखरी) अपने पति को लव वीज़ा देती है. (Mastiii 4 Plot) इसका मतलब है कि हर साल, एक हफ्ते में, वह अपने पति को दूसरी औरतों के साथ मस्ती करने देती है. कामराज के पीछे-पीछे, प्रेम, अमर और मीत भी अपनी-अपनी पत्नियों से लव वीज़ा मांगते हैं और वे मान जाते हैं. उनकी पत्नियाँ बिंदिया (एलनाज़ नौरौज़ी), गीता (रूही सिंह), और आँचल (श्रेया शर्मा) एक जैसी नाखुश हैं और शादीशुदा ज़िंदगी का टेंशन लगातार उन पर मंडराता रहता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह है कि कामराज भी मेनका को लव वीज़ा दे देता है. अब, अमर, प्रेम और मीत की पत्नियां भी मस्ती करने का फैसला करती हैं. तो, आगे क्या होगा? क्या पति अपनी पत्नियों के मस्ती करने से ठीक रहेंगे? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखनी पड़ेगी.

Mastiii 4: 'मस्ती 4' को मिला 'ए' सर्टिफिकेट, हटाया गया जानवरों से जुड़ा सीन

एक्टिंग (Performances)

Mastiii 4

मुख्य कलाकारों के प्रदर्शन की बात करें तो फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय भले ही अपने किरदारों में ढलने की कोशिश करते दिखते हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता. कई जगह उनके एक्सप्रेशन जरूरत से ज़्यादा लगते हैं और हास्य पैदा करने की कोशिशें भी बेजान महसूस होती हैं. फीमेल लीड्स का ट्रैक फिल्म को सबसे कमजोर बनाता है. एलनाज नोरौजी, श्रेया शर्मा और रूही सिंह तीनों ही प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं. तुषार कपूर का किरदार भी अनावश्यक रूप से इरिटेटिंग रचा गया है, जबकि अरशद वारसी और नरगिस फाखरी की मौजूदगी भी फिल्म को कोई खास फायदा नहीं दे पाती.

डायरेक्शन (Direction)

Mastiii 4

फिल्म 'मस्ती 4' की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी ढीली लेखन है, जो शुरुआत से अंत तक दर्शकों को बांधने में नाकाम रहती है. कहानी न तो कोई प्रभाव छोड़ पाती है और न ही हास्य या भावनाओं के स्तर पर जुड़ाव बना पाती है. मिलाप जावेरी का निर्देशन भी पूरी तरह फीका पड़ जाता है, जिससे फिल्म और बिखरी हुई महसूस होती है. एडल्ट कॉमेडी देखने में दर्शकों को ऐतराज नहीं होता, लेकिन जब उसे इतनी कमजोर और असंगत तरीके से प्रस्तुत किया जाए, तो निराशा होना तय है. फिल्म में गानों का आना कहानी की रफ्तार को और भी धीमा कर देता है. वैसे ही फिल्म जगह-जगह अटकती है और जब गाने बीच में जुड़ते हैं, तो ये ठहराव और लंबा और उबाऊ महसूस होता है.

Mastiii 4 Trailer: रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब की 'मस्ती 4' का ट्रेलर रिलीज

क्या फिल्म देखनी चाहिए? (what movie should i watch?)

Mastiii 4

मस्ती 4 एक थकी हुई, घिसी-पिटी और पूरी तरह बेजान फिल्म साबित होती है. इसकी कहानी बेहद कमजोर है, कॉमेडी स्तरहीन है, एक्टिंग लचर लगती है और निर्देशन तो बिल्कुल निराशाजनक है. पूरी फिल्म ऐसा महसूस कराती है जैसे सब कुछ बिना मेहनत और बिना उद्देश्य के बनाया गया हो. अगर आप अपना समय, पैसा और मानसिक शांति बचाना चाहते हैं, तो इस फिल्म से कोसों दूर रहना ही बेहतर है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. मस्त्ती 4 किस बारे में है? (What is Mastiii 4 about?)

मस्त्ती 4 एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दोस्तों के बीच गलतफहमी, अफरा-तफरी और ओवर-द-टॉप ह्यूमर पर कहानी आधारित है.

2. फिल्म में मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the lead actors?)

फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, विवेक ओबेरॉय, अरशद वारसी, नरगिस फाखरी, तुषार कपूर और अन्य कलाकार हैं.

3. क्या मस्त्ती 4 फैमिली के साथ देखी जा सकती है? (Is Mastiii 4 suitable for family viewing?)

नहीं. यह एक एडल्ट कॉमेडी है और परिवार के साथ देखने लायक नहीं है.

4. फिल्म की कॉमेडी कैसी है? (How is the comedy in the film?)

कॉमेडी को कमजोर, जबरदस्ती की और पुराने जमाने की बताया गया है. ज़्यादातर पंचलाइन असर नहीं करतीं.

5. एक्टिंग कैसी है? (How are the performances?)

पुरुष कलाकारों की एक्टिंग ओवरएक्टेड और फीकी मानी गई है, जबकि महिला कलाकार भी खास प्रभावित नहीं करतीं.

Tags : Mastiii 4 Trailer | Mastiii 4 Movie Review | vivek oberoi | Riteish Deshmukh | Aftab Shivdasani

Advertisment
Latest Stories