/mayapuri/media/media_files/2025/01/18/Ezdr0pttkm257iSqAjeu.jpg)
Azaad box office collection day 1: अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में अजय देवगन के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी मुख्य भूमिका में नजर आएं. वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 'आजाद' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. ओपनिंग डे पर अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'आजाद' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं. बता दें कि सिनेमा लवर के मौके पर 17 जनवरी को भारत के ज्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में फिल्मों के टिकट सिर्फ 99 रुपये में मिलें. इस खास दिन में अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' भी शामिल है, जिसे फैंस को सिर्फ 99 रुपये में देखने का मौका मिला.
फिल्म आजाद ने किया इतना कलेक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/boxofficeworldwide.com/wp-content/uploads/2024/11/MixCollage-30-Nov-2024-06-30-PM-2761.jpg?fit=1200%2C675&ssl=1)
दरअसल, 99 रुपये की टिकट होने के बावजूद अजय देवगन स्टारर आज़ाद ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं. लेकिन आज पीवीआर में फिल्म की टिकट 122 रुपये की हैं.
फिल्म 'आजाद' की कहानी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/Mental-Break-down-hogya-tha-Splitsvilla-X5-mai-6-1.png)
अजय देवगन की फिल्म आजाद का प्लॉट ब्रिटिश काल का ड्राफ्ट है, जब देश पर अंग्रेजों का राज था और जमींदारों का राज था. उनका मकसद गरीबों से जबरन लगान वसूलना और उन्हें परेशान करना था. फिल्म आजाद की कहानी एक गरीब लड़के यानी अमन देवगन (गोविंद) और एक अमीर लड़की यानी राशा थडानी (जानकी) की प्रेम कहानी पर आधारित है. पहले तो दोनों एक दूसरे के दुश्मन बनते हैं, लेकिन धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो जाता है. फिल्म में आजाद नाम का एक घोड़ा है, जो डाकू विक्रम सिंह यानी अजय देवगन है. विक्रम जमींदारों के खिलाफ आवाज उठाता है और इसमें गोविंद भी उसका साथ देता है.
आजाद को लेकर राशा ने शेयर किए थे अपने विचार
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/13180700/rasha-hero-1600x900.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें रवीना टंडन की बेटी राशा इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की हैं. राशा ने फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा, "आजाद मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है. मुझे यह अवसर देने और मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं अभिषेक सर का जितना भी आभारी रहूं, कम है. यह कुल मिलाकर एक खूबसूरत और अविश्वसनीय रूप से खास यात्रा रही है".
17 जनवरी को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म आजाद
/mayapuri/media/post_attachments/2025/1/17/aaman-devgan_large_1556_21.webp)
रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित, आजाद इंसानों और जानवरों के बीच के बंधन की कहानी का वादा करती है, जिसमें प्यार, वफादारी और साहस पर ध्यान केंद्रित किया गया है. स्वतंत्रता-पूर्व भारत में सेट, यह फिल्म 19 वर्षीय गोविंद और एक असाधारण घोड़े के बारे में है, जिसमें डकैत और जमींदारी व्यवस्था के विषय हैं. फिल्म आजाद में अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी के अलावा पीयूष मिश्रा, डायना पेंटी और मोहित मलिक भी नजर आएंगे. यह फिल्म 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
Read More
नंदमुरी तारक रामाराव की पुण्यतिथि पर Junior NTR ने दी श्रद्धांजलि
कंगना रनौत की फिल्म Emergency ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
Aman Jaiswal की सड़क हादसे में मौत, ऑडिशन देने जा रहे थे एक्टर
CM देवेंद्र फडणवीस ने की कंगना रनौत की फिल्म Emergency की तारीफ
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)