Advertisment

नंदमुरी तारक रामाराव की पुण्यतिथि पर Junior NTR ने दी श्रद्धांजलि

ताजा खबर: आज महान राजनेता व एक्टर एनटी रामाराव की 29वीं पुण्य तिथि हैं. एनटी रामाराव की 29वीं पुण्य तिथि पर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने उन्हें श्रद्धांजलि दीं हैं. 

New Update
rama-rao
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: Nandamuri Taraka Rama Rao Death Anniversary: आज 18 जनवरी 2025 अपने दादा और तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज और महान राजनेता व एक्टर एनटी रामाराव की 29वीं पुण्य तिथि हैं. वहीं आज दादा एनटी रामाराव की 29वीं पुण्य तिथि पर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने उन्हें श्रद्धांजलि दीं हैं. 

जूनियर एनटीआर ने दादा को दी श्रद्धांजलि 

आपको बता दें शनिवार, 18 जनवरी 2025 की सुबह जूनियर एनटीआर और कल्याण राम भाई एनटीआर घाट गए. वे उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते और हाथ जोड़कर उन्हें श्रद्धांजलि देते देखे गए. दोनों ने काली टी-शर्ट पहनी हुई थी और गंभीर दिख रहे थे. वे अपने दिवंगत दादा की याद में दो मिनट का मौन रखने के लिए स्मारक के पास भी बैठे.

एनटी रामा राव का हार्ट अटैक से हुआ था निधन

N.T. Rama Rao - Biography - IMDb

एनटी रामा राव ने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एनटी रामा राव न केवल एक प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और संपादक थे, बल्कि सात साल तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे.फिल्मों के साथ-साथ उन्हें राजनीति में भी काफी दिलचस्पी थी. 80 के दशक में उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी का गठन किया और 1984 में भारी बहुमत से जीतकर वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. एनटी रामाराव की 18 जनवरी 1996 को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. वहीं एनटी रामा राव को भारत सरकार ने 1968 में पद्मश्री से सम्मानित किया था.

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर को आखिरी बार निर्देशक कोराताला शिवा की फिल्म देवरा: पार्ट 1 में देखा गया था. उम्मीद है कि अभिनेता जल्द ही अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म वॉर 2 की शूटिंग पूरी कर लेंगे. वॉर 2 के अलावा, उनके पास देवरा: पार्ट 2 और नील की आने वाली फिल्म भी है.

Read More

कंगना रनौत की फिल्म Emergency ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Aman Jaiswal की सड़क हादसे में मौत, ऑडिशन देने जा रहे थे एक्टर

CM देवेंद्र फडणवीस ने की कंगना रनौत की फिल्म Emergency की तारीफ

Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद स्टाफ एलीयामा का बयान आया सामने

Advertisment
Latest Stories